
21/07/2025
सुबह का कोहरा, लकड़ी का चूल्हा, और माँ के हाथों की गर्मी –
ये तस्वीर सिर्फ खाना पकाने की नहीं,
बल्कि हर उस स्त्री की कहानी है जो हर दिन बिना शिकायत जला करती है… ताकि उसका परिवार मुस्कुरा सके।
🌾 ये सिर्फ आग नहीं है, ये है उम्मीद।
🧡 अगर ये दृश्य आपके दिल को छू गया हो,
तो ❤️ देकर सम्मान ज़रूर दें।
📣 शेयर करें — क्योंकि असली भारत अब भी ऐसे ही साँस लेता है।