Ramgarh Live

Ramgarh Live Editor

Welcome to Ramgarh Live रामगढ़ लाइव आपको हर वो महत्वपूर्ण जानकारी और गाँव से गली तक कि खबरों को उपलब्ध कराएगी, जो आपके काम की होगी । हम आपको रामगढ़ का गौरव दर्शन कराएँगे साथ हीं नुक्कड़ की बात भी करेंगे । पर्यटन/उद्योग-धंधे/नदी - नाला/ ताल- तलैया से लेकर धुसका-बर्रा तक �

 Live - लइयो (रामगढ) : मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को केदला और लईयो में करोड़ों...
14/02/2025

Live - लइयो (रामगढ) : मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को केदला और लईयो में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया और उनके प्रयासों की सराहना की। विधायक ने सबसे पहले केदला नगर बैंक मोड़ से गोसी गांव की मोड़ तक पीसीसी और कालीकरण सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद लईयो चौक से ढोठाटांड हनुमान मंदिर तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क सुदृढ़ीकरण के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। विधायक ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और विकास कार्यों को गति मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक जीवन अभी केवल पंद्रह वर्षों का रहा है और उन्हें आगे भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मांडू क्षेत्र में सड़कों की कमी एक गंभीर समस्या रही है और यहां के लोग लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं।...

Live - लइयो (रामगढ) : मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्मल उर्फ तिवारी महतो ने शुक्रवार को केदला और लईयो में करोड....

 Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ) सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेस्ट बोकारो ओपी पु...
12/02/2025

Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ) सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस द्वारा विशेष प्रचार अभियान शुरू किया गया। मंगलवार को ओपी परिसर से ओपी प्रभारी पुअनि दीपक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इस अवसर पर पुअनि रंजीत सिंह, जिप सदस्य भोला तुरी, मुखिया सुरेश महतो उर्फ मदन महतो, राकोमयू शाखा सचिव केओसीपी मंतोष सिंह, मदन तुरी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।...

Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ) सड़क सुरक्षा, साइबर सुरक्षा और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वेस्ट बोकारो ओप...

रामगढ़ जिला नोनिया चौहान वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह झारखंड और बिहार प्रदेश के कई जिलों से समाज के प्रमुख लोगों ने किय...
08/01/2025

रामगढ़ जिला नोनिया चौहान वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह झारखंड और बिहार प्रदेश के कई जिलों से समाज के प्रमुख लोगों ने किया शिरकत समारोह में कई सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और शिक्षित समाज बनाने का लिया संकल्प Live - रामगढ़, 8 जनवरी: रामगढ़ जिले के केदला कलाली मोड़ पर आज नोनिया चौहान समाज द्वारा वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे, और वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाना, पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करना और युवा पीढ़ी को एकजुटता के महत्व से परिचित कराना था।...

Live - रामगढ़, 8 जनवरी: रामगढ़ जिले के केदला कलाली मोड़ पर आज नोनिया चौहान समाज द्वारा वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारो....

प्रभार ग्रहण के बाद दीपक कुमार सिंह ने सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का लिया संकल्प  Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़): रामगढ़ जिले के...
22/12/2024

प्रभार ग्रहण के बाद दीपक कुमार सिंह ने सुदृढ़ कानून-व्यवस्था का लिया संकल्प Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़): रामगढ़ जिले के मांडू थाना अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी में रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक (पुअनि) दीपक कुमार सिंह ने 51वें प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया। प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद दीपक कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनता से सहयोग की अपील की।...

Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़): रामगढ़ जिले के मांडू थाना अंतर्गत वेस्ट बोकारो ओपी में रविवार को पुलिस अवर निरीक्षक (पु....

बोकारो Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़), टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के खेल विभाग द्वारा आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रीमियर ली...
27/11/2024

बोकारो Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़), टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के खेल विभाग द्वारा आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रीमियर लीग (25-27 नवंबर) का समापन शानदार अंदाज में हुआ। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस टूर्नामेंट में पांच टीमों - क्वायरी एबी, क्वायरी एसई, इंजीनियरिंग सर्विसेस, जनरल सर्विसेस और कोल बेनीफिशिएशन ग्रुप ने हिस्सा लिया। फाइनल में सीबी ग्रुप की धमाकेदार जीत...

बोकारो Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़), टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के खेल विभाग द्वारा आयोजित तीसरी क्रिकेट प्रीम.....

महापर्व छठ के समापन के बाद छठ घाट पर नदी किनारे फैला था कचरा लगभग ढाई घंटे चले सफाई ड्राईव में दो क्विंटल प्लास्टिक व अन...
09/11/2024

महापर्व छठ के समापन के बाद छठ घाट पर नदी किनारे फैला था कचरा लगभग ढाई घंटे चले सफाई ड्राईव में दो क्विंटल प्लास्टिक व अन्य कचरे का किया उठाव बोकारो नदी किनारे सुबह छह बजे से लगभग ढाई घंटे पचास से अधिक लोगों ने किया श्रमदान आज चले सफाई ड्राईव ने आम लोगों में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए किया प्रेरित …...

Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ़) : टाटा स्टील कार्पोरेट कम्युनिकेशन, सुरक्षा विभाग और पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वावध....

 Live - रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर, भारत के प्रमुख शक्ति पीठों में से ...
11/10/2024

Live - रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर, भारत के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है। यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्त्व रखता है, बल्कि यहाँ पर देवी छिन्नमस्तिका के रूप में माँ काली की पूजा होती है, जिन्हें जीवन और मृत्यु की देवी के रूप में मान्यता प्राप्त है। हर साल शारदीय नवरात्र के नवमी और दशमी के दौरान यहाँ पर लाखों श्रद्धालु आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए माँ की आराधना करते हैं।...

Live - रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर, भारत के प्रमुख शक्ति पीठों मे....

 Live - रामगढ़ (झारखंड) समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला गंगा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षत...
12/07/2024

Live - रामगढ़ (झारखंड) समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला गंगा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने सर्वप्रथम जिला गंगा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी जिला योजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना चंदन कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यों से ली। मौके पर जिला योजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना के द्वारा नमामि गंगे योजना के तहत जुलाई माह में आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने नमामि गंगे योजना के उद्देश्य के प्रति जागरूक करने हेतु समिति के सदस्यों को जुलाई माह में एक सप्ताह का चयन कर वृक्षारोपण सप्ताह के रूप में मनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिला एवं प्रखंड कार्यालयों, सीसीएल, टिस्को, जिंदल आदि संस्थाओं से समन्वय स्थापित करते हुए वृक्षारोपण सप्ताह मनाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों में वृक्षारोपण सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण करते हुए एक गंगा मित्र का चयन करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Live - रामगढ़ (झारखंड) समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिला गंगा समिति की बैठक उप विकास आयुक्त की अध्य...

मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन सिर्फ रामगढ प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है आम लोगों कई तरह के रोगों की जाँच और जेनरिक मेडिसिन मु...
12/07/2024

मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन सिर्फ रामगढ प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है आम लोगों कई तरह के रोगों की जाँच और जेनरिक मेडिसिन मुफ्त में दी जाएगी मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन में एक डॉक्टर के साथ दो एएनएम रहेगी मौजूद Live - रामगढ़ (झारखंड) रामगढ़ जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन रामगढ़ के सहयोग से हंस फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से चार मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं संबंधित अधिकारियों को वैन के सुचारू रूप से संचालन हेतु रूट चार्ट एवं रात्रि पड़ाव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही किसी भी प्रकार के असुविधा होने पर जिला प्रशासन अथवा संबंधित अधिकारी से संपर्क करने का निर्देश वैन संचालक को दिया। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में यह वैन सिर्फ रामगढ़ प्रखंड को उपलब्ध कराई गई है जो रामगढ़ प्रखंड के सभी पंचायत में घूम-घूम कर एक दिन में कम से कम दो गांव को ओपीडी की सुविधा मुहैया कराएगी एवं आने वाले दिनों में यह सुविधा धीरे-धीरे पूरे रामगढ़ जिले में शुरू कर दिया जाएगा।...

मोबाइल मेडिकल यूनिट वैन सिर्फ रामगढ प्रखंड में उपलब्ध कराया गया है आम लोगों कई तरह के रोगों की जाँच और जेनरिक मेडि.....

मृतक संतोष चौहान अपनी भांजी के विवाह समारोह में शामिल होने औरंगाबाद से आया था हाइवा संख्या - JH 13 E - 7889 से दबकर हुई ...
12/07/2024

मृतक संतोष चौहान अपनी भांजी के विवाह समारोह में शामिल होने औरंगाबाद से आया था हाइवा संख्या - JH 13 E - 7889 से दबकर हुई संतोष की मौत विवाह का माहौल क्षणभर में मातम में बदला, हाइवा मालिक द्वारा 25 हजार रूपये आर्थिक सहायता का दिया भरोसा Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ) : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला तीन नंबर में शुक्रवार की सुबह हाइवा की चपेट में आकर एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों ने मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर लइयो - चोपड़ा मोड़ सड़क मार्ग को शव रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम करने के बाद कई कोयला लदी गाड़ियां व सवारी वाहन लगभग छह घंटे फंसी रही। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मांडू सुरेश लिंडा, ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव राजू महतो, मुखिया इचाकडीह रमेश रजवार, मुखिया केदला उत्तरी गिरधारी महतो, मुखिया लइयो उत्तरी मदन महतो, मुखिया प्रतिनिधि लइयो दक्षिणी किशोर रजवार, मजदुर यूनियन के नेता सुनील मिश्रा, जदयू नेता सुखदेव महतो, विपिन शर्मा के पहल पर वाहन मालिक द्वारा आर्थिक सहायता देने के बाद स्वजन शव को अंतःपरीक्षण के लिए उठने दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ सदर अस्पताल भेज दिया और हाइवा को जब्त कर ओपी ले आई। घटना के संबंध में बताया जाता है की वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला तीन नंबर निवासी कृष्णा चौहान की बेटी लक्ष्मी कुमारी का शुक्रवार को धनबाद स्थित लिलौरी धाम में विवाह था। अपने भांजी के विवाह समारोह में शामिल होने औरंगाबाद के हरनाही से संतोष चौहान पिता चंद्रदीप चौहान सपरिवार पहुंचे थे। शुक्रवार की सुबह संतोष चौहान एक सवारी गाडी में विवाह और लग्न का सामान रस्सी से बांध रहे थे। खींचने के दौरान अचानक वह रस्सी टूट गया, और संतोष चौहान सड़क पर गिर गया। उसी दौरान चोपड़ा मोड़ की तरफ से झारखंड परियोजना जा रही हाइवा के नीचे वह आ गया और मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से स्वजनों के चीत्कार से विवाह का माहौल मातम में बदल गया। आक्रोशित स्वजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क मार्ग जाम कर दिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन मालिक द्वारा 25 हजार सहायता राशि, सरकार द्वारा आकस्मिक दुर्घटना में मौत की राशि और इन्शुरेंस की राशि का भुगतान कराये जाने के आश्वाशन के बाद स्वजन शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए ले गए।

Live - वेस्ट बोकारो (रामगढ) : वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला तीन नंबर में शुक्रवार की सुबह हाइवा की चपेट में आकर ए.....

 Live - रामगढ़ (झारखंड): प्रेस क्लब रामगढ़ (पीसीआर) के आम चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। चुनाव समिति ने ...
09/07/2024

Live - रामगढ़ (झारखंड): प्रेस क्लब रामगढ़ (पीसीआर) के आम चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। चुनाव समिति ने बताया कि मतदान और मतगणना 28 जुलाई 2024 को होगी। नामांकन 15 से 17 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। चुनाव संचालन समिति में अध्यक्ष सह मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम, और सदस्य ऋषि महतो, हरखनाथ महतो, प्रणव मुखर्जी, रामजी, तथा अखौरी विपिन बिहारी शामिल हैं।...

Live - रामगढ़ (झारखंड): प्रेस क्लब रामगढ़ (पीसीआर) के आम चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। चुनाव समिति ने ...

 Live - वेस्ट बोकारो ( रामगढ़ ) : महापर्व रामनवमी और ईद - उल - फितर को लेकर बुधवार को वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में शांति सम...
10/04/2024

Live - वेस्ट बोकारो ( रामगढ़ ) : महापर्व रामनवमी और ईद - उल - फितर को लेकर बुधवार को वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक प्रभारी सदानंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। शांति समिति की बैठक में प्रभारी ने कहा कि बैठक में जिप सदस्य भोला तुरी, लइयो उतरी मुखिया मदन महतो, पूर्व मुखिया रंधीर सिंह, अशोक यादव, मंतोष सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलराम महतो, लखन रजवार, राकोमयू पूर्व अध्यक्ष मोहन महतो, रवि रजवार, अंजुमन सदर भदवा फिरोज मिर्जा, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, सतीश सिंह, लखन भोक्ता, लइयो पूर्व मुखिया बिंदु देवी, पंसस अनामिका सिन्हा, निर्मल करमाली, शिवरत्न सिंह, बासुदेव पासवान, अंचल निरीक्षक माण्डू उमेश्वर यादव, पुअनि रंजीत कुमार सिंह, पुअनि रवि कुमार, पुअनि संजय बेदिया, सअनि राजेश राय, सअनि जितेंद्र तैसुम, सअनि शंकर कश्यप, मैनेजर टाटा सुरक्षा विभाग अनुज कुमार, साक्षर आरक्षी रघुनंदन मंडल समेत दोनों समुदाय के दर्जनों अखाड़ा के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी ने कहा कि इस बार चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता और 144 लागू है। सभी 20 अखाड़ा के लोग एसडीओ रामगढ़ से जुलूस निकालने का रूट लिखकर अनुमति ले लें। सभी समिति के अध्यक्ष शांतिपूर्ण माहौल में रामनवमी के जुलूस निकालें, समिति के सदस्यों का पहचान पत्र निर्गत करें। रूट से दाएं बाएं चलने पर अध्यक्ष समेत समिति के पांच सदस्यों पर कारवाई होगी। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में अभी तक सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं।

Live - वेस्ट बोकारो ( रामगढ़ ) : महापर्व रामनवमी और ईद - उल - फितर को लेकर बुधवार को वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में शांति समित...

Address

Ramgarh Cantt
Ramgarh
829122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramgarh Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramgarh Live:

Share