Lexis Zone

Lexis Zone Knowledge,Facts, Science, Story, Stories etc.
(1)

'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंद पर तूफानी शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। ब्रेविस ने 56 गेंद पर गेंद पर नाबाद 12...
12/08/2025

'बेबी एबी' डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंद पर तूफानी शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। ब्रेविस ने 56 गेंद पर गेंद पर नाबाद 125 रन बनाए। ब्रेविस 12 चौके और 8 छक्कों की इस पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने।

12/08/2025

ब्रेविस साउथ अफ्रीका के लिए T20I में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 22 साल 105 दिन के उम्र में शतक लगाया। ब्रेविस का शतक साउथ अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज है। डेविड मिलर बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर शतक बना चुके हैं। ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज T20I शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20I में सबसे तेज शतक लगाया। 🎉🏏️

सूर्या ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी। 34 साल के सूर्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ...
11/08/2025

सूर्या ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी। 34 साल के सूर्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था, 'लाइफ अपडेट, पेट के निचले दाएं ओर स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हो गई है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सफल ऑपरेशन के बाद अब मैं रिकवरी की राह पर हूं।' सूर्या ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ (टी-20) खेला था।

किसी को बताना मत, कि मैं तुम्हारे लिए रो देता हूँ, क्योंकि दुनिया में ये अफवाह है कि मर्द रोते नहीं ...!                ...
11/08/2025

किसी को बताना मत, कि मैं तुम्हारे लिए रो देता हूँ, क्योंकि दुनिया में ये अफवाह है कि मर्द रोते नहीं ...!

10/08/2025

रोहित शर्मा विश्व के इकलौते कप्तान है जिन्होंने एक भी मैच हारे बिना, T20 वर्ल्ड कप जीता। 🏆👏💪

प्रेम क्या है इन्सान हो तो जरूर पढ़ें...!!
10/08/2025

प्रेम क्या है इन्सान हो तो जरूर पढ़ें...!!

10/08/2025
सूखा हुआ तेज पत्ता पीसकर पाउडर बनाकर इससे दांतों 🦷पर मालिश या मंजन करने से दांतों 🦷का पीलापन दूर होकर दांत 🦷व्हाइट और चम...
09/08/2025

सूखा हुआ तेज पत्ता पीसकर पाउडर बनाकर इससे दांतों 🦷पर मालिश या मंजन करने से दांतों 🦷का पीलापन दूर होकर दांत 🦷व्हाइट और चमकदार दिखने लगते हैं।

09/08/2025

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू की है: गुजरात टाइटंस के कोच से प्रशिक्षण ले रहे हैं; अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलेंगे 🏏👏💪

दोंस्तो किस करना सिर्फ रोमांस नहीं होता है बल्कि एक शरीरिक व्याम भी होता है जिसमें शरीर को ऊर्जा मिलती हैं, एक साइंटिफिक...
09/08/2025

दोंस्तो किस करना सिर्फ रोमांस नहीं होता है बल्कि एक शरीरिक व्याम भी होता है जिसमें शरीर को ऊर्जा मिलती हैं, एक साइंटिफिक चमत्कार भी है जब आप किस करते हैं तो दिमाग डोपामिन ऑक्सीटोसिन और सेरोटोनिन जैसे केमिकल्स रिलीज़ करता है। ये स्ट्रेस कम करता है मूड को बेहतर बनाता है!

कुतुब मीनार का इतिहास (संक्षेप में):कुतुब मीनार भारत के दिल्ली में स्थित एक ऐतिहासिक मीनार है। इसका निर्माण कुतुबुद्दीन ...
08/08/2025

कुतुब मीनार का इतिहास (संक्षेप में):

कुतुब मीनार भारत के दिल्ली में स्थित एक ऐतिहासिक मीनार है। इसका निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1192 ईस्वी में शुरू किया था, जो दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान था। बाद में उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश और फिरोज शाह तुगलक ने इसे पूरा किया और मरम्मत करवाई।

यह मीनार 73 मीटर ऊँची है और इसमें 5 मंजिलें हैं, जो लाल पत्थर और संगमरमर से बनी हैं। यह इस्लामी वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है। कुतुब मीनार को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में भी शामिल किया गया है।
मुख्य बिंदुः
निर्माण शुरू: 1192 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा पूरा कियाः इल्तुतमिश और फिरोज शाह तुगलक द्वारा
ऊँचाई: 73 मीटर
स्थानः महरौली, दिल्ली
धरोहरः यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल क्यों करते हैं....!!
08/08/2025

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल क्यों करते हैं....!!

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lexis Zone posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lexis Zone:

Share

Category