10/08/2025
भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर पटना में मशहूर शिक्षक खान सर को राखी बांधने के लिए उनकी हजारों छात्राएं उमड़ पड़ीं। एसके मेमोरियल हॉल में हुए इस कार्यक्रम में कई राज्यों से आई लड़कियों ने खान सर को राखी बांधी। खान सर ने इस मौके पर कहा कि आज मेरी कोई छात्रा नहीं है, सभी मेरी बहनें हैं। उन्होंने बताया कि इतनी ज़्यादा राखियां बांध दी गईं कि उनका हाथ थोड़ी देर के लिए सुन्न हो गया, लेकिन राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा। उन्होंने सभी बहनों के लिए 156 तरह के व्यंजन की व्यवस्था भी की थी। छात्राओं ने खान सर को राखी बांधते हुए कहा कि वह सिर्फ एक अच्छे शिक्षक नहीं, बल्कि सबसे अच्छे भाई भी हैं, जो कम फीस में पढ़ाकर उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं।