27/10/2025
जालोर में निलंबित पटवारी रमेश बुढ़ानिया ने सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी को फोन कर पूछा ‘साहब, मेरा सस्पेंड आपने करवाया क्या?’
विधायक ने जवाब दिया- ‘कल को तू कह देगा मोदी ने करवाया, तो क्या मोदी से शिकायत करूं?’
विधायक ने कहा पटवारी नशे में था, जबकि तहसीलदार ने बताया कि शराब पीने का वीडियो मिलने पर उसे निलंबित किया गया।