Sunny Ka Panna

Sunny Ka Panna Sunny ka Panna ek aisa page hai jiske panne me hum sach ko dikhane ka prayas karte hai

19/11/2023

सोचिए ! अगर आज का मैच जीत सकते तो कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते..

-पीएम के होम स्टेट में पहला वर्ल्ड कप फाइनल भारत

-पीएम नरेंद्र मोदी के नाम वाले स्टेडियम में पहला वर्ल्ड कप जीता भारत

-पहला वर्ल्ड कप मैच जिसे देखने अपने ही नाम वाले स्टेडियम में खुद मोदी जी आए

11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस""""""""""""""""""'''"""""""""11 नवंबर भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद क...
11/11/2023

11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
""""""""""""""""""'''"""""""""
11 नवंबर भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन है जिसे राष्ट्र शिक्षा दिवस के रूप में मनाता है

मौलाना आज़ाद खुद बड़े विद्वान थे वह इस्लामी स्कालर , इतिहासकार , उर्दू अरबी-फारसी भाषाओं के साहित्यकार थे बहुत से लोगों को उन की राजनीति से इखतिलाफ है , कुछ लोगों को उन के काम करने का तरीका पसंद नहीं था

लेकिन वह एक महान विद्वान थे इस में किसी को शक व इखतिलाफ नहीं है दोस्त दूश्मन सब उनके इल्म के कायल थे

शायद इसी वजह से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आज़ादी के बाद उन्हें शिक्षा मंत्रालय की बागडोर सौंपी मौलाना आज़ाद 1947 से 1958 तक 11 वर्ष शिक्षा मंत्री रहें देश ने शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास किया है उस की बुनियाद मौलाना ने ही रखी थी

आई आई टी , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) , साहित्य अकादमी , कला अकादमी जैसे संस्थान उन के समय में शुरू हुए

केंद्र सरकार ने उन के जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित कर रखा है लेकिन सरकारी विभाग इसे मनाने में दिलचस्पी नहीं रखते और खुद मुस्लिम समाज जो हमेशा सरकार से शिकायत करता है कि मुस्लिम शख्सियतों की अपेक्षा की जाती है वह खुद इस सिलसिले में उदासीन है मुस्लिम प्रबंधन वाले स्कूलों व कॉलेजों में भी शिक्षा दिवस पर प्रोग्राम बहुत कम होते हैं

मुसलमानों को जोश तब आएगा जब यही दिन सरकार किसी दूसरी शख्सियत के नाम पर मनाने का आदेश दे देगी

बिजली विभाग का रावण
22/10/2023

बिजली विभाग का रावण

Address

Hb Road Tharpakhna Opp. Orchid Hospital
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunny Ka Panna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sunny Ka Panna:

Share