Christ Warrior

Christ Warrior तुम सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा।”
यूहन्ना 8:32

21/08/2025

लूका 6:45
भला मनुष्य अपने मन के भले भण्डार से भली बातें निकालता है; और बुरा मनुष्य अपने मन के बुरे भण्डार से बुरी बातें निकालता है; क्योंकि जो मन में भरा है वही उसके मुँह पर आता है।

15/08/2025

रोमियों 12:19
हे प्रियों अपना बदला न लेना; परन्तु परमेश्वर को क्रोध का अवसर दो, क्योंकि लिखा है, “बदला लेना मेरा काम है, प्रभु कहता है मैं ही बदला दूँगा।”

14/08/2025

" कयू अब्राहम तमबूओ में रहा ? " ( 1 मिनट का वीडयो )

यह इस वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/VCY0arZh_AI?si=W9gsZXbV-n4Vxe1U

सूरज प्रेमानी

परमेश्वर का अनुग्रह हम सब पर बना रहे,आमीन।इंसान की ज़िंदगी भी एक सफर है। जब भी उसने यह सफर परमेश्‍वर की मदद के बगैर खुद-...
12/08/2025

परमेश्वर का अनुग्रह हम सब पर बना रहे,आमीन।

इंसान की ज़िंदगी भी एक सफर है। जब भी उसने यह सफर परमेश्‍वर की मदद के बगैर खुद-ब-खुद तय करने की कोशिश की है, वह पाप में गिरता चला गया! आज इंसान परमेश्‍वर से दूर होकर अपने रास्ते से पूरी तरह भटक चुका है और पाप के बंधन में जकड़ा हुआ हुआ इसलिए जिंदगी के इस सफर में परमेश्वर और उसके वचनों में बने रहना बहोत जरुरी है क्योंकि परमेश्वर का वचन ही हमारे जीवन के इस सफर में सही रास्ते पर चलने के लिए हमारी अगुवाई कर सकता है हमें पाप से आज़ाद कर सकता है! इसलिए परमेश्वर के वचनों के अनुसार ज़िन्दगी का ये सफर तय कीजिये ! भजन संहिता 119:105
*"तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है।"*
परमेश्वर आप सभी को आशीष दें ।
ʙʀᴏᴛʜᴇʀ sᴀɴᴊᴀʏ ᴠᴇʀᴍᴀ

रोज की रोटी।
11/08/2025

रोज की रोटी।

आप इस दुनिया के सबसे खुश व्यक्ति हो जायेंगे अगर आपने केवल परमेश्वर से उम्मीद रख के जीना सीख लिया तो।(जीसस इज लाइफ चर्च, ...
10/08/2025

आप इस दुनिया के सबसे खुश व्यक्ति हो जायेंगे अगर आपने केवल परमेश्वर से उम्मीद रख के जीना सीख लिया तो।

(जीसस इज लाइफ चर्च, मुंबई)
भाई दिनेश तलरेजा

तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उनके साथ बादलों पर उठा लिए जाएँगे, कि हवा में प्रभु से मिलें, और इस रीति से हम सदा प्रभु क...
10/08/2025

तब हम जो जीवित और बचे रहेंगे, उनके साथ बादलों पर उठा लिए जाएँगे, कि हवा में प्रभु से मिलें, और इस रीति से हम सदा प्रभु के साथ रहेंगे।
1 थिस्सलुनीकियों 4:17

09/08/2025

" क्या आपका परमेश्वर के साथ लेन देन का रिश्ता खत्म हूआ " 👆🏻

यह वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/QMD3cOk7xhs?si=3ZDBK3O6t5UIfE8f

सूरज प्रेमानी

09/08/2025

जानिए, आपका परमेश्वर है कौन ? और वह आपके लिए क्या कर सकता है ?

https://youtu.be/QMD3cOk7xhs?si=3ZDBK3O6t5UIfE8f

यह हमारा नया वीडयो है 👆🏻

सूरज प्रेमानी

07/08/2025

यूहन्ना 4:23
परन्तु वह समय आता है, वरन् अब भी है, जिसमें सच्चे भक्त पिता परमेश्वर की आराधना आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही आराधकों को ढूँढ़ता है।

06/08/2025

" वो आपके साथ खडां है " ( 1 मिनट 54 सेंकड का वीडयो )

यह इस वीडयो की लिंक है :- https://youtu.be/QMD3cOk7xhs?si=3ZDBK3O6t5UIfE8f

सूरज प्रेमानी

Address

Rampur
244924

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Christ Warrior posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Christ Warrior:

Share