SCN Ratandhara

SCN Ratandhara Digital creators, Media advertising
(1)

आप अपना मोबाइल कैसे Restart करते हो
05/08/2025

आप अपना मोबाइल कैसे Restart करते हो











रतनगढ़ मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले युवक को किया गिरफ्तारपुलिस से उलझने पर सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने की कार...
05/08/2025

रतनगढ़ मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस से उलझने पर सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने की कार्रवाई

रतनगढ़। रामचंद्र पार्क के पास चल रहे मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार युवक की पहचान तहसील के गांव लोहा निवासी 20 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र को मेले में एक युवक द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि युवक लड़कियों को परेशान कर रहा था। जब पुलिस ने उसे रोका और नाम-पता पूछा, तो वह मरने-मारने पर उतारू हो गया और पुलिस से उलझने लगा।

स्थिति को देखते हुए सब इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने संयम बरतते हुए युवक को समझाइश दी, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

रतनगढ़ रघुनाथ स्कूल की बस का निकाला टायर बस से निकलने टायर ने बाइक सवार को किया घायलबस में बच्चे भी थे सवार
04/08/2025

रतनगढ़ रघुनाथ स्कूल की बस का निकाला टायर
बस से निकलने टायर ने बाइक सवार को किया घायल
बस में बच्चे भी थे सवार

03/08/2025

संगम चौराहा पर ट्रक यूनियन का विरोध प्रदर्शन, टायर जलाकर की नारेबाजी
#रतनगढ़ #संगमचौराहा #ट्रकयूनियन #विरोधप्रदर्शन #रामवीरसिंहराईका #भेरूसिंहभोजासर #ईरवन्ना #आरसीबचाओ #युवाकांग्रेस #मेगाहाईवे #राजस्थानसरकार #अनिश्चितकालहड़ताल #ट्रांसपोर्टसमस्या #जनआंदोलन #न्यायकीमांग #रतनगढ़समाचार

संगम चौराहा पर ट्रक यूनियन का विरोध प्रदर्शन, टायर जलाकर की नारेबाजीरतनगढ़।मेगा हाईवे संगम चौराहा पर रविवार को रतनगढ़ ट्...
03/08/2025

संगम चौराहा पर ट्रक यूनियन का विरोध प्रदर्शन, टायर जलाकर की नारेबाजी

रतनगढ़।
मेगा हाईवे संगम चौराहा पर रविवार को रतनगढ़ ट्रक यूनियन की ओर से ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका, ट्रक यूनियन अध्यक्ष भेरूसिंह भोजासर व उप सरपंच गोपाल खयालिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर टायर जलाकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि वाहन चालकों की रद्द की गई आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) को तत्काल बहाल किया जाए एवं ई-रवन्ना चालान को रद्द किया जाए। इन मांगों को लेकर ट्रक यूनियन की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज चौथे दिन में प्रवेश कर गई है, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका ने कहा कि "राजस्थान सरकार की कानों तक अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है। यदि सरकार ने जल्द ही हमारी मांगें नहीं मानी तो हमें मजबूरन उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।"

इस मौके पर छात्र नेता संदीप सिंह भोजासर, खजान सिंह खोतड़ी, विक्रम सिंह बछरारा, ज्ञान सिंह रायका, राजकुमार पारीक, देवकीनंदन मांहिच, महावीर स्वामी, राजकुमार प्रजापत, रंजीत पूनिया, नेमीचंद प्रजापत, हनुमान प्रजापत, सांवरमल प्रजापत, नानूराम स्वामी, रामनिवास बाबू सर, मुकेश हुडेरा, दीपचंद स्वामी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
#रतनगढ़ #संगमचौराहा #ट्रकयूनियन #विरोधप्रदर्शन #रामवीरसिंहराईका #भेरूसिंहभोजासर #ईरवन्ना #आरसीबचाओ #युवाकांग्रेस #मेगाहाईवे #राजस्थानसरकार #अनिश्चितकालहड़ताल #ट्रांसपोर्टसमस्या #जनआंदोलन #न्यायकीमांग #रतनगढ़समाचार

एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाईरतनगढ़, 3 अगस्त:रतनगढ़ पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत बड़ी क...
03/08/2025

एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत रतनगढ़ पुलिस की कार्रवाई
रतनगढ़, 3 अगस्त:
रतनगढ़ पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 16 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। यह अभियान असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने और क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया गया।

श्री सालासर बालाजी धाम 🎉🌺 271वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 🌺आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं #श्रीसालासरबालाजीधाम   #साला...
03/08/2025

श्री सालासर बालाजी धाम 🎉
🌺 271वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 🌺
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
#श्रीसालासरबालाजीधाम
#सालासरबालाजी
#बालाजीमहाराज
#स्थापनादिवस



#धार्मिकस्थान
#हिन्दूधर्म
#शुभकामनाएं
#271वांस्थापनादिवस
#भक्ति
#जयबालाजी

नगर पालिका ने अवैध निर्माण पर की सख्त कार्रवाईरतनगढ़ | नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को रघुनाथ स्कूल के पास चल रहे एक अवै...
02/08/2025

नगर पालिका ने अवैध निर्माण पर की सख्त कार्रवाई
रतनगढ़ | नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को रघुनाथ स्कूल के पास चल रहे एक अवैध निर्माण कार्य पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रुकवाया। मौके से निर्माण सामग्री को भी जप्त कर लिया गया।

अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कल, यानी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को किया जाएगा।मुख्य बिंदु...
02/08/2025

अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कल, यानी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को किया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

📍 स्थान: स्काई स्पोर्ट्स एकेडमी, रतनगढ़ (चूरू)
📍 समय: सुबह 9:00 बजे
📍 आयोजक: जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ, चूरू

प्रतियोगिता की विशेषताएं:

इसमें जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

जन्मतिथि 20 सितंबर 2006 के बाद होनी चाहिए।

प्रवेश के समय खिलाड़ी को साथ लाना होगा:

आधार कार्ड

मार्कशीट

बैंक पासबुक

दो पासपोर्ट साइज फोटो

चयनित खिलाड़ी:

प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 23 से 25 अगस्त 2025 तक रतनगढ़ में ही आयोजित की जाएगी।

रतनगढ़ NH11 टिडियासर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार हुआ घायल,
01/08/2025

रतनगढ़ NH11 टिडियासर टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर , बाइक सवार हुआ घायल,

पेंशन भवन रतनगढ़ में जुलाई माह के जन्मदिवस वाले पेंशनर्स का सम्मान समारोह संपन्नरतनगढ़। पेंशन भवन रतनगढ़ में जुलाई माह म...
01/08/2025

पेंशन भवन रतनगढ़ में जुलाई माह के जन्मदिवस वाले पेंशनर्स का सम्मान समारोह संपन्न

रतनगढ़। पेंशन भवन रतनगढ़ में जुलाई माह में जन्म लेने वाले पेंशनर्स का जन्मदिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण सेवदा ने की, जबकि मंचासीन अतिथियों में विनोद कुमार जोशी, ओमप्रकाश जांगिड़ और पूनम चंद प्रजापत शामिल रहे।

इस अवसर पर महावीर प्रसाद सेवदा, देवकीनंदन सोनी, ओमप्रकाश जांगिड़, नारायण दास स्वामी, महेश कुमार सारस्वत, योगेश कुमार गौड़, विजय कुमार स्वामी, लक्ष्मण राम टांडी, श्यामलाल माली, पूनम चंद प्रजापत और मोहिद्दीन खान को तिलक लगाकर, माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया।

ओमप्रकाश जांगिड़ ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की उपयोगी जानकारी साझा की, वहीं देवकीनंदन सोनी ने सुंदर गायन प्रस्तुति दी। विनोद कुमार जोशी ने सभी पेंशनर्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय वैद्य मोतीलाल महर्षि और भीखमचंद दानोदिया को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समारोह में योगेश कुमार गौड़ ने ₹2100/- तथा लक्ष्मण राम टांडी ने ₹1100/- का सहयोग पेंशन भवन के लिए प्रदान किया।

कार्यक्रम में भंवरलाल शर्मा, बाबूलाल माली, रामदेव शर्मा, मुस्ताक खान, भंवरलाल भोजासर, सांवरमल दर्जी, पीरुमल भोभरिया, रामावतार ठठेरा, बद्री प्रसाद बंसिया, गुलाबचंद दर्जी, पन्नालाल सोनी, श्यामलाल माली सहित अनेक पेंशनर्स की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अनवर कुरैशी ने कुशलता से किया और अध्यक्ष सत्यनारायण सेवदा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Address

Rajsthan
Ratangarh
331022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SCN Ratandhara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SCN Ratandhara:

Share