JT News Jharkhand

  • Home
  • JT News Jharkhand

JT News Jharkhand JtNewsJharkhand हर ख़बर का करे सीधा पर्दाफ़ाश

15/07/2025

मौलाना आजाद कॉलेज के क्लर्क को मा"र"पीट करना मामला सामने आया अंजुमन इस्लामिया की टीम कहा जो पी"ड़ित का मामला सुलझा नहीं सकते

15/07/2025

मौलाना आजाद कालेज के कर्मचारी परवेज आलम, ने लगाया मा`रपीट का आरोप, कॉलेज के ही कर्मचारी पर, सदर अंजुमन इस्लामिया ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित किया |

02/01/2025

मस्जिद ए जाफरिया में हजरत अली की याद में 05 जनवरी 2025 को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

रांची :हजरत अली की याद में अंजुमन ए जाफरिया 05 जनवरी 25 रविवार को मस्जिद ए जाफरिया रांची अंसार नगर चर्च रोड विक्रांत चौक रांची में सुबह 10:30 बजे से सेवा सदन और लहू बोलेगा के सहयोग और समन्वय से रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्जिद जाफरिया के इमाम सैयद तहज़ुबुल हसन रिजवी और सैयद फराज अब्बास ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने कहा कि अंजुमन ए जाफरिया हमेशा मानवता के लिए इस प्रकार की गतिविधि का आयोजन करती रहती है । खून जिसका कोई धर्म नहीं होता, उन्होंने सभी से सामूहिक अपील कृपया इस रक्तदान शिविर में भाग लें। उन्होंने कहा कि महिलाओं और पुरुषों के लिए रक्तदान की अलग-अलग व्यवस्था की गई है । इस मौके पर इकबाल हुसैन, नदीम रजा,अता इमाम और फराज अहमद भी मौजूद थे।

28/11/2024

रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Hemant Soren JT News Jharkhand

असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को जमशेदपुर न्यायालय में 22/11/24 को हाज़िर होने का आदेश,AIMIM प्रत्याशी बाबर खा...
22/11/2024

असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को जमशेदपुर न्यायालय में 22/11/24 को हाज़िर होने का आदेश,AIMIM प्रत्याशी बाबर खान ने असम के सीएम के खिलाफ उनके द्वारा विशेष समुदाय को लेकर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ किया था केस

जमशेदपुर न्यायालय ने बाबर खान द्वारा किए गए अपराधिक मुकदमा के अभियुक्त असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को नोटिस भेज कर जमशेदपुर न्यायालय में हाज़िर होने का दिया आदेश साथ ही साथ न्यायालय ने ये भी आदेश जारी किया कि हाज़िर नहीं होने पर आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी। माननीय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंड अधिकारी श्री आलोक कुमार ने नोटिस करते हुए मुकदमा के अभियुक्त असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा को दिनांक 22/11/24 को दिन शुक्रवार जमशेदपुर न्यायालय में हाज़िर होने का दिया आदेश।
इस मुकदमे के अधिवक्ता मोहम्मद जाहिद इकबाल मुकदमे की कर रहे हैं पैरवी।

याद रहे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जमशेदपुर साकची स्थित बोधि मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा शर्मा ने अपने भाषण में कहा था के बाबर के अवलादों को लात मार कर कोने कोने से खोज कर भगाया जायेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राजनीतिक दलों को कहा था के चुनाव में कोई भी हेट स्पीच नहीं करेगा। उस के बावजूद भी हिमंता बिस्वा शर्मा ने ऐसे शब्दों का उपयोग किया

01/11/2024

जुनैद अनवर के साथ सैकड़ों समर्थक और कई भाजपा के नेताओं ने झामुमो का दामन थामा |

सलमान खान ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर एक बड़ी घोषणा की है.उन्होंने बताया कि करण-अर्जुन मूवी एक बार फिर...
30/10/2024

सलमान खान ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर एक बड़ी घोषणा की है.उन्होंने बताया कि करण-अर्जुन मूवी एक बार फिर बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही. करण-अर्जुन फिल्म इसी साल 22 नवंबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी और एक बार फिर आप सलमान और शाहरुख खान दोनों को एक साथ देख पाएंगे.

शिव चर्चा के माध्यम से करोड़ों लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने वाले ब्रह्मलीन श्रद्धेय साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के रांची स्...
30/10/2024

शिव चर्चा के माध्यम से करोड़ों लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने वाले ब्रह्मलीन श्रद्धेय साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के रांची स्थित शक्ति पुंज में जाकर आशीर्वाद लिया। शिव की महिमा अपरंपार है।

भगवान शंकर सभी की मनोकामना पूर्ण करें, यही कामना करता हूँ। Hemant Soren

30/10/2024

गारे हीरा टूर एंड ट्रेवल्स,हज एंड उमराह सर्विस के माध्यम से 14 दिसंबर 2024 के दिन रांची एयरपोर्ट से सऊदी अरब 60,लोगों का जत्था होगा रवाना और इस जत्थे में आलिम ए दिन भी रहेंगे शामिल

===========================
Ghare Hera Tour&Travels
Hajj & Umrah Service

Address: Head Office
Maulana Jamil Akhtar (Rah) House L.F, Road Near :> Masjid E- Abubakar Hindpiri Ranchi Jharkhand 834001

Contact No 9525909169/9304780497

झारखंड चुनाव: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं निरंजन राय; संपत्ति 137 करोड़, BJP के बाबूलाल मरांडी के लिए बनेंगे चुनौतीझारखंड विध...
30/10/2024

झारखंड चुनाव: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं निरंजन राय; संपत्ति 137 करोड़, BJP के बाबूलाल मरांडी के लिए बनेंगे चुनौती

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में धनवार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय की संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का सामना करते हुए नामांकन भरा। उनकी सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये है। बीजेपी नेता रवींद्र कुमार राय उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा से बगावत कर बाबूलाल मरांडी के लिए बने चुनौती
रवींद्र कुमार राय को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई
निरंजन राय की संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये
सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है। वोटिंग को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चुनाव में राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी निरंजन राय हैं। निरंजन राय ने गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है। धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं।

निरंजन राय की संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये

धनवार विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले निरंजन राय की ओर से शपथ पत्र में चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार उनकी संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये हैं। 45 वर्षीय निरंजन राय के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये

निरंजन राय के शपथ पत्र के अनुसार उनकी सालाना आमदनी 13.05 करोड़ रुपये हैं। उनकी पत्नी की आय 38.29 लाख और बच्चों की आमदनगी 3.16 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023724 में दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख किया है। उनके नाम पर कुल 130.80 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैं। वहीं पत्नी के नाम पर 6.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

भाजपा से बगावत कर बाबूलाल के लिए बने चुनौती

निरंजन राय भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है। एक समय में निरंजन राय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी थे। इस बार वो धनवार सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को ही उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया। इससे नाराज निरंजन राय ने धनवार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

झारखंड चुनाव: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं निरंजन राय; संपत्ति 137 करोड़, BJP के बाबूलाल मरांडी के लिए बनेंगे चुनौती
Jharkhand Assembly Elections 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में धनवार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय की संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का सामना करते हुए नामांकन भरा। उनकी सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये है। बीजेपी नेता रवींद्र कुमार राय उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

भाजपा से बगावत कर बाबूलाल मरांडी के लिए बने चुनौती
रवींद्र कुमार राय को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई
निरंजन राय की संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये
सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये

niranjan rai

रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान है। वोटिंग को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस चुनाव में राज्य के सबसे अमीर प्रत्याशी निरंजन राय हैं। निरंजन राय ने गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है। धनवार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव मैदान में हैं।

निरंजन राय की संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये

धनवार विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले निरंजन राय की ओर से शपथ पत्र में चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार उनकी संपत्ति 137.36 करोड़ रुपये हैं। 45 वर्षीय निरंजन राय के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

सालाना आमदनी 15.05 करोड़ रुपये

निरंजन राय के शपथ पत्र के अनुसार उनकी सालाना आमदनी 13.05 करोड़ रुपये हैं। उनकी पत्नी की आय 38.29 लाख और बच्चों की आमदनगी 3.16 करोड़ रुपये हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023724 में दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख किया है। उनके नाम पर कुल 130.80 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति हैं। वहीं पत्नी के नाम पर 6.11 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

भाजपा से बगावत कर बाबूलाल के लिए बने चुनौती

निरंजन राय भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है। एक समय में निरंजन राय बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के करीबी थे। इस बार वो धनवार सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी की ओर से बाबूलाल मरांडी को ही उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया। इससे नाराज निरंजन राय ने धनवार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

झारखंड चुनावः बाबूलाल, सीता सोरेन और सुनीता चौधरी समेत कई दिग्गजों ने पर्चा भरा, दूसरे चरण के लिए 29 तक नामांकन
timesxp

रवींद्र कुमार राय को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई

निरंजन राय को मनाने की जिम्मेदारी बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय को सौंपी गई है। रवींद्र राय और निरंजन राय के बीच नजदीकी संबंध रहा है। दोनों भूमिहार जाति से आते हैं और रवींद्र राय की ओर से उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि निरंजन राय अपना नामांकन वापस ले लेंगे।

10/07/2024

द रांची प्रेस क्लब रांची में आज राष्ट्रीय जन क्रांति मोर्चा राजनीतिक दल का हुआ गठन
Rashtriya Jankranti Morcha JT News Jharkhand

23/06/2024

आगामी झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव में निभा सकती है किंग मेकर की भूमिका आजाद समाज पार्टी

दिन पर दिन आजाद समाज पार्टी का दामन थाम रहे हैं झारखंड के लोग

गढ़वा जिला के प्रसिद्ध समाजसेवी लव कुमार सिंह खरवार ने आजाद समाज पार्टी के विचारों को देखते हुए और चंद्रशेखर जी की अच्छी सोच को देखते हुए आजाद समाज पार्टी का दामन अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा
Azad Samaj Party Chandra Shekhar Aazad Mithilesh Kumar Thakur
Bhim Army Chieft Bhim Army VS Azad Samaj Party Haryana JT News Jharkhand

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JT News Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JT News Jharkhand:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share