
23/06/2025
💪 कैंसर को दी मात!
बोकारो की 65 वर्षीय महिला ने मेदिका अस्पताल रांची में जटिल सर्जरी और डॉ. संदीप कुमार (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) की टीम की मदद से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराया।
➡️ जटिल एसोफैगस (esophagus) कैंसर का सफल इलाज
➡️ 6 महीने से निगलने की तकलीफ़ से पीड़ित थीं
➡️ सर्जरी के बाद अब महिला पूरी तरह स्वस्थ
👏 यह सफलता सिर्फ चिकित्सा नहीं, उम्मीद की कहानी है।
मेदिका अस्पताल ने एक बार फिर साबित किया कि सही इलाज और भरोसेमंद डॉक्टरों की टीम से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।