09/10/2025
                                            पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जिस भी परिवार के पास बिहार में सरकारी नौकरी नहीं है। उन परिवारों को हमारी सरकार बनने के बाद अधिनियम बनाकर 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी दी जाएगी...तेजस्वी ने जो जो घोषणाएं की उन्हें 17 महीने में पूरा किया। तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। बिहार की जनता जानती है कि जो तेजस्वी कह रहा है वो पूरा करेगा।"