Ravi Bhashkar

Ravi Bhashkar The Voice of village & Sound of City

15/08/2025

Surya Hansda की एनकाउंटर झारखंड की सनसनीखेज ,. माँ और पत्नी ने कहा पुलिस ने पहले ही उसे मा*र दिया फिर झूठ का एनकाउंटर किया ,.

26/07/2025

37 की उम्र में बैंक की नौकरी छोड़ पहले ही प्रयास में JPSC निकाला,. अब अफ़सर बनकर गोमिया का नाम करेंगे रौशन

गोमिया के राजेश कुमार जो 37 वर्ष के आयु में पहले ही प्रयास से 20वाँ रैंक लाकर JPSC में सफलता हासिल की। एक अनोखे कहानी है...
25/07/2025

गोमिया के राजेश कुमार जो 37 वर्ष के आयु में पहले ही प्रयास से 20वाँ रैंक लाकर JPSC में सफलता हासिल की। एक अनोखे कहानी हैं। जिस उम्र में लोग पारिवारिक सैटेलमुंट की योर मूव करते हैं अक्सर, उस उम्र में इन्होंने बैंगलोर में एक बैंक जॉब को छोड़ दिया। और कोविड में इन्हें लगा मैं किसी और चीज के लिए बना हूँ, फिर 2023 में तैयारी करना शुरू किया और अब प्रशासनिक अधिकारी बनने के सफल पात्र बन गए। ला रहा हूँ बातचीत का अनोखा प्रस्तुति जल्द ही ,..

मूवी देख कर जरूरी बकवास कर रहा हूँ,. सुन भी लो   वालों.  फ़िल्म का कहकही में खूब ब्रांडिंग किया गया है। कोई सक नहीं है ,...
24/07/2025

मूवी देख कर जरूरी बकवास कर रहा हूँ,. सुन भी लो वालों. फ़िल्म का कहकही में खूब ब्रांडिंग किया गया है। कोई सक नहीं है ,..
‘Saiyara’ जिस तरह से सोशल मीडिया में ट्रेंड करता है, वह सिर्फ़ एक इमोशनल मार्केटिंग का हिस्सा है। प्रोमो, म्यूजिक, बीटीएस (Behind the Scene) और कंटेंट क्रिएटर्स के जरिए इसे एक cult-classic की तरह push किया जा रहा है ताकि दर्शक यह भूल जाएँ कि यह असल में एक “बनावटी भावना की पैकेजिंग” है।जो लोग इसे “डिज़र्विंग ऑस्कर” कह रहे हैं, शायद उन्होंने मुग़ल-ए-आज़म, आनंद, या सात हिंदुस्तानी जैसी क्लासिक फ़िल्में देखी ही नहीं।
आज के दौर में ज़्यादातर फ़िल्में स्क्रीन की बजाए स्क्रीनशॉट के लिए बनती हैं। और Saiyara उसी डिजिटल भावुकता का हिस्सा है।बस इतना ही कि हर चमकती चीज़ पर “कल्ट” का ठप्पा न लगाएँ।भावनाओं को समझें — और उन कहानियों को भी, जो सिर्फ़ प्रेम में नहीं, बल्कि समाज, ज़िम्मेदारी, और संघर्ष की सच्चाई में सांस लेती हैं।क्योंकि हर सैयारा में एक सितारा नहीं होता,कभी-कभी वो सिर्फ़ एक चक्कर काटती उलझन होती है — जो दर्शकों को इमोशनली ब्लैकमेल कर जाती है।
यह भाग मेरा नहीं है ⬇️
लेकिन अगर इसके प्रोडक्शन कि चर्चा करें तो उसमें भी खास चीज को ताक में रखकर बनाया गया है। लोग कह रहे हैं- सैयारा भी सभी हिन्दी फिल्मों की तरह सवर्ण परिवारों की कहानी है।आदित्य चोपड़ा पैसा लगाया,महेश भट्ट के भांजे मोहित सूरी ने फ़िल्म को डिरेक्ट किया।
फ़िल्म में काम करने के लिए चंकी पांडेय के भतीजे अहान पांडेय और पंजाबी मूल की अनीत पड्डा को कास्ट किया गया।अहान पांडेय को क्रिश कपूर का किरदार दिया गया और अनीत पड्डा को वाणी बत्रा नाम दिया गया।
यह फ़िल्म पूरी तरह सवर्ण टीम की फ़िल्म है। पर सिनेमाघरों में जाकर पिछड़ा,अति पिछड़ा मोड़ घांची,दलित और आदिवासी युवा रो रहे हैं। साभार -दिलीप मंडल साहब (व्हाट्सएप पर प्राप्त)
Note - फोटो के स्थिति को देखकर ग़लत न समझे यह बस मौज में बैठकर देखने की परिस्थिति थी, क्यों कि कहानी पैसावसूल आभासित नहीं होने लग

🙏🏻 बाबू ! तुम्हीं रहो महान। 🙏🏻 कुछ लोग आपके मुँह पर ही इतना ओवर बोल जाएँगे कि लगेगा अभी ही इससे रिश्ता हटा लेना चाहिए। प...
20/07/2025

🙏🏻 बाबू ! तुम्हीं रहो महान। 🙏🏻

कुछ लोग आपके मुँह पर ही इतना ओवर बोल जाएँगे
कि लगेगा अभी ही इससे रिश्ता हटा लेना चाहिए। पर आपको मजबूरन चुप रहना पड़ेगा वहाँ। क्यों कि अपनापन बना रहे, इसलिये न चाहते हुए भी आपको उनके हाँ में हाँ मिलाना होता है।पर ऐसा करने से सामने वाले को लगता है, कि वही श्रेष्ठ है और उसका ही बात एकदम 💯 % सही है। पर उस जगह कुछ बोलकर बेवक़ूफ़ी करने से अच्छा है,. महानता की उपाधि उन्हें ही देकर खुद को उस वार्तालाप से जल्दी अलग कर लिया जाए । ~ एक साधारण विचार

नीचे 👇 तस्वीर से ऊपर 👆🏻 भावना का कोई तालमेल नहीं है।🤩 बस वैसे ही जीवन में कुछ लोगों का संबंध होता है। जिसमें कोई तालमेल न होने के बावजूद भी एक जुड़ाव रहता है। और उसे अंत में बर्दास्त करना पड़ता है। *जीवन*

वायरल फोटो आपके फोन स्क्रीन तक जरूर पहुँच गई होगी। यह धान रोपने की संस्कृति का प्रमोशन है। जिन लोगों को तकनीकी विकास और ...
16/07/2025

वायरल फोटो आपके फोन स्क्रीन तक जरूर पहुँच गई होगी। यह धान रोपने की संस्कृति का प्रमोशन है। जिन लोगों को तकनीकी विकास और आर्टिफीसियल एंटिलिजेंस में भारत का भविष्य दिखता है, दरअसल वे बेवक़ूफ़ हैं या तो भ्रम में हैं, क्यों कि भारत आज भी कृषिप्रधान देश है। और इसलिये यह जरूरी है कि सारे लोग कमसे कम एक दिन खेत में धान रोपें ।

15/07/2025

Hundru Falls जाने के रास्ते में ये क्या मिल गया ,.. way to Jharkhand Biggest water Fall here

सावन महीने की श्रद्धा और मौसम की ख़ूबसूरती से कोई अछूता नहीं रह सका है। लेखकों ने इस महीनों को प्रेम पाश में बखूबी बाँधा...
14/07/2025

सावन महीने की श्रद्धा और मौसम की ख़ूबसूरती से कोई अछूता नहीं रह सका है। लेखकों ने इस महीनों को प्रेम पाश में बखूबी बाँधा है। भक्ति में हिंदू धर्म के लिए अलौकिक महीना है। शिव शक्ति , भूतनाथ के कृपा और महादेव के आशीर्वाद पाने को हर सनातन इस महीने में मंदिर 🛕 तक जाना श्रेष्ठ समझता है। खेती-किसानी और झमाझम बारिश के बीच हर सोमवारी को श्रद्धालुओं में अलग ही रोमांच दिखता है। युवा जोशीले होकर महाकाल की उपासना करते हैं। बहन और माताएँ व्रत रखती हैं। लाखों लोग पैदल कांवड़ यात्रा करते हैं। मनोकामना पूर्ण करते महादेव हर गली में भी डमरू बजाते दिखते हैं। तो करोड़ों जलाभिषेक शम्भू के शिवलिंग पर श्रद्धा से अर्पित होते हैं। यह सब एक सांस्कृतिक छटा है इस धरा की अद्वितीय होने की। भारत भूमि के अनुपम परम्परा को दुहराती सावन — सत्यम-शिवम्-सुंदर के रंग में चहुयोर सुसज्जित दिखती है। बड़े-बुजुर्ग-बच्चे और महिलायें बिना किसी रोक-टोक इस महीने को उत्सव के रूप से मनाती है। और कोई शक नहीं वे ऊर्जा से भर जाती हैं ,..

12/07/2025
बेशक सारी महिलाएँ कम ख़ूबसूरत नहीं हैं। पर सबसे बायें छोर में दिख रही  को देखने के बाद आप बाकियों पर नज़र ही नहीं गड़ा प...
27/06/2025

बेशक सारी महिलाएँ कम ख़ूबसूरत नहीं हैं। पर सबसे बायें छोर में दिख रही को देखने के बाद आप बाकियों पर नज़र ही नहीं गड़ा पाएंगे। अर्थात् सुंदरता कर्म की ही होती है, पहचान और ख्याति इंसान के कुशलता और संघर्ष की होती है, न कि बाहरी दिखावे की । OTT प्लेटफार्म के स्टार को कौन नहीं जानता। एक ट्रक ड्राइवर के बेटी से पंचायत वेब सीरीज तक के सफ़र में उनकी मेहनत की मिशाल एक उदाहरण है।

Suryakumar Yadav जर्मनी में करा रहे सर्जरी
26/06/2025

Suryakumar Yadav जर्मनी में करा रहे सर्जरी

चर्चा उसी की होती है, जो अविश्वसनीय होता है। यह प्रेम कहानी जो शादी में बदल गई — उसका रिश्ता चाची-भतीजे का था। यानी इंसा...
24/06/2025

चर्चा उसी की होती है, जो अविश्वसनीय होता है। यह प्रेम कहानी जो शादी में बदल गई — उसका रिश्ता चाची-भतीजे का था। यानी इंसानी दिमाग की प्रगति हर सीमा को लांघ कर प्रेम को पाने के लिए आतुरता दिखा रहा है ,..

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravi Bhashkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share