रानीखेत न्यूज़

रानीखेत न्यूज़ रानीखेत न्यूज़ आपको रानीखेत एवं उत्तराखंड की प्रमुख खबरे देता हैं। स्थापना 14 दिसंबर 2017 को हुयी थी।
(1)

हमारा मूल मंत्र है , आकर्षक डिजाइनिंग - सुन्दर प्रिंटिंग - उचित मूल्य। पिछले 25 वर्षों से रानीखेत में आपकी सेवा में तत्प...
14/07/2025

हमारा मूल मंत्र है , आकर्षक डिजाइनिंग - सुन्दर प्रिंटिंग - उचित मूल्य। पिछले 25 वर्षों से रानीखेत में आपकी सेवा में तत्पर। तो कहीं और क्यों जाना आज ही अपनी प्रचार सामग्री के लिए हमें संपर्क करे। फेसबुक व्हाट्सअप के लिए डिजिटल पोस्टर, कलर पोस्टर, चेस्ट कार्ड, नमूना बैलेट पेपर, टी शर्ट , कैप आदि सभी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री हमारे पास उपलब्ध है। संपर्क नंबर - 9557588159

सोचो हर प्राइमरी स्कूल में न्यूनतम 5 कमरे,5 शिक्षक हों,एक चौकीदार,सफाई कर्मी ,क्लर्क और सौर ऊर्जा, बिजली से चलित पंखे, स...
12/07/2025

सोचो हर प्राइमरी स्कूल में न्यूनतम 5 कमरे,
5 शिक्षक हों,एक चौकीदार,सफाई कर्मी ,क्लर्क और सौर ऊर्जा, बिजली से चलित पंखे, साफ पानी और साफ शौचलय, बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच हो , साथ ही समय पर पुस्तकें मिलें
फिर प्राइमरी में नामांकन बढेगा कि नहीं ?

चुनावों में बाटने के लिए पैकेट तैयार है, एक थैली में एक वोट पक्का। फोटो गढ़वाल में किसी क्षेत्र का बताया जा रहा है। क्या...
12/07/2025

चुनावों में बाटने के लिए पैकेट तैयार है, एक थैली में एक वोट पक्का। फोटो गढ़वाल में किसी क्षेत्र का बताया जा रहा है। क्या आपके क्षेत्र में भी चल रही है ऐसी तैयारी???

बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों का पुलिस ने ₹30,000 का किया चालान एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा ज...
10/07/2025

बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 03 मकान मालिकों का पुलिस ने ₹30,000 का किया चालान

एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। जिस क्रम में आज दिनांक 10.07.2025 को चौकी प्रभारी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा चौकी धारानौला क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले 03 मकान मालिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर ₹30,000 रुपये का कोर्ट का चालान किया गया।

24 और 28 जुलाई को इन जगहों पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने जारी किये आदेश। 24 और 28 जुलाई 2025 को होने वाले सामान्य प...
10/07/2025

24 और 28 जुलाई को इन जगहों पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सरकार ने जारी किये आदेश।

24 और 28 जुलाई 2025 को होने वाले सामान्य पंचायत चुनाव (चरण-1 और 2) के मद्देनजर, उत्तराखंड शासन ने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि जिन क्षेत्रों में मतदान होना है, वहां संबंधित कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, अर्ध-सरकारी/निजी संस्थानों और दुकानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा। इसका उद्देश्य मतदाताओं को निर्बाध रूप से मतदान का अवसर देना है।

आदेश के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 विकासखण्डवार प्रथम चरण के मतदान दिवस दिनांक 24 जुलाई, 2025 (बृहस्पतिवार) एवं द्वितीय चरण के मतदान दिवस दिनांक 28 जुलाई, 2025 (सोमवार) को सम्बन्धित विकासखण्डों के क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालयों/शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों/कारीगरों/मजदूरों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उक्त तिथियों को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।

विधायक राम सिंह कैड़ा पर पत्नी को जिताने के लिए दूसरे प्रत्याशी के दस्तावेज गायब करवाने के लगे आरोप। नैनीताल जिले के ओखलक...
10/07/2025

विधायक राम सिंह कैड़ा पर पत्नी को जिताने के लिए दूसरे प्रत्याशी के दस्तावेज गायब करवाने के लगे आरोप।

नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत बड़ौन से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए बचुली देवी का नामांकन खारिज होने पर ग्रामीणों ने हल्द्वानी पहुंचकर एसएसपी और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कैंप कार्यालय का घेराव किया।

राज्य आंदोलनकारी और कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हरीश पनेरू का आरोप है कि ओखलकांडा ब्लॉक अंतर्गत बड़ौन से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए बचुली देवी ने नामांकन किया था. नामांकन के दौरान सभी जरूरी दस्तावेज लगाए गए थे, जिसकी रिसीविंग रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से उन्हें दी गई थी, लेकिन 10 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच के आखिरी दिन रिटर्निंग ऑफिसर ने कागजात कम होने का हवाला देकर उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब ग्रामीणों ने रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव बनाया तो पता चला कि बचुली देवी के नामांकन पत्र से कुछ दस्तावेज गायब हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस दौरान महिला प्रत्याशी बचुली देवी के साथ रिटर्निंग ऑफिसर में अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इस मामले की शिकायत उन्होंने एसडीएम धारी व पुलिस से भी की, लेकिन एसडीएम और पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के दबाव में काम कर रही है. भीमताल विधायक अपनी पत्नी को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने उनका नामांकन पत्र रद्द करवाया है।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रानीखेत पहुंच कर अजय भट्ट ने लिया मौनी महाराज से आशीर्वाद। नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद एवं पू...
10/07/2025

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रानीखेत पहुंच कर अजय भट्ट ने लिया मौनी महाराज से आशीर्वाद।

नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद एवं पूर्व रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट अपनी पत्नी के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री राम मंदिर मे श्री मौनी महाराज जी के आश्रम में पहुंच कर दर्शन किये एवं धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिभाग किया।

यहां पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं एवं पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। स्वागत कर्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष मदन सिंह मेहरा, प्रेम शर्मा , धन सिंह रावत, पावस जोशी, तरुण जोशी , चंदन भगत, राजेंद्र सिंह जसवाल, विनोद कुमार, खजान जोशी, सभासद नगर पालिका शंकर दत्त बुधोड़ी, मनोज जोशी, ललित मोहन जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

10/07/2025

बॉलीवुड के जाने माने खलनायक दीपक सिर्के उर्फ गेंडा स्वामी पहली बार पहुंचे नैनीताल*

नैनीताल में बॉलीवुड के प्रसिद्ध खलनायक दीपक शिर्के अपनी धर्मपत्नी के साथ कैंची धाम पहुंचे उसके बाद पहली बार नैनीताल पहुंचकर मां नैना देवी मंदिर के दर्शन किए।

उन्होंने कहा कैंची धाम आने का मौका तो कहीं बार मिला। नैनीताल माँ नैना मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे पहली बार प्राप्त हुआ।

10/07/2025
09/07/2025

भरी बारिश के कारण निर्माणाधीन कलमठ बहा, रानीखेत पंतकोतली मार्ग हुआ बंद।

भारी बारिश के कारण रानीखेत - किलकोट - पंतकोतली मार्ग बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर एक कलमठ का निर्माण चल रहा था। इस कारण आधा मार्ग पहले से ही बंद था। आज दोपहर आई भारी बारिश में निर्माण कार्य की मिटटी कटने से सड़क बंद हो गयी है। जेसीबी द्वारा सड़क पर आया मलवा हटाया गया। हालाँकि किनारे से दो पहिया वाहन निकल रहे है। लेकिन बचे हुए हिस्से पर भी खतरा बना हुआ है।

रानीखेत में बछड़े के लिए मुसीबत बनकर आयी बारिश, बछड़ा पानी में बहा, फायर ब्रिगेड ने बचाया। आज रानीखेत में दोपहर 2 बजे बाद ...
09/07/2025

रानीखेत में बछड़े के लिए मुसीबत बनकर आयी बारिश, बछड़ा पानी में बहा, फायर ब्रिगेड ने बचाया।

आज रानीखेत में दोपहर 2 बजे बाद हुई भारी बारिश में एक बछड़ा पानी में बह गया। रानीखेत के लालकुर्ती के निकट फायर ब्रिगेड के स्टेशन के निकट घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और बछड़े को बचाया। घायल बछड़े को फायर स्टेशन रानीखेत लाया गया और परिसर मे ही गाय के बछड़े को प्राथमिक उपचार दिया गया।

09/07/2025

रानीखेत में आफत की बारिश, दुकानों में घुसा बारिश का पानी, दुकानदारों को हुआ बड़ा नुकसान।

आज दोपहर 2 घंटे की मूसलाधार बारिश ने रानीखेत मे कई लोगों के लिए मुसीबत लेकर आई और इस बारिश में रानीखेत के सुभाष चौक में कई दुकानों में पानी घुस गया लोगों का हजारों लाखो रूपये का नुकसान हो गया।

दोपहर 2 बजे बाद शुरू हुयी बारिश ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। केमू स्टेशन की तरफ के नालों के बंद होने के चलते भारी मात्रा में पानी सुभाष चौक की तरफ आ गया। ये पानी सीधा यहाँ अमित हर्बोला, कैंट सभासद मोहन नेगी, धन सिंह बिष्ट, आदि कई लोगों की दुकानों में घुस गया। विडिओ में अमित दुकान में रखा सामान पानी में तैरता हुआ दिख रहा है।

जिसके बाद दुकानदारों ने पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को संपर्क किया गया। दुकानदारों तथा पुलिस कर्मियों ने मिलकर दुकानों में घुसे मलवे और पानी को बहार निकला। दुकानदारों ने कहा है कि पिछले लम्बे समय से नाले बंद थे, लेकिन प्रशसन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा आज उन्हें उठाना पड़ा है।

Address

Ranikhet

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रानीखेत न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share