30/12/2025
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : थाना भुना पुलिस की कार्रवाई — नकली/मिक्स धान के बीज बेचने वाले आरोपी सचिन मेहता काबू
भुना, 30 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत थाना भुना पुलिस ने सचिन मेहता, पुत्र नवीन मेहता, निवासी चिम्मो को काबू किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया।
थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रार्थियों प्रवीन कुमार, विनोद कुमार, अनूप कुमार और सुमित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी और उसकी कंपनी न्यू मेहता ट्रेडिंग कंपनी, रतिया ने उन्हें करनाल सीड्स कंपनी का 212 धान का बीज 150 किलो प्रति ग्राहक दर पर बेचा, जो नकली/मिक्स धान के बीज थे। शिकायत के अनुसार, खरीदे गए बीज से धान की बुवाई करने पर फसल में गुणवत्ता कम पाई गई और किसानों को भारी नुकसान हुआ।
जांच में पाया गया कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने किसानों को बीज के बिल न देकर फर्जीवाड़ा किया और समस्याओं के बावजूद समाधान देने में देरी की। सभी शिकायतें, कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
इस संबंध में थाना भुना में अभियोग संख्या 369 दिनांक 14.12.2025 के तहत धारा 318(4) BNS, 7A/19/21 SEED ACT 1966 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया और आगे की जांच जारी है।