Devo ke Dev Mahadev

Devo ke Dev Mahadev देवों के देव... महादेव

महादेव. देवों के देव... महादेव शीर्षक चित्र. अन्य नाम, महादेव देवों के देव...

भगवान शिव से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां: 🙏🙏❤ भगवान शिव ने पार्वती जी की परीक्षा लेने के लिए सप्तर्षियों को भेजा था. सप्तर...
19/10/2024

भगवान शिव से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां: 🙏🙏❤

भगवान शिव ने पार्वती जी की परीक्षा लेने के लिए सप्तर्षियों को भेजा था. सप्तर्षियों ने पार्वती जी से शिव जी से विवाह न करने की सलाह दी थी, लेकिन पार्वती जी अपने निर्णय से टस से मस नहीं हुईं. इसके बाद भगवान शिव ने खुद पार्वती जी की परीक्षा ली.

एक बार भगवान विष्णु ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके 1000 नामों का जाप किया और हर नाम के साथ उन्हें एक फूल चढ़ाया. भगवान शिव ने उनकी भक्ति से प्रभावित होकर उनकी परीक्षा लेने का फ़ैसला किया और उन 1000 फूलों में से एक फूल हटा दिया.

एक बार भगवान शिव को वृकासुर नाम के राक्षस ने परेशान किया था. वृकासुर ने शिवजी के सिर पर हाथ रखने की कोशिश की, लेकिन शिवजी वहां से भाग गए. वृकासुर का क्रोध बढ़ गया और उसने शिवजी का पीछा किया. शिवजी देवलोक तक भागते रहे और अंत में विष्णु लोक पहुंचे. विष्णुजी ने योगमाया से एक वृद्ध तेजस्वी ब्रह्मचारी का स्वरूप बनाया और वृकासुर की ओर चल पड़े.

एक बार शिवजी मृत बालक के पास गए और बोले कि यह उसी साहूकार का बेटा है, जिसे उन्होंने 12 वर्ष की आयु का वरदान दिया था

Address

Crystal Park Near Ankur Nursery
Ranchi
835222

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devo ke Dev Mahadev posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share