27/11/2025
गुजरात निवासी रेशमा का आरोप — “तलाक से पहले पति की दूसरी शादी अवैध”, पैकोलिया पुलिस पर मिलीभगत का भी लगाया गंभीर आरोप
बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिरैला गांव में 18 नवंबर को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब गुजरात निवासी रेशमा अपने पति विनय शर्मा की दूसरी शादी में अचानक पहुंच गईं। रेशमा का आरोप है कि बगैर तलाक लिए विनय दूसरी शादी कर रहे थे और यह पूरा मामला स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा था। रेशमा के मुताबिक यह शादी अवैध होने के साथ-साथ पूरी तरह गैरकानूनी है।
रेशमा ने बताया कि गनेशपुर थाना वाल्टरगंज निवासी विनय शर्मा से उनका विवाह विधिक रूप से पंजीकृत है और अब तक तलाक की कोई प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। ऐसे में विनय की दूसरी शादी न तो हिंदू वैवाहिक कानूनों के तहत मान्य है और न ही सामाजिक रूप से स्वीकार्य। रेशमा का कहना है कि जब तक न्यायालय से उन्हें विधिवत तलाक नहीं मिलता, तब तक पति की दूसरी शादी करना सीधे-सीधे कानून का उल्लंघन है।
रेशमा ने गुजरात से भेजे गए वीडियो संदेश में पैकोलिया थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष दूसरे पक्ष से मिले हुए थे और बार-बार निवेदन के बावजूद शादी रुकवाने का प्रयास नहीं किया। रेशमा के अनुसार उनके पास मौजूद सारे साक्ष्य स्पष्ट रूप से यह साबित कर रहे थे कि शादी अवैध है, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
रेशमा ने दावा किया कि जब हंगामा बढ़ने लगा और मीडिया घटनास्थल पर पहुंची, तब भी थानाध्यक्ष ने मामले को दबाने का प्रयास किया। आरोप है कि पुलिस ने कार्यक्रम स्थल की लाइट बंद करवा दी ताकि पूरा मामला अंधेरे में दब जाए और उनके परिवार को भी भयभीत किया जा सके। रेशमा ने कहा कि वह बार-बार पुलिस से अनुरोध कर रही थीं कि उनके परिवार को सुरक्षित वाहन तक छोड़ दिया जाए, लेकिन थानाध्यक्ष का तंज भरा जवाब था— “मुझसे पूछकर गुजरात से आई हो?”
मीडिया के हस्तक्षेप और पुलिस के उच्चाधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद ही, रेशमा और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध रही और यदि मीडिया तथा उच्चाधिकारियों का सहयोग न मिलता, तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।
रेशमा का कहना है कि वह अपने अधिकारों और न्याय के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और वे अदालत में इस पूरे प्रकरण को लेकर मजबूती से लड़ाई लड़ेंगी। रेशमा ने यह भी आशा जताई कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने में सहयोग करेगा।