08/11/2025
*रक्तदान महादान*रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ #एसपीˍरामपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर #एसपीˍरामपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी, शाहबाद व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ रक्तदान किया गया तथा सभी को “रक्तदान – महादान” के महत्व से अवगत कराते हुए रक्तदान हेतु प्रेरित किया गया।
#एसपीˍरामपुर सन्देश दिया कि “आपका रक्तदान किसी को दे सकता है जीवनदान” — इस भावना के साथ प्रत्येक व्यक्ति को समाजहित में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में आगे आना चाहिए।
द्वारा इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी आयोजनों के माध्यम से समाज में मानवता, सेवा भावना एवं सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।