Swami ratia

Swami ratia Hi Welcome to my channel

30/12/2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : थाना भुना पुलिस की कार्रवाई — नकली/मिक्स धान के बीज बेचने वाले आरोपी सचिन मेहता काबू

भुना, 30 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत थाना भुना पुलिस ने सचिन मेहता, पुत्र नवीन मेहता, निवासी चिम्मो को काबू किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया।
थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि प्रार्थियों प्रवीन कुमार, विनोद कुमार, अनूप कुमार और सुमित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी और उसकी कंपनी न्यू मेहता ट्रेडिंग कंपनी, रतिया ने उन्हें करनाल सीड्स कंपनी का 212 धान का बीज 150 किलो प्रति ग्राहक दर पर बेचा, जो नकली/मिक्स धान के बीज थे। शिकायत के अनुसार, खरीदे गए बीज से धान की बुवाई करने पर फसल में गुणवत्ता कम पाई गई और किसानों को भारी नुकसान हुआ।
जांच में पाया गया कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने किसानों को बीज के बिल न देकर फर्जीवाड़ा किया और समस्याओं के बावजूद समाधान देने में देरी की। सभी शिकायतें, कॉल रिकॉर्डिंग और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
इस संबंध में थाना भुना में अभियोग संख्या 369 दिनांक 14.12.2025 के तहत धारा 318(4) BNS, 7A/19/21 SEED ACT 1966 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया गया और आगे की जांच जारी है।

30/12/2025

नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान : थाना शहर रतिया क्षेत्र में ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत व्यापक सर्च अभियान– संदिग्ध व्यक्तियों व चिन्हित ठिकानों की गहन जांच, असामाजिक तत्वों को दिया सख्त संदेश

रतिया, 30 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन जीवन ज्योति* के तहत रतिया पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष सर्च अभियान चलाया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य नशा तस्करी एवं इससे जुड़े अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाना तथा आमजन में सुरक्षा और विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत करना रहा।
थाना शहर रतिया प्रभारी महिला निरीक्षक पुष्पा एवं थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान रतिया शहर व आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, पूर्व में संलिप्त रहे व्यक्तियों तथा चिन्हित ठिकानों की सघन जांच की गई। पुलिस टीमों द्वारा संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए आवश्यकतानुसार पूछताछ की गई तथा रिकॉर्ड का गहन सत्यापन किया गया।
अभियान के दौरान स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा आमजन से नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। पुलिस टीमों ने यह भी सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को पनपने का अवसर न मिले।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आमजन से अपील की गई है कि वे नशा मुक्त समाज की दिशा में इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें और अपनी जिम्मेदार भूमिका निभाएं।

30/12/2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन में थाना शहर रतिया पुलिस की बड़ी सफलता
नशे व नकली करंसी मामले में एक अन्य सह-आरोपी काबू, प्रिंटर बरामद

रतिया, 30 दिसंबर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत थाना शहर रतिया पुलिस ने नशे व नकली करंसी से जुड़े मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एक अन्य सह-आरोपी को काबू किया है। यह गिरफ्तारी पहले से काबू किए गए आरोपी से की गई पूछताछ के आधार पर की गई है।
थाना शहर रतिया प्रभारी महिला निरीक्षक पुष्पा ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी जंगीर राम पुत्र पुन्नु राम को माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है। उसकी पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने मनोज कुमार पुत्र भजनलाल, निवासी भरपूर को काबू किया है। तलाशी के दौरान आरोपी मनोज कुमार के कब्जे से एक प्रिंटर बरामद किया गया है, जिसका प्रयोग नकली करंसी से जुड़े कार्य में किए जाने की आशंका है उल्लेखनीय है कि इसी मामले में पहले आरोपी से कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियां, नकली करंसी व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया था इस संबंध में थाना शहर रतिया में अभियोग संख्या 302 दिनांक 27.12.2025 अंतर्गत धारा 22(बी)/61/85 एनडीपीएस एक्ट व 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। अब सह-आरोपी मनोज कुमार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

30/12/2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : सीआईए फतेहाबाद की बड़ी कार्रवाई — कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल सहित आरोपी काबू

– गांव बाङा में अनाज मंडी के पास आरोपी काबू

रतिया, 30 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत सीआईए फतेहाबाद ने नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से कॉमर्शियल मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टीम ने गांव बाङा स्थित अनाज मंडी के पास निगरानी की। इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जिसे शक के आधार पर काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश सिंह पुत्र चन सिंह निवासी महमड़ा, जिला फतेहाबाद बताया।
नियमानुसार तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एनआरएक्स अल्प्राजोलम 0.5 एमजी की 75 गोलियां तथा प्रेगाबालिन कैप्सूल के 18 पत्ते (कुल 270 कैप्सूल) बरामद किए गए, जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कॉमर्शियल श्रेणी में आते हैं। आरोपी कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके से आरोपी की मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई।
इस संबंध में थाना शहर रतिया में अभियोग संख्या 305 दिनांक 29.12.2025 अंतर्गत धारा 22(बी)/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : सीआईए रतिया की बड़ी कार्रवाई — कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों सहित आरोपी काबू– एटिजोलाम ट...
30/12/2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : सीआईए रतिया की बड़ी कार्रवाई — कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों सहित आरोपी काबू

– एटिजोलाम टैबलेट्स की अवैध तस्करी पर पुलिस का सख्त प्रहार

रतिया, 30 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत सीआईए रतिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से कॉमर्शियल मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई हैं।
सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा बड़ी नहर रतिया के पास बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे दबिश दी गई। मौके पर पुलिस को देखकर एक युवक भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्परता से काबू किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखी पुत्र वकील सिंह, निवासी वार्ड नंबर 17, बुढलाढा रोड, रतिया बताया। नियमानुसार तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एटिजोलाम टैबलेट्स 0.5 एमजी के दो पत्ते (कुल 20 गोलियां) बरामद हुए, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत कॉमर्शियल श्रेणी में आता है।
इस संबंध में थाना शहर रतिया में अभियोग संख्या 304 दिनांक 29.12.2025 अंतर्गत धारा 22C/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच जारीहै।

30/12/2025

नववर्ष के जश्न की आड़ में असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी: एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस

नववर्ष 2026 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर फतेहाबाद पुलिस की कड़ी एडवाइजरी जारी

फतेहाबाद, 30 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने जिला फतेहाबाद के समस्त नागरिकों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष का आगमन उल्लास, उमंग और खुशियों का प्रतीक है, किंतु इसकी आड़ में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, हुड़दंगबाजी अथवा कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*एसपी श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने बताया कि नववर्ष के दौरान आमजन की सुरक्षा, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से फतेहाबाद पुलिस द्वारा 30 दिसंबर 2025 को सायं 6:00 बजे से नववर्ष उत्सव के समापन तक विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। इस अवधि में सार्वजनिक स्थलों एवं सड़कों के किनारे शराब पीने, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ने, तेज आवाज कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने तथा किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष के अवसर पर शराब के नशे में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर उपद्रव करने वाले शरारती तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलेभर में व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। जिला फतेहाबाद के अंतर्गत प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों एवं धर्मशालाओं पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।
*एसपी श्री सिद्धांत जैन* ने जानकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में 35 विशेष पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं जिन पर 140 पुलिस कर्मी तैनात रहेगें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 100 यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है तथा ट्रैफिक पुलिस को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। थाना स्तर पर निगरानी के लिए 120 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक थाना क्षेत्र में पीसीआर, राइडर व डायल-112 वाहनों को सक्रिय रूप से तैनात कर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
नववर्ष के दौरान साइबर पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रहेगी। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*पुलिस द्वारा जारी मुख्य निर्देश:*
• नववर्ष के जश्न के दौरान सभी नागरिक यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।
• नशे में वाहन चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवरस्पीडिंग, जिग-जैग ड्राइविंग एवं खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
• होटल एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से पार्टियों का आयोजन करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
• इन गतिविधियों पर निगरानी हेतु विशेष टीमें गठित की गई हैं तथा सभी क्राइम यूनिटों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने आमजन से अपील की कि नववर्ष के अवसर पर किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी न करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करता हुआ दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने दोहराया कि नववर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी संदिग्ध अथवा असामान्य गतिविधि की स्थिति में नागरिक तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों अथवा डायल-112 पर सूचना

30/12/2025

रतिया मार्केट कमेटी चेयरमैन राजू मेहता ने अपनाए कड़े तेवर मंडी में सफाई व्यवस्था को लेकर हुए सख्त निरीक्षण कर सचिव को दिए ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश

2026
30/12/2025

2026

30/12/2025

शहर रतिया प्रभारी निरीक्षक पुष्पा पैदल गस्त करते हुए मेंन बाजार रतिया में

29/12/2025

I want to give a huge shout-out to my top Stars senders. Thank you for all the support!

Sunita Swami

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : पुलिस चौकी महमड़ा की बड़ी कार्रवाई — नशा तस्करी में महिला आरोपी काबू– 650 ग्राम गांजा व 30 नश...
29/12/2025

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन : पुलिस चौकी महमड़ा की बड़ी कार्रवाई — नशा तस्करी में महिला आरोपी काबू

– 650 ग्राम गांजा व 30 नशीली गोलियां (कॉमर्शियल मात्रा) बरामद

रतिया, 29 दिसंबर। *पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस* के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे *ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन* के तहत पुलिस चौकी महमड़ा ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कॉमर्शियल मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ एक महिला आरोपी को काबू किया है।
पुलिस चौकी महमड़ा प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर महमड़ा–बादलगढ़ रोड पर भाखड़ा पुल के समीप नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान एक महिला पुलिस टीम को देखकर घबराकर पीछे मुड़ने लगी, जिसे शक के आधार पर तुरंत काबू किया गया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान जसविंदर कौर उर्फ किरणा पत्नी जगसीर सिंह निवासी बादलगढ़ के रूप में हुई।
नियमानुसार महिला व उसके पास मौजूद थैले की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 650 ग्राम गांजा तथा NRX Etizolam Tablets IP के 3 पत्ते (कुल 30 नशीली गोलियां, कुल वजन 7.90 ग्राम — कॉमर्शियल मात्रा) बरामद किए गए।
बरामद नशीले पदार्थों को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर रतिया में अभियोग संख्या 235 दिनांक 28.12.2025 के तहत धारा 20, 22(सी), 61/85 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है

29/12/2025

*सुबह की धुंध में पुलिस का बड़ा वार : अपराधियों की नींद उड़ी*

*– एसपी सिद्धांत जैन, आईपीएस के नेतृत्व में रतिया के संवेदनशील इलाकों में सघन तलाशी अभियान, मचा हड़कंप*

रतिया, 29 दिसंबर। सुबह की घनी धुंध और ठंडी हवाओं के बीच, जब शहर अभी पूरी तरह जागा भी नहीं था, उसी समय फतेहाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ा और सख्त अभियान शुरू कर दिया। *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* के कुशल नेतृत्व में रतिया क्षेत्र के वार्ड नंबर 4/5 तथा पुराना बाजार में सघन तलाशी एवं सर्च अभियान चलाया गया, जिससे क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया।
इस विशेष अभियान का नेतृत्व स्वयं *पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस* ने मौके पर उपस्थित रहकर किया। उनके साथ थाना शहर रतिया प्रभारी महिला निरीक्षक पुष्पा, स्थानीय थाना पुलिस तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। अभियान को पूर्व नियोजित रणनीति के तहत अंजाम दिया गया, ताकि किसी भी अपराधी को भागने या छिपने का अवसर न मिल सके।
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने पुराना बाजार की तंग गलियों, वार्ड 4/5 के संवेदनशील क्षेत्रों, संदिग्ध ठिकानों, किरायेदारों के आवासों, दुकानों एवं सार्वजनिक स्थानों की गहन तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई, उनके पहचान दस्तावेजों की जांच की गई तथा क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। अचानक और व्यापक पुलिस उपस्थिति से कई संदिग्ध तत्वों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन* ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध, नशा तस्करी, चोरी, अवैध गतिविधियों तथा अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की नरमी न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह चलाए जाने वाले ऐसे अभियान अपराधियों की मानसिकता पर सीधा प्रहार करते हैं और यह स्पष्ट संदेश देते हैं कि पुलिस हर समय सतर्क, सक्रिय और तैयार है।
एसपी ने स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया कि संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त, अचानक सर्च अभियान तथा सतत निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की सराहना की और पूरा सहयोग प्रदान किया। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति अथवा अवैध कार्य की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सुबह की धुंध में चला यह सख्त अभियान स्पष्ट संदेश देता है कि रतिया में अपराधियों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है और कानून का शिकंजा लगातार और मजबूत होता जाएगा।

Address

Ratia
125051

Telephone

+919467711555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swami ratia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swami ratia:

Share