Shiru Ram Dabrahi

Shiru Ram Dabrahi present - Reporter local news of india
Ex President - GP Darkali

23/08/2025
19/08/2025
18/08/2025
अंजलि मर्डर केस का आरोपी सुशील कुमार पुत्र रोशन लाल गांव देवठी डाकघर देवठी तहसील रामपुर बुशहर  भारतीय न्याय संहिता धारा ...
18/08/2025

अंजलि मर्डर केस का आरोपी सुशील कुमार पुत्र रोशन लाल गांव देवठी डाकघर देवठी तहसील रामपुर बुशहर भारतीय न्याय संहिता धारा 103के तहत मुकदमा दर्ज।सजा का प्रावधान ।फांसी की सजा _आजीवन कारावास -7साल की सजा।

लोकनिर्माण मंत्री बिक्रमादित्य सिंह ननखड़ी क्षेत्र के दौरे पर
12/08/2025

लोकनिर्माण मंत्री बिक्रमादित्य सिंह ननखड़ी क्षेत्र के दौरे पर

आकांक्षा गुगली अनुराग
10/08/2025

आकांक्षा गुगली अनुराग

08/08/2025

राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन ने मंडी जिले के आपदा प्रभावितों को दी 11 लाख की राहत सहायता।
लोकेन्द्र सिंह वैदिक/लोकल न्यूज़ इंडिया

शिमला:-हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आज मंडी जिले के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 11 लाख रुपये की राहत राशि भेंट की। यह सहायता विशेष रूप से उन परिवारों को दी जाएगी जिन्होंने हालिया आपदा में अपना घर, खेत या जीवनयापन का साधन खो दिया है।

यह राशि राजा वीरभद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा सीधे DM-cum-DC मंडी के नाम पर चेक के माध्यम से प्रदान की गई, ताकि जरूरतमंद परिवारों तक यह सहायता त्वरित रूप से पहुंचे।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फाउंडेशन का लक्ष्य केवल तात्कालिक राहत नहीं, बल्कि दीर्घकालिक पुनर्वास और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि मंडी जिले में आपदा के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनके भविष्य की शिक्षा का संपूर्ण खर्च फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा। इससे वे बच्चे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान को समर्पित रहा। फाउंडेशन उन्हीं आदर्शों पर चलकर आपदा प्रभावितों को राहत और पुनर्वास की दिशा में काम कर रहा है।

विक्रमादित्य सिंह ने सरकारी एजेंसियों, गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय समुदायों से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि फाउंडेशन द्वारा की गई यह पहल केवल शुरुआत है — आगे भी जरूरतमंदों के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे।

यह सहायता चेक न केवल राहत की एक राशि है, बल्कि हिमाचल की करुणा, जिम्मेदारी और संकल्प का प्रतीक है।

Address

Rampur Bushahr

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shiru Ram Dabrahi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share