
14/02/2025
Live - लइयो (रामगढ) : मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को केदला और लईयो में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। विधायक ने सबसे पहले केदला नगर बैंक मोड़ से गोसी गांव की मोड़ तक पीसीसी और कालीकरण सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद लईयो चौक से ढोठाटांड हनुमान मंदिर तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क सुदृढ़ीकरण के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक जीवन अभी केवल पंद्रह वर्षों का रहा है और उन्हें आगे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मांडू क्षेत्र में सड़कों की कमी एक गंभीर समस्या रही है और यहां के लोग लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं।...
Live - लइयो (रामगढ) : मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को केदला और लईयो में करोड....