The News Khazana

  • Home
  • The News Khazana

The News Khazana Jharkhand's fastest growing online Hindi news portal || Join Our Whatsapp Group

https://chat.whatsapp.com/LA8cNt5s47S8pf4LsaV3pz
(1)

01/11/2025

बिहार चुनाव में ‘टाइगर’ की दहाड़! जयराम महतो की एंट्री से बढ़ी हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच अब मैदान में उतरे हैं झारखंड के ‘टाइगर’ कहे जाने वाले जयराम महतो। डुमरी के विधायक और जेल केम के अध्यक्ष जयराम महतो ने शुक्रवार रात वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी विपिन कुमार यादव उर्फ विपिन मुखिया उर्फ विपिन सर के समर्थन में प्रचार किया। उनके पहुंचते ही जनसभा में जोश और उत्साह का माहौल बन गया। जनता ने जोरदार स्वागत किया। अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म है कि आखिर यह ‘विपिन सर’ कौन हैं, जिनके लिए जयराम महतो बिहार की राजनीति में सक्रिय हुए हैं। जयराम की एंट्री से कई दलों के समीकरण बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है।

01/11/2025

बिहार में खेसारी लाल यादव ने छपरा के जलजमाव का मुद्दा उठाया, जनता के साथ की आवाज़

बिहार के छपरा में RJD नेता और सिंगर खेसारी लाल यादव ने स्थानीय जलजमाव की समस्या को गंभीरता से उठाया। अपने राजनीतिक अनुभव और फैंस के प्यार के साथ खेसारी ने प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की और जनता की आवाज़ को मजबूती दी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सड़कों और मोहल्लों में जलभराव लोगों की दैनिक जिंदगी को प्रभावित कर रहा है। खेसारी ने इस मुद्दे को हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनके प्रयास से स्थानीय लोगों में उम्मीद और भरोसा दोनों जागा कि नेता सिर्फ मंच पर नहीं बल्कि जनता के वास्तविक मुद्दों के लिए भी खड़े हैं।

01/11/2025

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का अनोखा स्वागत — सेब से तोला गया 119 किलो वजन, बच्चों में बंटे सारे सेब

सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा गांव में आरजेडी प्रत्याशी और मरहूम शहाबुद्दीन साहब के बेटे ओसामा शहाब का अनोखा स्वागत किया गया। गांव वालों ने पारंपरिक अंदाज़ में ओसामा शहाब को “सेब” से तोला — उनका वजन 119 किलो निकला। इतना ही नहीं, तोले गए सारे सेब गांव के बच्चों में खुशी-खुशी बाँट दिए गए। यह दृश्य लोगों के दिल को छू गया, जहाँ राजनीति के बीच अपनापन और इंसानियत की मिसाल देखने को मिली। ओसामा शहाब के प्रति लोगों का यह स्नेह और समर्थन उनके पिता की याद और जनसेवा की परंपरा को भी जीवंत करता नजर आया।

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष और जीवन पर लिखी पुस्तक "बाबा-ए-झारखण्ड" लेखक डॉ जमाल अहमद ने मुख्यमंत्री Hemant Soren को...
31/10/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष और जीवन पर लिखी पुस्तक "बाबा-ए-झारखण्ड" लेखक डॉ जमाल अहमद ने मुख्यमंत्री Hemant Soren को भेंट किया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (मेन रोड) एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा (रातू रोड) क...
30/10/2025

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (मेन रोड) एवं गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा (रातू रोड) के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की।
शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित नगर-कीर्तन और प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित किया।

Hemant Soren Jmm Jharkhand

30/10/2025

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में एचआईवी संक्रमण से जुड़े मामलों की विस्तृत जानकारी ली तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री ने मरीजों के इलाज, साफ-सफाई और सुविधाओं के बेहतर संचालन पर जोर देते हुए कहा कि—स्वास्थ्य सेवा जनता का अधिकार है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Irfan Ansari

30/10/2025

एक पोस्ट, तीन भाषाएं, और 9 महीने का इंतजार, सोशल मीडिया ने कुंभ में बिछड़े शख्स को परिजनों से मिलाया Puri khabar comment box mein

30/10/2025

पर्स खोने पर महिला ने ट्रेन की खिड़की तोड़ी! गुस्से में भरी महिला का वीडियो वायरल

पर्स खोने से नाराज एक महिला ने ट्रेन की खिड़की तोड़ डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जिम्मेदारी किसकी—व्यवस्था की या हमारे गुस्से की?

29/10/2025

“चक्रवाती तूफान ‘मोंटा’ का झारखंड पर कहर, बारिश और अलर्ट में रहें लोग”

पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान मोंटा 28 अक्टूबर से झारखंड में असर दिखा रहा है। कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सचेत रहने और अलर्ट बनाए रखने की सलाह दी है।

29/10/2025

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा: छठ पूजा की खुशियाँ मातम में बदल गईं।
कटकमसांडी प्रखंड के झरदाग गांव में एक ही परिवार की चार बच्चियों की तालाब में डूबकर मौ'त हो गई।

छठ पूजा सम्पन्न होने के बाद वे कपड़ा धोने तालाब गई थीं। इसी दौरान पहले एक बच्ची गहराई में चली गई, और उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर चारों बच्चियाँ तालाब की खाई में समा गईं। घटना स्थल पर ही सभी की मौ'त हो गई।

29/10/2025

घाटशिला उपचुनाव में देर रात हंगामा! JLKM गेस्ट हाउस में गेट तोड़फोड़ और समर्थकों के साथ मारपीट की घटना के बाद माहौल गर्म हो गया।
देवेन्द्र नाथ महतो और पुलिस प्रशासन के बीच तू-तू-मैं-मैं के दौरान हालात बेकाबू होने लगे।
स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने मौके से एक अपराधिक तत्व को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।





29/10/2025

तिलैया थाना अंतर्गत महतो अहरा छठ घाट पर महिला चेन चोर गैंग पकड़ी गई, महतो आहर छठ घाट पर संध्याकालीन अर्घ्य के दौरान चैन छिनतई की कोशिश की गई।
लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से 8 महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पकड़ी गई महिलाएं उड़िया और बंगाली भाषा बोलती हैं, पर अपना पता धनबाद व पटना बताती हैं।
इनके पास से चेन काटने वाला उपकरण और कुछ आभूषण भी बरामद हुए हैं, हालांकि पीड़ित महिला की चैन अभी भी नहीं मिली है।

ऐसे गिरोह भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाते हैं।


Address


834002

Opening Hours

Monday 06:00 - 22:00
Tuesday 06:00 - 22:00
Wednesday 06:00 - 22:00
Thursday 06:00 - 22:00
Friday 06:00 - 22:00
Saturday 06:00 - 22:00
Sunday 06:00 - 22:00

Telephone

+917903737010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The News Khazana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The News Khazana:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share