News Pratyaksh Jharkhand BIHAR

  • Home
  • News Pratyaksh Jharkhand BIHAR

News Pratyaksh Jharkhand BIHAR आपके बीच की खबर, आपके हित की खबर।
खबर जो आपको जानना है ज़रूरी,
सिर्फ़ हमारे पेज पर.. Stay tuned!

   रांची के स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे सिटी एसपी अजित कुमार बच्चों के बीच नशा सहित साइबर से जुटे मामले को लेकर किया जाग...
17/07/2025


रांची के स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे सिटी एसपी अजित कुमार बच्चों के बीच नशा सहित साइबर से जुटे मामले को लेकर किया जागरूक,बच्चों ने भी सिटी एसपी का किया जोरदार स्वागत...

     एयर इंडिया की जांच में बोइंग 787 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र का निरीक्षण पूरा हो गया है. इसमें ...
17/07/2025


एयर इंडिया की जांच में बोइंग 787 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र का निरीक्षण पूरा हो गया है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं मिली है.एयर इंडिया के एक अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया ने बुधवार को अपने बोइंग 787 विमानों में ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र की जांच पूरी कर ली है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है.एयर इंडिया के AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में ये कहा गया है कि बीते माह अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे में 260 लोगों की जान इसलिए चली गई थी, क्योंकि इसमें एयर इंडिया विमान दुर्घटना से पहले ईंधन स्विच बंद कर दिए गए थे.इसके बाद सोमवार को विमानन नियामक DGCA ने एयरलाइनों को अपने बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच लॉकिंग प्रणाली का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था.एयर इंडिया के पायलटों को भेजे गए एक आंतरिक संदेश का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा, "सप्ताहांत में, हमारी इंजीनियरिंग टीम ने हमारे सभी बोइंग 787 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच (FCS) के लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण शुरू किया. निरीक्षण पूरा हो गया है और कोई समस्या नहीं पाई गई."

अधिकारी ने यह भी बताया कि बोइंग क रखरखाव कार्यक्रम के मुताबिक सभी बोइंग 787-8 विमानों में थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल (TCM) बदला गया है. FCS इसी मॉड्यूल का हिस्सा है.FCS विमान के इंजनों में ईंधन के प्रवाह को नियंत्रित करता है. शनिवार को जारी बोइंग 787-8 दुर्घटना पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने कहा कि विमान के दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति एक सेकंड के अंतराल में बंद कर दी गई, जिससे उड़ान भरने के तुरंत बाद कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई.एयर इंडिया विमान दुर्घटना की 15 पृष्ठों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दोनों इंजनों के ईंधन नियंत्रण स्विच एक सेकंड के अंतराल में "रन" से "कटऑफ" स्थिति में चले गए, जिससे विमान की ऊंचाई तुरंत कम हो गई.रिपोर्ट में कहा गया है, "कॉकपिट की वॉयस रिकॉर्डिंग में, एक पायलट दूसरे से पूछता सुनाई देता है कि उसने ट्रेन क्यों बंद कर दी? दूसरे पायलट ने जवाब दिया कि उसने ऐसा नहीं किया." एएआईबी, जिसने रिपोर्ट में एफएए के एसएआईबी का ज़िक्र किया था, ने कोई अनुशंसित कार्रवाई का सुझाव नहीं दिया.
अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन ने पायलटों से सतर्क रहने और मौजूदा रिपोर्टिंग प्रक्रिया के मुताबिक तकनीकी लॉग में किसी भी खराबी की सूचना देने को भी कहा है.

    केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से ली जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। 19 हजार 838 पदों के लिए हो रही ...
17/07/2025


केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से ली जाने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। 19 हजार 838 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 16 लाख 73586 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। परीक्षा के लिए 38 जिलों 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा आज के बाद 20, 23, 27, 30 जुलाई और तीन अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक लेने का निर्देश जारी किया है। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। यह घटना एक बार फिर सर्पदंश की गंभीरता को उजागर करती है. ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर लोग घरेलू सामानों को छप्पर या ऊंचे स्थानों पर रखते हैं, जहां सांपों के छिपने का खतरा रहता है. ऐसे स्थानों की नियमित जांच और सावधानी बरतने से इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. किसी भी जहरीले सांप के काटने के बाद अपने नजदीकी अस्पताल जाएं.

     बिहार के औरंगाबाद में एक दुखद घटना हुई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की...
17/07/2025


बिहार के औरंगाबाद में एक दुखद घटना हुई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खान कपसिया गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान की वज्रपात से मौत हो गई। मृतक सुभाष कुमार महतो 36 वर्ष के थे। वह खेत में धान की रोपनी के लिए बिचड़ा उखाड़ रहे थे, तभी तेज बारिश के दौरान यह हादसा हुआ। सुभाष घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर खेत में काम कर रहे थे। बारिश शुरू होने पर अचानक वज्रपात हुआ। आसपास के लोगों ने उन्हें देखा और शोर मचाया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सुभाष के 5 बेटियां और एक बेटा है। उनकी मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार में शोक का माहौल है।

   बिहार के गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के चंदाचक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 32 वर्ष...
17/07/2025


बिहार के गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के चंदाचक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 32 वर्षीय मिंता कुमारी, जो अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार कर रही थी, तभी छप्पर में रखी कंघी निकालते समय उसे विषधर सांप ने डस लिया. कंघी में पहले से लिपटकर बैठे सांप ने जैसे ही मिंता का हाथ देखा, उसने तुरंत हमला कर दिया.मिंता रोज की तरह अपने बच्चों को स्कूल के लिए तैयार कर रही थी. इसी दौरान उसने छप्पर में रखी कंघी निकालने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि कंघी में एक विषधर सांप छिपा बैठा है. वहीं सांप के डंसते ही मिंता की हालत बिगड़ने लगी.मिंता की मौत की खबर मिलते ही उसके पति मुकेश कुमार और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मिंता तैयार कर रही थी, वे अब अपनी मां को खोने के सदमे में हैं. मिंता की मौत की खबर मिलते ही उसके पति मुकेश कुमार और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मिंता तैयार कर रही थी, वे अब अपनी मां को खोने के सदमे में हैं.

   बिहार में 'सुपारी किलर' का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसके लिए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के अंतर्गत खासतौर से 'सुपार...
17/07/2025


बिहार में 'सुपारी किलर' का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। इसके लिए एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के अंतर्गत खासतौर से 'सुपारी किलर निगरानी सेल' का गठन किया गया है। यह सेल तमाम सुपारी किलर का पूरा ब्योरा जुटाकर डोजियर बनाएगा। इससे किसी वारदात में ऐसे हत्यारों की पहचान करने में आसानी होगी।बिहार एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि सुपारी किलर के फोटो, नाम, पता समेत तमाम जानकारियां एकत्रित करके रखी जाएगी। राज्य में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एटीएफ में एक नॉरकोटिक्स सेल का भी गठन किया गया है। इसे थानों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लायक बनाया जा रहा है। इसमें अधिकारियों और कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

     बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि बिहार म...
17/07/2025


बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। अब तो पुलिस भी खुद मान रही है।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार पुलिस के मानसून से पहले क्राइम बढ़ने के बयान पर कहा कि यानी हमलोग जो बोल रहे हैं, वह सही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये तो हमने पहली बार सुना है कि मौसम देखकर क्राइम बढ़ता है।उन्होंने कहा कि तब तो ठंड आएगी तो कहा जाएगा कि ठंड है इसलिए क्राइम बढ़ गया है यानी पुलिस नाकाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया। दोनों उप मुख्यमंत्री बेकार हैं।

   बिहार में फल्गु नदी का पानी धुरीबिगाहा बैराज से ऊपर तक आ जाने के कारण नालंदा जिले के कई निचले इलाकों में बुधवार को बा...
17/07/2025


बिहार में फल्गु नदी का पानी धुरीबिगाहा बैराज से ऊपर तक आ जाने के कारण नालंदा जिले के कई निचले इलाकों में बुधवार को बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।पड़ोसी राज्य झारखंड में हुई भारी बारिश के बाद तटबंध टूट जाने के कारण ये स्थिति बन गई है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘झारखंड के विभिन्न जिलों में लगातार भारी बारिश होने के कारण फल्गु नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उदेरास्थान बैराज से बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे 1,15,308 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह भी बताया गया है कि नालंदा जिले के धुरीबिगाहा के पास एक दरार आ गई है।’ फल्गु नदी पर मानपुर ब्रिज गेज स्टेशन पर जल स्तर 112.86 मीटर दर्ज किया गया, जो पिछले उच्चतम स्तर से 0.5 मीटर अधिक है।

     बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। राज्य में अब तक 88.6...
17/07/2025


बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। राज्य में अब तक 88.65 प्रतिशत गणना प्रपत्र एकत्र किए गए हैं। 9 दिन और शेष हैं। अब सिर्फ 6.85 प्रतिशत मतदाता ही फॉर्म भरने के लिए बचे हैं। बिहार के 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,99,92,926 या 88.65 प्रतिशत ईएफ एकत्र किए जा चुके हैं। अपलोड किए गए गणना प्रपत्र 6,47,24,300 या 81.96 प्रतिशत हैं। जहां 35,69,435 या 4.5 प्रतिशत मतदाता अपने पते पर नहीं मिले तो वहीं 12,55,620 या 1.59 प्रतिशत मृत वोटर हैं। स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की संख्या 17,37,336 या 2.2 प्रतिशत है। अब तक पहचाने गए एक से अधिक स्थानों पर नामांकित मतदाता 5,76,479 या 0.73 प्रतिशत हैं। अब सिर्फ 54,07,483 या 6.85 प्रतिशत मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त होने हैं।

   योग शिक्षिका राफिया नाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफा...
17/07/2025


योग शिक्षिका राफिया नाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को रांची सिविल कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।कोर्ट ने उनकी सशरीर उपस्थिति से छूट की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। अब उन्हें अदालत में सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा। यह आदेश बुधवार को एमपी/एमएलए मामलों के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी सार्थक शर्मा की अदालत ने सुनाया। मंत्री अंसारी की ओर से अदालत में उपस्थिति से छूट के लिए याचिका 23 मई को दायर की गई थी, जिस पर 5 जुलाई को दोनों पक्षों की अंतिम बहस के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।

   भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन के प्रवास के बाद मंगलवार को खुशी और मुस्कुराहट क...
16/07/2025


भारत के शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिन के प्रवास के बाद मंगलवार को खुशी और मुस्कुराहट के साथ पृथ्वी पर लौट आए। यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान की महत्वाकांक्षाओं को साकार करने का वादा करती है। इसके साथ ही यह भारतीय स्पेस के इतिहास में मील का पत्थर भी है। गगनयान अंतरिक्ष यात्रियों का सेलेक्शन और तैयारी करा रहे इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के पूर्व कमांडेंट, एयर वाइस मार्शल अनुपम अग्रवाल ने कहा कि एक्सिओम-4 मिशन ने वास्तविक अंतरिक्ष परिस्थितियों में भारत के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण प्रोटोकॉल का परीक्षण और वेरिफाई किया है।अग्रवाल ने बताया कि न केवल शुभांशु शुक्ला का सेलेक्शन सही था, बल्कि हमने जो टेस्ट स्टैंडर्ड विकसित किए, जो प्रक्रियाएं अपनाईं और साइक्लोजिकल सेलेक्शन में पद्धतियां अपनाईं, उन सबका अब वास्तविक माइक्रो ग्रेविटी परीक्षण किया जा रहा है।इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएएम) के पूर्व कमांडेंट एयर वाइस मार्शल अनुपम अग्रवाल ने कहा कि पहली बार भारत के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण प्रोटोकॉल को वास्तविक अंतरिक्ष स्थितियों में मान्य किया जा रहा है। आईएएम के पास गगनयान अंतरिक्ष यात्री-पदनामों के सेलेक्शन और तैयारी के लिए जिम्मेदारी है।अग्रवाल ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (शक्स) के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) मिशन को भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि पूरी एयरोस्पेस मेडिसिन प्रक्रिया का सत्यापन किया जा रहा है। हमने जो टेस्ट स्टैंडर्ड डेवलप किए हैं, जिन प्रक्रियाओं का पालन किया है, उन सभी का टेस्ट किया जा रहा है।अंतरिक्ष यात्रियों की स्क्रीनिंग में आईएएम की भागीदारी चयन से कहीं आगे जाती है। अग्रवाल ने बताया कि यह किसी भी मिशन से पहले व्यापक बेसलाइन मेडिकल और साइक्लोजिकल डेटा एकत्र करता है, जो माइक्रोग्रेविटी का अंतरिक्ष यात्रियों पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि कोई परिवर्तन होता है, तो उसकी तुलना सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में अपेक्षित परिवर्तनों से की जाएगी। हम उनका गहन अध्ययन करेंगे ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि बेसलाइन डेटा एकत्र करने और उसकी व्याख्या करने के हमारे तरीके सही थे या नहीं।अग्रवाल ने कहा कि मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में भारत का सीमित अनुभव शुक्ला जैसे मिशनों को विशेष रूप से महत्वपूर्ण बनाता है। मानव अंतरिक्ष उड़ान बेहद जटिल है। कई विकसित देशों ने इसका प्रयास किया है और असफल रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय अनुभव इस कार्यक्रम के लिए सबसे अच्छी बात हो सकती है।
गगनयान को आगे बढ़ाते हुए, अग्रवाल ने कहा कि आईएएम की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अगर हमें सफलता चाहिए, तो हमें तेजी से सीखना होगा, सटीक रूप से सीखना होगा और प्रासंगिक चीजों को सीखना होगा।"

     झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 8000 से ज्यादा स्कूलों में केवल एक शिक्षक ह...
16/07/2025


झारखंड के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 8000 से ज्यादा स्कूलों में केवल एक शिक्षक है। मनरेगा सहायता केंद्र के सर्वे में यह बात सामने आई। शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद भी स्थिति खराब है।लातेहार जिले के परसाही गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक के कुल 93 छात्र नामांकित हैं। लेकिन सीताराम यादव यहां एकमात्र शिक्षक हैं। पहले वो पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। अब वो शिक्षण के अलावा, वे कई गैर-शिक्षण कार्य भी संभालते हैं। मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी भी उन पर ही हैं। मध्याह्न भोजन के लिए पैसे की कमी के कारण बच्चों को ठीक से भोजन भी नहीं मिल पाता।प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून को लागू हुए 16 साल से ज्यादा हो गए हैं। फिर भी स्कूलों में इसे लागू नहीं किया जा सका है। शिक्षकों की कमी से बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती। वे अकुशल मजदूर बन जाते हैं। इससे अभिभावक भी परेशान हैं।प्रोफेसर द्रेज ने कहा कि झारखंड की स्कूली शिक्षा व्यवस्था पूरे भारत में सबसे खराब है। राज्य में शायद ही कोई स्कूल ऐसा हो जहां 'शिक्षा का अधिकार' कानून के हिसाब से व्यवस्था हो। शिक्षा का अधिकार कानून के अनुसार हर 30 बच्चों पर एक शिक्षक होना जरूरी है।मनरेगा निगरानी सदस्य जेम्स हेरेंज ने कहा कि एसी और एससी बहुल इलाकों में शिक्षकों की कमी सबसे ज्यादा है। सिंगल टीचर वाले 82 प्रतिशत से ज्यादा स्कूल इन्हीं इलाकों में हैं। शिक्षा के अभाव में जरूरी मानव संसाधन तैयार नहीं हो पा रहा है।लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में सर्वे करने वाले सारंग और पल्लवी कुमारी ने बताया कि स्कूलों में राइट टू एजुकेशन का पालन ठीक से नहीं हो रहा है। कई स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा और भोजन भी नहीं मिल रहा है। स्कूलों में शौचालय और भवन की हालत खराब है। मनिका प्रखंड के 57 स्कूलों में केवल एक शिक्षक है, वहां स्थिति बहुत खराब है, प्रखंड में जितने भी शिक्षक हैं। उनमें से केवल 15 प्रतिशत महिलाएं हैं और 85 प्रतिशत पुरुष हैं।

Address


Telephone

+917209365365

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Pratyaksh Jharkhand BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share