07/07/2025
महुआ जरा – रांची से सिर्फ 27 KM दूर, लेकिन विकास से कोसों दूर!
यहाँ अगर कोई बीमार हो जाए, तो 4 KM तक खटिया पर ढोकर ले जाना पड़ता है… तभी कहीं जाकर गाड़ी मिलती है।
गांव में सिर्फ एक हैंडपंप है – वो भी खराब पड़ा है, बाक़ी सब पझरा (जमीन से रिश्ता पानी) पर निर्भर हैं।