
17/08/2025
मोनिका ने हाल ही में #क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना शुरु ही किया था कि एक दिन मैसेज आया, जिसमें एक लिंक था जो ऐसा लग रहा था जैसे कोई उसके ट्रेडिंग ऐप से नोटिफिकेशन हो। मोनिका ने बिना कुछ सोचे उस लिंक पर क्लिक कर दिया।
लिंक क्लिक करते ही उसके मोबाइल ऐप में "Deep Link Handler" एक्टिवेट हो गया और उसे वह फ़ेक लॉगिन स्क्रीन दिखाई दी, जो उसके क्रिप्टो वॉलेट ऐप जैसी लग रही थी। मोनिका ने उस फेक स्क्रीन पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डाल दिया। कुछ समय बाद उसने महसूस किया कि उसका पूरा अकाउंट खाली हो चुका था।
डरी हुई मोनिका इंटरनेट पर हेल्प के लिए सर्च करने लगी और उसे ODFC Cyber Helpdesk के बारे में पता चला—एक ऐसी सर्विस जो क्रिप्टो फ्रॉड, ऑनलाइन स्कैम्स और साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों की सहायता करती है। मोनिका ने तुरंत ODFC.app पर जाकर सर्विस रिक्वेस्ट डाला और ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट एवं सबूत जमा किए।
ODFC की टीम ने तुरंत काम शुरू किया। उन्होंने स्कैम एकाउंट को फ्रीज करवाया और मोनिका की डिजिटल एसेट्स को रिकवर करने में मदद की। मोनिका ने ओडीएफसी साइबर हेल्पडेस्क का धन्यवाद किया, जिन्होंने समय पर सहायता देकर उसे न केवल सुरक्षा बल्कि उम्मीद और हिम्मत भी दी।
चाहे SDK की vulnerabilities हो, Deep Link Handler स्कैम हो या कोई अन्य साइबर क्राइम, ओडीएफसी का मिशन है हर पीड़ित की मदद करना और उसे साइबर फ्रॉड से बचाना।
अगर आप भी साइबर क्राइम के शिकार हैं तो मदद लें:
Helpdesk 🏡 ODFC.app
24/7 चैट 🪀 8779696580
ईमेल: [email protected]