SAFAR SACH

SAFAR SACH सफर सच न्यूज के फेसबुक पेज में आप सभी दर्शकों का स्वागत है 🙏
किसी भी तरह का न्यूज़ दे सकते हैं! WhatsApp or call no. 8102363247
(2)

24/07/2025
24/07/2025

ओरमांझी, रांची में चोरों ने मचाया हड़कंप JLKM ने पूछा सवाल सिस्टम से...

23/07/2025

JLKM किया पर्दाफाश फार्मेसी के घोटाले को.....!
#फार्मेसी Tiger Jairam Mahato - Krantikari SAFAR SACH

जेसीएम दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री से मिला, दिशोम गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।झारखंड छात्र मोर्चा रांची क...
19/07/2025

जेसीएम दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री से मिला, दिशोम गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया।

झारखंड छात्र मोर्चा रांची के प्रतिनिधि मंडल ने अमन तिवारी एवं असद फेराज़ के नेतृत्व में सर गंगाराम अस्पताल में इलाजरत दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के हाल-चाल हेतु दिल्ली गए। दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर गुरु जी का हाल-चाल जाना एवं समस्त छात्र मोर्चा ने गुरु जी के जल स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना किया। छात्र मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी ने कहा दिशोम गुरुजी ने झारखंड राज्य को अलग करने हेतु कड़ा संघर्ष किया, साथ ही इस देश के सबसे आदिवासी नेता हैं जिन्होंने आदिवासी के साथ साथ अन्य वंचित एवम् शोषित वर्गों के लिए पुरा जीवन लगा दिया ऐसे में सर्व समाज उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते। गुरुजी ने कहा था कि झारखंड अलग राज्य बनाए बगैर इस क्षेत्र के लोगो का सही सही हक अधिकार नहीं मिल पाएगा, इसी सोच के साथ उन्होंने राज्य अलग कराया था, ऐसे व्यक्तित्व के लिए पुरा झारखंड दुआएं कर रहा है। वही असद फेराज ने कहा जिस तरह पूरे देश एवम झारखंड में गुरुजी के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना कर रहे हैं उनसे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है एवम् जल्द ही झारखंड लौटकर हमलोग को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मौके पर जेसीएम के निवर्तमान अध्यक्ष अमन तिवारी, नि. सचिव असद फेराज, डीएसपीएमयू नि. अध्यक्ष मनीष राणा, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र सूफियान हुसैन उपस्थित थे।

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से बनी थाना प्रभारी,  जांच में खुला राज, प्रमाणपत्र रद्द    #धनबाद : झारखंड पुलिस विभाग में एक बड़...
17/07/2025

फर्जी जाति प्रमाणपत्र से बनी थाना प्रभारी, जांच में खुला राज, प्रमाणपत्र रद्द

#धनबाद : झारखंड पुलिस विभाग में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र अब अवैध घोषित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि अलीशा कुमारी मूल रूप से नवादा, बिहार की निवासी हैं, लेकिन उन्होंने खुद को झारखंड का स्थायी निवासी और पिछड़ी जाति का सदस्य दर्शाकर सरकारी नौकरी हासिल की।

यह मामला बोकारो निवासी प्रदीप कुमार रे की शिकायत के बाद सामने आया, जिन्होंने 2023 में जाति छानबीन समिति से जांच की मांग की थी। जांच के दौरान पाया गया कि अलीशा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद अग्रवाल करीब 30 साल पहले रोजगार की तलाश में गिरिडीह के डुमरी इलाके में आए थे, लेकिन वहां स्थायी रूप से नहीं बसे। उन्होंने एक मकान बनाकर किराए पर चढ़ा दिया और खुद नवादा में ही रहते हैं।

अलीशा कुमारी ने झारसेवा पोर्टल पर जमीन की रजिस्ट्री, लगान रसीद और स्वघोषित शपथ पत्र जैसे दस्तावेज़ अपलोड कर जाति प्रमाण पत्र बनवाया। साथ ही पंचायत की सिफारिश और ग्रामसभा के माध्यम से स्थानीयता का दावा भी किया गया। हालांकि, समिति के समक्ष हुई सुनवाई में वह झारखंड के पिछड़ा वर्ग संघ की सदस्यता का पुख्ता प्रमाण देने में विफल रहीं।

समिति ने सभी तथ्यों और साक्ष्यों का मूल्यांकन करते हुए अलीशा कुमारी का जाति प्रमाण पत्र संख्या JHCC/2017/229784 दिनांक 16-03-2017 को रद्द कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासनिक महकमे में हलचल मचा दी है और सरकारी तंत्र की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जब मीडिया ने अलीशा से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है, अगर आपके पास कुछ सबूत है तो दिखाइए।” इस प्रतिक्रिया ने मामला और भी पेचीदा बना दिया है। अब देखना यह है कि सरकार और पुलिस विभाग इस मामले में क्या अगला कदम उठाते हैं।

Rajganj police station in-charge Alisha Kumari has come under scrutiny after the Caste Verification Committee cancelled her caste certificate. Investigations revealed that she falsely claimed to be a permanent resident of Jharkhand, while originally being from Nawada, Bihar. This case has sparked serious questions about transparency in government recruitment.

इस घर को क्या कहेंगे आप ?
16/07/2025

इस घर को क्या कहेंगे आप ?

15/07/2025

JLKM नेता मनोज यादव ने पूछा 20 साल से क्या किया डुमरी में राजू जी ? ‎⁨
JBKSS Tiger Jairam Mahato - Krantikari SAFAR SACH

हजारीबाग जिले का दारू प्रखंड के भटबिघा निवासी इम्तियाज राय की पुत्री सना प्रवीण, हाफिज कुरान की पढ़ाई पूरी करने के बाद अ...
15/07/2025

हजारीबाग जिले का दारू प्रखंड के भटबिघा निवासी इम्तियाज राय की पुत्री सना प्रवीण, हाफिज कुरान की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गाँव भटबिगहा आई। गाँव वालों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ उसका स्वागत किया और पूरे इलाके में खुशी का माहौल था। माता-पिता खुशी के मारे भावुक हो गए।
SAFAR SACH

15/07/2025

झारखंड के सबसे बड़े जनरल फिजिशियन ने बताया बरसात में डेंगू से कैसे बचे ? ‎⁨ SAFAR SACH

14/07/2025

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लाकड़ा से क्यों मिलने पहुंचे जयराम महतो ?
SAFAR SACH

Address


Telephone

+918102363247

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAFAR SACH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAFAR SACH:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share