Swami ratia

Swami ratia Hi Welcome to my channel

गुरुनानक देव जी के उपदेश आध्यात्मिक और दुनियावी जीवन शैली सुधारने का सबसे बड़े स्रोत हैं -गिल    समाजसेवी  एवं कांग्रेस ...
06/11/2025

गुरुनानक देव जी के उपदेश आध्यात्मिक और दुनियावी जीवन शैली सुधारने का सबसे बड़े स्रोत हैं -गिल
समाजसेवी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीटू गिल ने अपने पैतृक गांव बादलगढ़ के गुरु घर में नतमस्तक होते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धु सहीत सभी गुण मौजूद थे। उन्होंने विश्व व्यापी भ्रमण कर,असमानता ,लिंग ,जाति, धर्म, कर्मकांड ,पाखंडवाद, का कड़ा विरोध कर सत्य के मार्ग पर चलकर ईमानदारी से जिंदगी जीने का उपदेश दिया और परमात्मा की बंदगी करने पर जोर दिया।। गिल ने कहा कि गुरु नानक देव जंयती के उपलक्ष्य पर समूह गांववासियों द्वारा श्री अखंड पाठ साहब के भोग डाले गए, गुरु साहब का अटूट लंगर बर्ताया गया तथा रागी जत्थों द्वारा गुरुनानक देव जी का इतिहास सुना कर निहाल किया गया।केवल मैहता, नम्बरदार जगराज सिंह, रंजीत सिंह, बिट्टू पुर्व सरपंच, नवनीत मैहता,दर्शन कुमार, विकास मैहता, कृष्ण मैहता,डा. कुलबंत सिंह,मनी सिंह पंच, जसवंत पंच,पंकज कुमार, गुरचरण सिंह, टेहल सिंह मखन‌ सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

रतिया के गांव नंगल से चार दिनों से लापता 14 वर्ष  अर्षदीप का अब तक नहीं मिला कोई सुराग
06/11/2025

रतिया के गांव नंगल से चार दिनों से लापता 14 वर्ष अर्षदीप का अब तक नहीं मिला कोई सुराग

बीते वक्त की सुनहरी झलक             जब पैसा सिर्फ धातु नहीं था, यादें भी ये वो सिक्के हैं जो हमारे दादा-परदादा के ज़माने...
05/11/2025

बीते वक्त की सुनहरी झलक
जब पैसा सिर्फ धातु नहीं था, यादें भी

ये वो सिक्के हैं जो हमारे दादा-परदादा के ज़माने में चलते थे
3 पैसा, 5 पैसा, 10 पैसा, 12 पैसा, 25 पैसा, 50 पैसा, 75 पैसे
हर सिक्का अपनी अलग पहचान रखता था,
कहीं चौकोर, कहीं गोल, कहीं फूल जैसी आकृति में ढला हुआ ये सिक्के सिर्फ खरीद-फरोख्त का जरिया नहीं थे,
बल्कि भारत की नई आर्थिक पहचान के प्रतीक थे —
जब देश ने 1957 में “नया पैसा” सिस्टम अपनाया और
रुपये को 100 भागों में बाँटा गया।

इन पर उकेरे अक्षर “नया पैसा” हमें याद दिलाते हैं
कि कैसे भारत पुराने से नए दौर में कदम रख रहा था
जहाँ परंपरा और आधुनिकता दोनों साथ-साथ चल रहे थे

आज ये सिक्के भले ही बाजार से गायब हों,
लेकिन कलेक्टर्स के लिए ये खज़ाने हैं और
हम सबके लिए बीते वक्त की सुनहरी झलक

News
05/11/2025

News

05/11/2025

ननकाना साहिब यात्रा पर गए फतेहाबाद के 6 श्रद्धालुओं का वीजा रद्द, वाघा बॉर्डर से लौटाए गए

04/11/2025

मोटरसाइकिल में लगी आग

04/11/2025

देर रात फतेहाबाद रोड पर पिकअप ओर मोटरसाइकिल की भयंकर टक्कर में लगीं आग युवक की मौत

04/11/2025

रतिया शहर में बारिश शरू

गुरु ही जीवन के सच्चे मार्गदर्शक — मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया गुरु पर्व। मदर इंडिय...
04/11/2025

गुरु ही जीवन के सच्चे मार्गदर्शक — मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया गुरु पर्व।

मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल, रतिया में आज गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में 'मूल मंत्र' का सामूहिक जाप कराया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के जीवन, उनके उपदेशों — “नाम जपो, किरत करो और वंड छको” — के माध्यम से सच्चे जीवन मार्ग की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम के उपरांत पवित्र प्रसाद का वितरण किया गया।प्रधानाचार्य श्री लोकेश खुराना ने कहा कि “गुरु नानक देव जी ने मानवता, सत्य और सेवा का जो संदेश दिया, वह आज भी समाज को सही दिशा दिखा रहा है। गुरु ही वह दीपक हैं जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।”विद्यालय प्रबंधक श्री बसंत लाल बत्रा ने कहा कि “गुरु पर्व हमें यह सिखाता है कि ज्ञान और भक्ति का संगम ही सच्चे जीवन की कुंजी है। गुरु नानक देव जी के उपदेश हर युग में प्रासंगिक हैं।”वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती साक्षी बत्रा ने कहा कि “गुरु का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम का समापन गुरुओं को श्रद्धा एवं नमन के साथ किया गया।

04/11/2025

पिकअप और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल में लगी भयंकर आग मोटर से चालक आग में झुलसा

04/11/2025

रतिया शहर में मौसम हुआ बारिश वाला

ऑपरेशन “जीवन ज्योति” के तहत रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई**नशे के सौदागरों पर फतेहाबाद पुलिस का करारा प्रहार — अब बचना ना...
04/11/2025

ऑपरेशन “जीवन ज्योति” के तहत रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*नशे के सौदागरों पर फतेहाबाद पुलिस का करारा प्रहार — अब बचना नामुमकिन!*

रतिया, 04 नवम्बर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के सख्त दिशा-निर्देशों और दूरदर्शी नेतृत्व में “ऑपरेशन जीवन ज्योति” के तहत रतिया पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बड़ा अभियान चलाया है।
डीएसपी रतिया नर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार तड़के पुलिस बल ने रतिया शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में, डॉग स्क्वाड, स्वेट टीम और कमांडो दस्ते के साथ मिलकर सघन तलाशी अभियान चलाया।
सुबह के समय से ही पुलिस की जबरदस्त मौजूदगी और एक्शन ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। मुख्य चौक, बस स्टैंड, बाईपास, बाजारों और अन्य संवेदनशील स्थानों व ग्रामीण क्षैत्र पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों, राहगीरों और ठिकानों की गहन तलाशी ली।
डॉग जैक और रैम्बो की पैनी सूंघ और कमांडो दस्ते की त्वरित कार्रवाई से नशा तस्करों में अफरा-तफरी मच गई। कई स्थानों पर पुलिस की सख्त चेकिंग ने न केवल अपराधियों में खौफ पैदा किया, बल्कि लोगों में सुरक्षा और जागरूकता का मजबूत संदेश भी पहुंचाया।
एसपी श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने स्वयं अभियान की निगरानी करते हुए कहा कि “फतेहाबाद जिले में नशा तस्करों और नशे के सौदागरों के लिए अब कोई जगह नहीं बची है। ऐसे अपराधियों के लिए सिर्फ एक ठिकाना है — जेल की सलाखें! हमारा लक्ष्य है — समाज को नशे की जकड़ से मुक्त कर युवाओं का उज्जवल भविष्य सुरक्षित बनाना।”
उन्होंने आगे बताया कि “ऑपरेशन जीवन ज्योति” के तहत पुलिस द्वारा लगातार नशा-विरोधी मुहिम, जन-जागरूकता अभियान और गुप्त सूचना नेटवर्क को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि नशे के कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके। पुलिस का स्पष्ट उद्देश्य है “नशामुक्त फतेहाबाद, सुरक्षित समाज।”
डीएसपी नर सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि “नशा कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस पूरी सख्ती के साथ इस जहर के व्यापार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि यदि किसी को नशे के कारोबार या सेवन से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Address

Ratia
125051

Telephone

+919467711555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swami ratia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swami ratia:

Share