Laxmi singh

Laxmi singh hii friend welcome to my page
thank u nd follow me"Digital creator | Storyteller | Exploring the mysterious & the unknown.

Dive into the world of dark tales, magic, and the supernatural with me! ✨🎙️ "

26/08/2025
Emotional storyवो सिंदूर आज भी उसी डिब्बी में रखा है… बस लगाने वाला अब नहीं रहा।"पारो की माँग आज फिर सूनी थी। लेकिन दिल ...
17/06/2025

Emotional story

वो सिंदूर आज भी उसी डिब्बी में रखा है… बस लगाने वाला अब नहीं रहा।"

पारो की माँग आज फिर सूनी थी। लेकिन दिल आज भी हर सुबह दरवाज़े की तरफ यूँ भागता था... जैसे अभी अर्जुन आएगा, चाय माँगेगा और कहेगा — "पारो, तुम बिना बोले सब कैसे समझ जाती हो?"

तीन साल पहले की एक सड़क दुर्घटना ने पारो से उसका प्यार, उसका जीवन, उसका अर्जुन छीन लिया।

लेकिन ज़िंदगी कहाँ रुकती है?

अब पारो स्कूल में बच्चों को पढ़ाती है। चेहरे पर मुस्कान और दिल में तूफान लिए।

एक दिन स्कूल में एक बच्ची आई – बहुत शांत, बहुत डरी हुई। उसका नाम था अंशिका।

कुछ हफ़्तों में पारो को पता चला – अंशिका, अर्जुन की दूसरी शादी से बेटी थी, जिसके बारे में उसे कभी नहीं बताया गया था।

पारो ने आँसू नहीं बहाए...

वो मुस्कराई – और बोली, "शायद भगवान ने मेरी सूनी माँग को माँ-बनाकर भर दिया…"

---

💔 एंड लाइन (पाठकों के लिए सोचने वाली बात):
"कभी-कभी ज़िंदगी वो जवाब देती है, जो हम पूछते भी नहीं… लेकिन वही जवाब हमें जीने का मकसद दे देते हैं।"

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Laxmi singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Laxmi singh:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share