Viral Gaon Ki लड़की

  • Home
  • Viral Gaon Ki लड़की

Viral Gaon Ki लड़की दिल पे न ले 👏

सुबह का कोहरा, लकड़ी का चूल्हा, और माँ के हाथों की गर्मी –ये तस्वीर सिर्फ खाना पकाने की नहीं,बल्कि हर उस स्त्री की कहानी...
21/07/2025

सुबह का कोहरा, लकड़ी का चूल्हा, और माँ के हाथों की गर्मी –
ये तस्वीर सिर्फ खाना पकाने की नहीं,
बल्कि हर उस स्त्री की कहानी है जो हर दिन बिना शिकायत जला करती है… ताकि उसका परिवार मुस्कुरा सके।

🌾 ये सिर्फ आग नहीं है, ये है उम्मीद।

🧡 अगर ये दृश्य आपके दिल को छू गया हो,
तो ❤️ देकर सम्मान ज़रूर दें।

📣 शेयर करें — क्योंकि असली भारत अब भी ऐसे ही साँस लेता है।

एक औरत का दर्द दूसरी औरत ही समझ सकती है
18/07/2025

एक औरत का दर्द दूसरी औरत ही समझ सकती है

आपके यहाँ सब्ज़ियों का दाम कैसा चल रहा है?”
18/07/2025

आपके यहाँ सब्ज़ियों का दाम कैसा चल रहा है?”








महलों की होड़ में गुम हो रही हैं बस्तियां,अब कहां सावन के झूले अब कहां वो मस्तियां #बचपन  #सावन  #बस्ती_की_याद        ़क...
18/07/2025

महलों की होड़ में गुम हो रही हैं बस्तियां,

अब कहां सावन के झूले अब कहां वो मस्तियां
#बचपन #सावन #बस्ती_की_याद ़की

17/07/2025

10₹ के चिप्स के पैकेट पर भी कंपनी का नाम, पता, लाइसेंस नंबर, बनाने की तिथि, आदि सब लिखना आवश्यक है,

तो फिर ढाबे पर दुकानदार का असली नाम लिखने में क्या दिक्कत है?

"नमस्ते दोस्तों! ❤️मैं हूं Viral Gaon Ki लड़की…एक छोटे से गांव से, जहां मिट्टी की खुशबू आज भी सांसों में बसती है।जहां खे...
15/07/2025

"नमस्ते दोस्तों! ❤️
मैं हूं Viral Gaon Ki लड़की…
एक छोटे से गांव से, जहां मिट्टी की खुशबू आज भी सांसों में बसती है।
जहां खेतों की हरियाली में ख्वाब उगते हैं…
और जहां हर पगडंडी पर एक नई कहानी बिछी होती है।

मैं वो लड़की हूं, जो शहर के सपनों के साथ भी गांव की गलियों को नहीं भूल पाई।
जो दादी की कहानियों से लेकर खेतों की मेड़ों तक, सब कुछ आपके साथ बांटना चाहती है।

यहां सिर्फ तस्वीरें नहीं, गांव की ज़िंदगी की सच्ची कहानियां होंगी –
हंसी, आंसू, मेहनत, उम्मीद… सब कुछ।

जुड़िए मेरे साथ, अपनी मिट्टी की बातों के लिए…
क्योंकि असली Viral वही होता है, जो दिल से निकले! ❤️🌾🙏"
़की
#मिट्टीकीखुशबू
#गांवकीकहानी #देसीदिल

#गांव_से_जुड़ी #गांव_की_बात

15/07/2025

जिन औरतों के दिमाग़ में
मेरा मायका, मेरी मम्मी, मेरे पापा
का दीमक लगा हो …ऐसी औरते अपना पति तो दूर की बात है
अपना रिश्ता ही संभाल ले तो बहुत बड़ी बात है ..बात कड़वी है मगर सच है 🙏

14/07/2025

दुनिया का कोई भी डॉक्टर उन टांगो को ठीक नहीं कर सकता जो दूसरों के मामलों में अड़ाई
जाती हैं...! 😄😝🤣

हर हर महादेव
14/07/2025

हर हर महादेव

पति के खाने में निकला बाल तो गुस्से में उसने पत्नी के सारे बाल काट कर उसे टकली बना दिया। घटना पीलीभीत की है जहां पति कई ...
07/07/2025

पति के खाने में निकला बाल तो गुस्से में उसने पत्नी के सारे बाल काट कर उसे टकली बना दिया। घटना पीलीभीत की है जहां पति कई बार पत्नी को यह बात समझा चुका था कि उसके खाने में बाल ना निकले। लेकिन पत्नी ने फिर भी जब लापरवाही की तब गुस्से में आकर उसने खुद ही पत्नी को टकली कर दिया। 😡🤬👮

13/07/2023

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viral Gaon Ki लड़की posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share