Rampur Police

Rampur Police Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Rampur Police, Digital creator, Rampur.

*रक्तदान महादान*रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ  #एसपीˍरामपुर  एवं अपर पुलिस अधीक्षक, राम...
08/11/2025

*रक्तदान महादान*रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ #एसपीˍरामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर #एसपीˍरामपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी, शाहबाद व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ रक्तदान किया गया तथा सभी को “रक्तदान – महादान” के महत्व से अवगत कराते हुए रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया।
#एसपीˍरामपुर सन्देश दिया कि “आपका रक्तदान किसी को दे सकता है जीवनदान” — इस भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को समाजहित में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में आगे आना चाहिए।
द्वारा इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी आयोजनों के माध्यम से समाज में मानवता, सेवा भावना एवं सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।


 #एसपीˍरामपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों — उप निरीक्षक कार्तिक सहरावत, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार एवं म...
08/11/2025

#एसपीˍरामपुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों — उप निरीक्षक कार्तिक सहरावत, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार एवं महिला आरक्षी अनीता को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

उक्त पुलिस कर्मियों ने थाना भोट पर वादी की लिखित तहरीर “ वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में ” के आधार पर पंजीकृत अभियोग में अपहृता की बरामदगी हेतु गठित टीम में कार्य किया ।

टीम द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया, जो उनके कुशल नेतृत्व, त्वरित कार्यवाही एवं अथक परिश्रम का परिणाम है ।


 #एसपीˍरामपुर के निर्देशन में   #महिलाˍसुरक्षाˍदल थाना स्वार   द्वारा    द्वारा आवेदिका द्वारा उपस्थित होकर सूचना दी गई ...
08/11/2025

#एसपीˍरामपुर के निर्देशन में #महिलाˍसुरक्षाˍदल थाना स्वार द्वारा द्वारा आवेदिका द्वारा उपस्थित होकर सूचना दी गई कि उसका 3.5 वर्ष का बच्चा खेलते-खेलते लापता हो गया है।मिशन शक्ति केन्द्र, थाना स्वार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा बच्चे के फोटो एवं प्राप्त विवरण के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाश अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के उपरांत पुलिस टीम को सफलता मिली और लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर मिशन शक्ति केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर नियमानुसार उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । अपने बच्चे को पाकर आवेदिका द्वारा की शीघ्र एवं संवेदनशील कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया ।


 #एसपीˍरामपुर के निर्देशन में   #महिलाˍसुरक्षाˍदल थाना सिविल लाइन   द्वारा   के तहत थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं/...
08/11/2025

#एसपीˍरामपुर के निर्देशन में #महिलाˍसुरक्षाˍदल थाना सिविल लाइन द्वारा के तहत थाना क्षेत्रान्तर्गत छात्र-छात्राओं/महिलाओं को से सम्बन्धित जागरुकता कॉमिक्स वितरित कर कॉमिक्स के माध्यम से महिला सम्बन्धित अपराधों, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व साईबर अपराध आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया ।



 ुलिस_अधीक्षक_रामपुर  द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जा...
07/11/2025

ुलिस_अधीक्षक_रामपुर द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गई।



 #एसपी_रामपुर  द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, हवालात, क...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष आदि एवं थाना परिसर की साफ- सफाई व थाना कार्यालयों पर बने अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट आदि एवं उनके रख रखाव, साफ-सफाई, उनमें अंकित की जाने वाली प्रविष्टयों को चैक किया गया, साथ ही थाना परिसर में बने मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 #एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना भोट   द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना ज...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना भोट द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाङ वाले स्थानो पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गयी।




 #एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना केमरी   द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना केमरी द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाङ वाले स्थानो पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गयी।




 #एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना टांडा   द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना टांडा द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाङ वाले स्थानो पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गयी।




 #एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना अजीमनगर   द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भाव...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना अजीमनगर द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाङ वाले स्थानो पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गयी।




 #एसपी_रामपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा ...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना स्वार क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाड वाले स्थानो पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गयी।





 #एसपी_रामपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिलासपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्...
07/11/2025

#एसपी_रामपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बिलासपुर द्वारा अपराध नियन्त्रण, कानून/शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के दृष्टिगत थाना बिलासपुर क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण/भीड़-भाड वाले स्थानो पर मय पुलिस बल पैदल गश्त की गयी।





Address

Rampur
244901

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rampur Police posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share