Christ Warrior

Christ Warrior तुम सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।”
यूहन्ना 8:32

04/10/2025

" देखो , उसने आप से केसा प्रेम रखा है " 👆🏻

यह वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/crRHmlKPNXM?si=UdxS968ZYYBTqQXL

लिंक 👆🏻 ( यह हमारा नया वीडयो है )

सूरज प्रेमानी

03/10/2025

याकूब 3:10
एक ही मुंह से धन्यवाद और श्राप दोनों निकलते हैं।

30/09/2025

लूका 17:14
उस ने उन्हें देखकर कहा, जाओ; और अपने तई याजकों को दिखाओ; और जाते ही जाते वे शुद्ध हो गए।

27/09/2025

1 यूहन्ना 1:7
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं; और उसके पुत्र यीशु का लोहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है।

23/09/2025

लूका 1:35
स्वर्गदूत ने उस को उत्तर दिया; कि पवित्र आत्मा तुझ पर उतरेगा, और परमप्रधान की सामर्थ तुझ पर छाया करेगी इसलिये वह पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला है, परमेश्वर का पुत्र कहलाएगा।

22/09/2025

उत्पत्ति 6:13
तब परमेश्वर ने नूह से कहा, सब प्राणियों के अन्त करने का प्रश्न मेरे साम्हने आ गया है; क्योंकि उनके कारण पृथ्वी उपद्रव से भर गई है, इसलिये मैं उन को पृथ्वी समेत नाश कर डालूंगा।

21/09/2025

गलातियों 3:13 मसीह ने जो हमारे लिये श्रापित बना, हमें मोल लेकर व्यवस्था के श्राप से छुड़ाया क्योंकि लिखा है, जो कोई काठ पर लटकाया जाता है वह श्रापित है।

कुलुस्सियों 2:14 और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला; और उस को क्रूस पर कीलों से जड़ कर साम्हने से हटा दिया है।

यह वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/n3DXX6AfoxU?si=gog2L6kn7rrXPA_T

लिंक 👆🏻 ( यह हमारा नया वीडयो है )

सूरज प्रेमानी

20/09/2025

" परमेशवर कभी अपनी कलीसया को विपतीयों के डर से तैयार नही करेगा " 👆🏻

यह वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/n3DXX6AfoxU?si=gog2L6kn7rrXPA_T

लिंक 👆🏻 ( यह हमारा नया वीडयो है )

सूरज प्रेमानी

18/09/2025

" जितना यह आज होता है उतना कभी नही होता था " ( 1 मिनट का वीडयो )

यह वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/n3DXX6AfoxU?si=gog2L6kn7rrXPA_T

लिंक 👆🏻 ( यह हमारा नया वीडयो है )

सूरज प्रेमानी

16/09/2025

" इस तरह हम अपने बदन को हरा सकते है " ( 1 मिनट का वीडयो )

यह वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/4GPXACvoc9o

सूरज प्रेमानी

15/09/2025

रोमियो 12:1
इसलिये हे भाइयों, मैं तुम से परमेश्वर की दया स्मरण दिला कर बिनती करता हूं, कि अपने शरीरों को जीवित, और पवित्र, और परमेश्वर को भावता हुआ बलिदान करके चढ़ाओ: यही तुम्हारी आत्मिक सेवा है।

Address

Rampur
244924

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Christ Warrior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Christ Warrior:

Share