Barkatha News Update

Barkatha News Update बिंदास अवाज

29/07/2025
29/07/2025
27/07/2025

धनबाद का बेटा ने लहराया परचम
स्व. पिता के सपने को कर दिखाया साकार

धनबाद - बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी स्वर्गीय नाग ऋषि रमण के बडे़ पुत्र राजीव रंजन साव ने अपने पहले ही प्रयास में JPSC परीक्षा में 15वां रैंक हासिल कर धनबाद का नाम रोशन किया है.
राजीव की इस कामयाबी से न सिर्फ परिजन गदगद हैं बल्कि पुरे गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है. राजीव ने प्राथमिक पढ़ाई धनबाद पब्लिक स्कुल धनबाद से किया एवं यही से बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद NIT जमशेदपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की।
राजीव के पिता की यह चाहत थी की उनका पुत्र प्रशासनिक सेवा में जाए.
आज भले ही राजीव के पिता इस दुनिया में नहीं हैं पर राजीव ने जेपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने पिता के सपने को साकार कर दिखाया है.
राजीव ने एक वर्ष राजस्थान बालोतरा में टाटा प्रोजेक्ट में भी काम कर चुके हैं हालांकि उनके अंदर पिता के सपने को पूरा करने का जूनून भी था.
वर्ष 2024 में पिता का देहांत हो जाने के बाद भी राजीव ने हिम्मत नहीं हारी.
पति के निधन के बाद राजीव की मां एकदम टूट चुकी थी कि बच्चों का करियर बनने से पहले पति चल बसे थे.
पिता के निधन के बाद घर की सभी जिम्मेदारी दोनों भाई पर था.
छोटा भाई रोहित रंजन झारखण्ड न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहा है. इस सफलता के बाद राजीव रंजन को बधाई देने में भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, मुखिया बबीता देवी, उपप्रमुख रेखा देवी, बलदेव महतो, प्रेम महतो, पत्रकार नारायण मंडल, सुरेश दोसोंधी, शत्रुघ्न साव समेत दर्जनों गण्यमान्य लोगों का तांता लगा रहा.
बता दे कि राजीव रंजन का लैंग्वेज खोरठा था.

क्या लगता है आपलोग को ? अब चालु होगा रोड का काम या फिर से भोले भाले जनता को पेपर पर ही रोड बना कर दिखा दिया जाएगा ।
13/06/2025

क्या लगता है आपलोग को ? अब चालु होगा रोड का काम या फिर से भोले भाले जनता को पेपर पर ही रोड बना कर दिखा दिया जाएगा ।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटनास्थल का आज दौरा किया। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियो...
13/06/2025

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटनास्थल का आज दौरा किया। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों और टीमों से मुलाकात कर इस असहनीय त्रासदी में जिन्होंने अपनों को खोया, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

क्या लगता है चुनाव से पहले काम स्टार्ट होगा या सिर्फ पेपर में ही सिमट के रह जाएगा ।।आपलोग अपना ओपिनियन जरूर दें।।
12/09/2024

क्या लगता है चुनाव से पहले काम स्टार्ट होगा या सिर्फ पेपर में ही सिमट के रह जाएगा ।।
आपलोग अपना ओपिनियन जरूर दें।।

10/09/2024
07/10/2023
05/09/2023

क्या बोलती पब्लिक बरकट्ठा विधानसभा से अगला विधायक कौन होना चाहिए?
kare

03/05/2023

Address

Ranchi
Ranchi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barkatha News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share