Chotia Shipu Reporter

Chotia Shipu Reporter Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chotia Shipu Reporter, News & Media Website, Ramgarh.
(1)

रिपोर्टर शिपु चोटिया +916352618726
youtube ~: shipu chotia reporter search and subscribe first
इस पेज पर लाइव में जो व्यक्ति जो शब्द बोलेगा वो खुद जबाबदार होगा अपने शब्दों का

07/11/2025

रामगढ़ श्री कृष्ण गौशाला 2025 के चुनाव में 13 नामांकन भरे गए

07/11/2025

रतनगढ़ की रत्नधारा पर श्री राम नाम की गूंज के साथ बाइक रैली

दुखद समाचार श्री विनोद जी , रामगढ़ शेखावटी   पूर्व  में लक्ष्मणगढ़,श्री माधोपुर तथा बस्सी जिला प्रचारक रहे थे वर्तमान मे...
07/11/2025

दुखद समाचार श्री विनोद जी , रामगढ़ शेखावटी पूर्व में लक्ष्मणगढ़,श्री माधोपुर तथा बस्सी जिला प्रचारक रहे थे
वर्तमान में अंबेडकर मिशन के राजस्थान के संयोजक थे l
उनका आज निधन हो गया है।जिनका दाह संस्कार आज दिनांक 07 नम्बर 2025 को उनके पैतृक गाँव रामगढ़ शेखावाटी ( सीकर ) में अपराह्न 3 बजे होगा।
विनोद जी का पुरा जीवन ही समाज को समर्पित था
_ॐ

*शोकाकुल परिवार*
विनोद जी के बड़े भाई साहब
रिद्धकरण पंवार
राधेश्याम पंवार
8955406987

07/11/2025

रतनगढ़ में भव्य कार्यक्रम, रामगढ़ के आनंदगिरीजी महाराज द्वारा शाकंभरी माता मंदिर का शिलान्यास

07/11/2025

रामगढ़ में ठण्ड शुरू, थे काड लिया के सूटर गुलबंदा.5.6° आज को तापमान, पिछले दो दिन से बढ़ी ठण्ड

किन्नर समाज ने धर्म बहन के भरा मायरा:हजारों रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े देकर निभाया फर्जफतेहपुर में गुरुव...
06/11/2025

किन्नर समाज ने धर्म बहन के भरा मायरा:हजारों रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े देकर निभाया फर्ज

फतेहपुर में गुरुवार को एक शादी समारोह में किन्नर समाज ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए मायरा भरा। भात भरने के दौरान हजारों रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े देकर मायरा भरा।

आमतौर पर मांगलिक और शुभ कार्यों में किन्नरों को खुशी के माहौल में नाचते गाते और बधाई मांगते हुए देखा गया है, लेकिन किन्नर समाज ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए एक शादी समारोह में किन्नर पुनम उर्फ रेशमा भुआजी खण्डेलवाल के नेतृत्व में भात भरा। जहां पर शादी समारोह में रीति रिवाज के अनुसार किन्नर समाज की ओर से भात भरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। किन्नर पुनम उर्फ रेशमा भुआजी खण्डेलवाल के नेतृत्व में धर्म तारामणी प्रजापत बहन की पुत्री की शादी में किन्नर समाज के लोग भात लेकर डीजे व थार पर सवार होकर नाचतें गाते लोग पहुंचे और रीति रिवाज के अनुसार भात भरने का कार्यक्रम हुआ।

इस दौरान शादी समारोह में मौजूद लोगों ने किन्नर समाज के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की। वहीं, इस दौरान किन्नर समाज की ओर से भात भरने के दौरान हजारों रुपए नकद सहित सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े देकर मायरा भरा। इससे पहले भी एक शादी समारोह में भी किन्नर समाज के द्वारा भात भरने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। किन्नर लक्ष्मीबाई सहित अनेक लक्ष्मगणगढ़,सीकर,नवलगढ़, रामगढ़ के किन्नर समाज के लोग मौजूद रहे।

06/11/2025

रामगढ़ पुराने बस स्टैंड पर 25वर्षो बाद पवन सैनी को कोर्ट से मिला न्याय पुलिस की मौजूदगी में पवन सैनी को मालिकाना हक़ सुपुर्द करवाया.

06/11/2025

अब नहीं जाना है सीकर जयपुर क्युकी फतेहपुर के CKS हॉस्पिटल में डॉ.रिमशा महिला रोग विशेषज्ञ है जिनको बता सकते हैं आप अपनी समस्या इलाज होगा यही ऐसे कोई समस्या तो आप संपर्क कर सकते हैं.

05/11/2025

उडीकता रहगा मंत्रीजी लाइ,कोई भाजपा को प्रत्याशी कोनी आयो, अध्यक्ष कोनी आयो, ना कोई कार्यकर्त्ता और ना कोई पार्षद आखिर कट्ठ गयडा हा सब भाजपा हारा आज कारण के होयो कोनी बेरो 🤔
फेर थे सोचो हो की थाने सौगात देकर जावे 😏
और राजनीतिक प्रोग्राम कोनी हो तो थे भी तो नेता ही हां झाबरजी.और प्रोग्राम पर्सनल हो तो फेर थे किन उडीका हा 🤔
बुरो मत मानियो कोई.

05/11/2025

37साल से CRPF के हाकम अली रिटायर हो पहुंचे रामगढ़, रिश्तेदारो और दोस्तों ने किया स्वागत.

05/11/2025

तीखे सवाल झाबर सिंह खर्रा के साथ, पण उत्तर कोनी बस
singh kharra

05/11/2025

Address

Ramgarh
331024

Telephone

+916352618726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chotia Shipu Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chotia Shipu Reporter:

Share