Chotia Shipu Reporter

  • Home
  • Chotia Shipu Reporter

Chotia Shipu Reporter Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chotia Shipu Reporter, News & Media Website, .
(2)

रिपोर्टर शिपु चोटिया +916352618726
youtube ~: shipu chotia reporter search and subscribe first
इस पेज पर लाइव में जो व्यक्ति जो शब्द बोलेगा वो खुद जबाबदार होगा अपने शब्दों का

24/07/2025

रामगढ़ बाईपास पर हुई जनता की सुनवाई.

जिंदगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए. जय श्री बालाजी की 🙏
24/07/2025

जिंदगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए. जय श्री बालाजी की 🙏

रामगढ़ सेठान की रिषिता ढण्ड का भारतीय स्टेट बैंक मे जुनियर एसोसिएट पद पर नियुक्ति रामगढ़ शेखावाटी के शिव प्रकाश ढण्ड की पु...
23/07/2025

रामगढ़ सेठान की रिषिता ढण्ड का भारतीय स्टेट बैंक मे जुनियर एसोसिएट पद पर नियुक्ति
रामगढ़ शेखावाटी के शिव प्रकाश ढण्ड की पुत्री रिषिता ढण्ड को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जुनियर एसोसिएट्स पद पर नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई, शुभकामना.

रामगढ़ पीएम श्री एच.आर.रुईया स्कूल में आज वाटर कूलर का उद्घाटन फतेहपुर CBEO नरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया व साथ ही ...
23/07/2025

रामगढ़ पीएम श्री एच.आर.रुईया स्कूल में आज वाटर कूलर का उद्घाटन फतेहपुर CBEO नरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा किया गया व साथ ही बच्चों के लिए बेग, पेन और कॉपी भेंट की गई, इस विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे सुभाष बजाज प्रवासी मुंबई द्वारा इसी स्कूल में वाटर कूलर बच्चों के लिए यह शानदार सुविधा दी है, इसी के साथ बच्चों के लिए बैग, पेन और कॉपी विद्यालय के बच्चों को इसी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी रहे सुरेश कुमार मोर, मनोज कुमार मोर मुंबई प्रवासी अपने छोटे भाई अशोक कुमार मोर के हाथों भेंट दी गई. विद्यालय में इन सुविधाओं व भेट बच्चों को देने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मातुराम चौहला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया.

शेखावाटी में अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था.सीकर पुलिस ने करीब 40 लाख ₹ की अफीम जप्त कीसीकर एसपी प्रवीण नायक के नेतृत्...
23/07/2025

शेखावाटी में अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था.
सीकर पुलिस ने करीब 40 लाख ₹ की अफीम जप्त की
सीकर एसपी प्रवीण नायक के नेतृत्व में सदर थाना अधिकारी इंद्राज मैरोडिया व सीकर डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई
इस कार्रवाई में 3.770 किलो अफीम व डेढ़ लाख रुपए नगद और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी जप्त की
अफीम की कीमत लगभग 40 लाख रुपए आकी गई
ड्राइवर मनोज कुमार उम्र 33 वर्ष पुत्र चिन्ना राम जाट निवासी गोड़िया बड़ा को गिरफ्तार कर लिया
मुख्य आरोपी हरि बाठोत मौके सेफरार हो गया
पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले भी एनडीपीएसएक्ट के मुकदमे दर्ज है

इंद्राज मैरोडिया ने बताया की आरोपी भीलवाड़ा से अफीम लेकर आता था और शेखावाटी में अलग-अलग जिलों में सप्लाई करता था.

रामगढ़ गोपालना जोहड़ा में ट्रांसमीटर में लगी अचानक आग, फाल्ट ठीक किया जा रहा है. करीब 10 बजे तक लाइट आ जाएगी.
23/07/2025

रामगढ़ गोपालना जोहड़ा में ट्रांसमीटर में लगी अचानक आग, फाल्ट ठीक किया जा रहा है. करीब 10 बजे तक लाइट आ जाएगी.

गुमशुदा है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जानकारी हो तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें.रोहित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह,फतेहपुर क...
23/07/2025

गुमशुदा है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जानकारी हो तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें.
रोहित सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह,फतेहपुर कल दिनांक 22 जुलाई 2025 सुबह 10.00 am पर सीकर से लापता है जिसने टी शर्ट, पजामा और पैरों सैंडल पहन रखी है साथ में लाल रंग का बैग है किसी सज्जन को दिखाई दे तो इन मोबाइल न. पर बताये 9588831058, 8290499739

23/07/2025

फतेहपुर लक्ष्मणगढ़ के पत्रकार बंधुओ का साथ

23/07/2025

टाबरा की साइंस म कलाकारी
रामगढ़ शेखावाटी की Ramgarh Academy English Medium school ,में Science teacher मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा science fair का आयोजन किया गया । जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि सुमेरसिंह CBEO, Pipad Block ,Jodhpur और रेशमलाल अरोड़ा ( सेवानिवृत प्रधानाचार्य, जालुपुरा - सिंधीपुरा पिपाड़ सिटी , (जोधपुर ) के द्वारा किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या शारदा भामू ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और अतिथियों के विद्यालय में पधारने और बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

फतेहपुर 38 जुआरी और 14 लाख 50 हजार रुपए जब्त.
22/07/2025

फतेहपुर 38 जुआरी और 14 लाख 50 हजार रुपए जब्त.

22/07/2025

चैनल हैक की कोशिश की जा रही है.

SFI, DYFI और शिक्षक संघ शेखावत की संयुक्त मीटिंग सम्पन्न24 जुलाई को आयोजित होने वाले विरोध कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीतिग...
22/07/2025

SFI, DYFI और शिक्षक संघ शेखावत की संयुक्त मीटिंग सम्पन्न

24 जुलाई को आयोजित होने वाले विरोध कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति

गांव बचाओ, शिक्षा बचाओ — स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ अभियान के तहत SFI, DYFI और शिक्षक संघ शेखावत की संयुक्त बैठक माकपा पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में 24 जुलाई को होने वाले विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय की गई।

निर्णय लिया गया कि 24 जुलाई को चमड़िया कॉलेज से विरोध रैली निकाली जाएगी, जो नगर में मार्च करते हुए SDM कार्यालय पहुंचेगी, जहां नई शिक्षा नीति के खिलाफ और स्मार्ट मीटरों की समस्याओं को लेकर जोरदार सभा और प्रदर्शन किया जाएगा।

यह जनजागरण अभियान 10 जुलाई से SFI प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कपिल राव के नेतृत्व में गांव-गांव चल रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है।

बैठक में DYFI अध्यक्ष रामप्रताप पूनिया, सचिव इरफान, कैलाश बलारा, sfi तहसील अध्यक्ष आदिल, कॉलेज इकाई अध्यक्ष अफराज़ खान, जिला उपाध्यक्ष सुमेर बुडानिया, दिलशेर खान ,जयपाल राव अशोक सुंडा सतपाल सुभाष ,शिक्षक संघ नेता धर्मपाल , फारुख़ खान, प्यारेलाल राव और माकपा तहसील सचिव हेमेंद्र महला सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सभी संगठनों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि जब तक जनविरोधी नीतियों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा और 24 जुलाई का प्रदर्शन निर्णायक होगा

Address


Telephone

+916352618726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chotia Shipu Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chotia Shipu Reporter:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share