Aapki Awaz Aapke Sath

Aapki Awaz Aapke Sath Har khabar ko sabse pehle dekhne k liye "Aapki Awaz Aapke Sath"

18/09/2025

*सीआईए फतेहाबाद ने अवैध पिस्तौल सहित आदतन आरोपी को दबोचा*

*आदतन अपराधी जशन सिंह उर्फ डाकू पर पहले से दर्ज हैं 08 मामले*

*आरोपी के कब्जे से नाजायज 315 बोर पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद*

फतेहाबाद, 18 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराध और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि सीआईए टीम गश्त एवं जुर्म पड़ताल के लिए रतिया चुंगी से गांव अयालकी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब टीम हिसार-सिरसा बाईपास के समीप पहुंची तो एक युवक पुलिस गाड़ी को देखकर संदिग्ध रूप से भागने लगा। शक के आधार पर उसे काबू किया गया, जिसने अपनी पहचान जशन सिंह उर्फ डाकू पुत्र गुरनाम सिंह निवासी गुरुनानकपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद के रूप में बताई।
तलाशी लेने पर आरोपी की जेब से एक नाजायज .315 बोर पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। बरामद हथियार व कारतूस को मौके पर सील कर कब्जे में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न मुकदमे विचाराधीन हैं। रिकॉर्ड जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है तथा इसके विरुद्ध पहले से 08 अभियोग अंकित हैं।
आरोपी जशन सिंह के खिलाफ मुकदमा संख्या 357, दिनांक 17.09.2025, धारा 25-54-59 शस्त्र अधिनियम एवं धारा 111(2)(b) बीएनएस के तहत थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग अंकित किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा मामले की गहन जांच जारी है।

*आरोपी जशन सिंह उर्फ डाकू के विरुद्ध दर्ज मामलों का विवरण:*

1. FIR No. 20/2022 – धारा 34, 427, 436, 452 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
2. FIR No. 557/2023 – धारा 399, 402 IPC, 25 Arms Act, थाना शहर फतेहाबाद
3. FIR No. 622/2021 – धारा 323, 34, 506 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
4. FIR No. 276/2024 – धारा 147, 323, 395, 427, 452 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
5. FIR No. 407/2023 – धारा 147, 323, 324, 506, 341 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
6. FIR No. 223/2022 – धारा 147, 323, 324, 436, 451, 506 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
7. FIR No. 55/2021 – धारा 147, 323, 325, 436, 451, 506 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
8. FIR No. 11/2022 – धारा 147, 323, 294, 452, 506 IPC, थाना शहर फतेहाबाद

Facebook Following Viral news Haryana News Instagram Daily Post Punjabi Punjab Kesari Ratia City हलचल Bharatiya Janata Party (BJP) News24 News18 Breaking News Dainik Savera News18 Haryana

18/09/2025

रतिया नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Facebook Following Instagram Ratia City हलचल Daily Post Punjabi Punjab Kesari Bharatiya Janata Party (BJP) News18 News24 Dainik Savera

17/09/2025

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस

Facebook Following Instagram Viral news Haryana News Ratia City हलचल Daily Post Punjabi Punjab Kesari Lakshman Napa MLA Bharatiya Janata Party (BJP) Breaking News BJP Haryana Nayab Saini News24 News18 Dainik Savera News18 Haryana Living India News Sunita Duggal M.P. Sirsa Amar Ujala CMO Haryana

17/09/2025

अतिक्रमण हटाने के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों और दुकानदारों में कहासुनी


Facebook

सतपाल जिंदल सर्व समाज सभा रतिया के अध्यक्ष व डॉ नैब सिंह मंडेर महासचिव बने समाज में लोक सेवा के कार्य समर्पित भावना से क...
16/09/2025

सतपाल जिंदल सर्व समाज सभा रतिया के अध्यक्ष व डॉ नैब सिंह मंडेर महासचिव बने
समाज में लोक सेवा के कार्य समर्पित भावना से करेंगे : जिंदल
रतिया 16 सितंबर
सर्व समाज सभा रतिया की विशेष बैठक बाबा नामदेव धर्मशाला में हुई जिसमें सर्व समिति से संस्था के संस्थापक सतपाल जिंदल को अध्यक्ष एवं साहित्यकार डॉ नैब सिंह मंडेर को महासचिव चुना गया | पूर्व की भांति इस बार भी शेर सिंह भुल्लर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप गई |
बैठक के आरंभ में पूर्व अध्यक्ष रणजीत सिंह भानीखेड़ा ने अपने समय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, पूर्व महासचिव रणधीर मौलिया ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की |
बैठक में सर्वसम्मती से नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पद हेतु गुरप्रीत सिंह नैन ने सतपाल जिंदल को प्रधान पद हेतु नामित किया जिसका अनुमोदन कामरेड अजमेर सिंह ने किया | इसी प्रकार महासचिव के लिए वशिष्ठ सदस्य नरेंद्र ग्रोवर ने डॉ नैब सिंह मंडेर का नाम नामित किया और कैप्टन जगजीत सिंह ने अनुमोदन किया| इसी प्रकार कोषाध्यक्ष हेतू सभी ने एकमत होते हुए फिर से शेर सिंह भुल्लर को जिम्मेदारी दी गई | इस मौके पर सर्वसम्मती से वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन जगजीत सिंह, उपाध्यक्ष नरेंदर ग्रोवर व गुरप्रीत सिंह नैन को चुना गया | प्रेस सचिव हेतू हैप्पी सिंह सेठी, मुख्य सलाहकार कामरेड अजमेर सिंह, सलाहकार रणजीत सिंह भानीखेड़ा,डॉ सुनील इंदोरा, सहसचिव रणधीर सिंह मोलिया को जिम्मेदारी दी गईं | कार्यकारिणी में सुशील जैन, पवन जैन, जगजीत सिंह ढिल्लों, रूप सिंह खोखर, बिन्ना जिंदल, करनैल सिंह, राजेंद्र मोंगा को भी जिम्मेदारी दी गईं | बैठक में अध्यक्ष सतपाल जिंदल ने प्रधान की जिम्मेदारी देने के धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज के लिए लोक सेवा के कार्य समर्पित भावना से करेंगे|मंच संचालन की अहम भूमिका साहित्यकार डॉ नैब सिंह मंडेर ने अदा की | प्रेस सचिव हैप्पी सिंह सेठी ने प्रेस की भूमिका पर चर्चा की |इस अवसर पर अन्य के आलावा राजपल ग्रोवर,एडवोकेट धीरज मोंगा, मास्टर हरप्रीत सिंह भुल्लर,बजरंग गर्ग, गुरनाम सिंह, लखविंदर सिंह लक्खा, गौरव शर्मा, इक़बाल सिंह व सुरिंदर कुमार
सहित सदस्य उपस्थित थे

Facebook Following Instagram Ratia City हलचल

*रतिया में फर्जी विवाह के नाम पर लाखों की ठगी — महिला सहआरोपी गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश*रतिया, 15 सितंबर । पुलिस अधीक्...
15/09/2025

*रतिया में फर्जी विवाह के नाम पर लाखों की ठगी — महिला सहआरोपी गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश*
रतिया, 15 सितंबर । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अपराध और ठगी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। फर्जी विवाह के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक और महिला सहआरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों को सचेत करते हुए कहा कि हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में ऐसे संगठित गिरोह सक्रिय हैं, जो अविवाहित पुरुषों और उनके परिजनों को भावनात्मक रूप से भ्रमित कर आर्थिक शोषण कर रहे हैं। हाल ही में रतिया में सामने आए एक मामले ने इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि की है।
*मामला क्या था?*
कृष्णा देवी, पत्नी श्री राजेन्द्र सिंह, निवासी गांव डाया (जिला हिसार), अपने पुत्र सुनील कुमार (28 वर्ष) के लिए विवाह संबंध खोज रही थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात जितेन्द्र (निवासी: गांव फूली, थाना तोशाम, भिवानी) से हुई, जिसने ₹70,000 में विवाह तय करवाने और वधू घर भेजने का आश्वासन दिया।
भरोसे में आकर पीड़िता ने ₹40,000 की राशि मलकीत सिंह उर्फ माखा के बैंक खाते में ट्रांसफर की। 17 जुलाई 2025 को रतिया में एक ढाबे पर तीन महिलाएं और दो पुरुष पहुंचे, जिन्होंने सुनील से ₹20,000 नकद लिए और कहा कि वधू को पार्लर ले जा रहे हैं, लेकिन वे वहां से फरार हो गए।
*त्वरित पुलिस कार्रवाई*
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने विशेष जांच दल का गठन किया, जिसके नेतृत्व की जिम्मेदारी सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह को सौंपी गई। कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मलकीत सिंह उर्फ माखा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी कड़ी में अब महिला सहआरोपी जसपाल कौर उर्फ रिलेन, पत्नी सुखदेव सिंह, निवासी पिछलियां (हाल निवासी: ढाणी जाखन दादी, रतिया) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, जिससे पूरे गिरोह की गतिविधियों का पर्दाफाश किया जा सके।
*प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?*
पुलिस की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह गिरोह अब तक कई जिलों में ऐसे मामलों में लाखों की ठगी कर चुका है। इनकी कार्यप्रणाली लगभग एक जैसी होती है — फर्जी दस्तावेज़, नकली फोटो, एजेंटों के माध्यम से संपर्क, और शादी के नाम पर ठगी।

Facebook Viral news Following Instagram Fatehabad Police Haryana News Daily Post Punjabi

13/09/2025

*फतेहाबाद में रॉन्ग पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, अब मौके पर लगातार हो रही टोचन कार्रवाई*

फतेहाबाद,13 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा। इस अभियान के तहत फतेहाबाद शहर के मुख्य बाजारों, व्यस्त चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों और रॉन्ग पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब नियम तोड़ने वालों को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। जहां-जहां वाहन गलत तरीके से खड़े मिले, उन्हें मौके पर ही टोचन कर पुलिस लाइन ले जाया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य बाजारों में जाम की स्थिति से बचाव करना, पैदल चलने वालों के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध कराना और सड़क हादसों की संभावनाओं को कम करना है।
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें। रॉन्ग पार्किंग करने पर टोचन शुल्क और चालान दोनों भरने होंगे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि सही पार्किंग आदत न केवल कानून का पालन है बल्कि सभी की सुविधा और सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।

Facebook Viral news Following Haryana News Instagram Fatehabad Police Daily Post Punjabi Ratia City हलचल Punjab Kesari Fatehabad City हलचल News24 News18 News18 Haryana Breaking News Patrika News Dainik Savera Living India News Following Love page likes & Followers

*रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — चार होटलों में छापेमारी, देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, कई आरोपी गिरफ्तार*रतिया, 13 सितं...
13/09/2025

*रतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई — चार होटलों में छापेमारी, देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, कई आरोपी गिरफ्तार*
रतिया, 13 सितंबर। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन और डीएसपी नर सिंह के कुशल नेतृत्व में सीएम प्लाईंग एवं रतिया पुलिस की सयुंक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक देह व्यापार के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम ने चार होटलों पर छापेमारी कर कई आरोपियों को काबू किया और होटल संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
*डीएसपी नर सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें विशेष सूचना प्राप्त हुई थी कि पालिका बाजार रतिया स्थित 'नो टेंशन होटल', 'डे नाइट होटल', 'ब्राउन हर्ट होटल' तथा 'ताज होटल' में बाहरी युवतियों को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है।
सूचना की पुष्टि के पश्चात माननीय न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर थाना संयुक्त टीम, महिला पुलिसकर्मियों एवं उड़न दस्ते की संयुक्त टीम ने इन होटलों में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान विभिन्न होटलों के कमरों से कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।
प्राथमिक पूछताछ में युवतियों ने बताया कि होटल संचालक उन्हें बहला-फुसलाकर तथा पैसों का लालच देकर इस धंधे में धकेलते थे। युवतियों को मिलने वाली राशि का एक बड़ा हिस्सा होटल मालिक रख लेते थे, जबकि शेष उन्हें दे दिया जाता था।
पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक पुनीत पुत्र कृष्ण लाल निवासी सिंथला, अजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी लांबा, तथा सुमित कुमार पुत्र श्याम सुंदर निवासी टिब्बा कॉलोनी रतिया को मौके से काबू किया है। वहीं, ताज होटल का मालिक सोनू पुत्र कृष्ण कुमार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर रतिया में अभियोग संख्या 226/2025, धारा 3, 4, 5 - अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 (Immoral Traffic Prevention Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। फतेहाबाद पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिले में इस प्रकार के अनैतिक कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

Facebook Viral news Following Haryana News Instagram Fatehabad Police Ratia City हलचल Daily Post Punjabi Punjab Kesari News24

13/09/2025

आपत्तिजनक गतिविधियों से परेशान कॉलोनीवासी पहुंचे से शहर थाना रतिया

Facebook Haryana News
Viral news Instagram Following Fatehabad Police Daily Post Punjabi Ratia City हलचल Punjab Kesari News18 Bharatiya Janata Party (BJP) News24 Patrika News Breaking News Dainik Savera News18 Haryana Following Love Living India News page likes & Followers Fatehabad City हलचल

13/09/2025

रतिया कैफों और होटल पर रेड कर पुलिस ने किया मामला दर्ज

゚viralシfypシ゚viralシalシ Facebook Viral news Following Instagram Haryana News Daily Post Punjabi Fatehabad Police Punjab Kesari News18 News24 Patrika News Dainik Savera Following Love Ratia City हलचल

*"पुलिस नहीं, परिवार है फतेहाबाद पुलिस: साइबर ठगी के खिलाफ करुणा और कानून का संगम"**-एसपी सिद्धांत जैन के संवेदनशील नेतृ...
13/09/2025

*"पुलिस नहीं, परिवार है फतेहाबाद पुलिस: साइबर ठगी के खिलाफ करुणा और कानून का संगम"*

*-एसपी सिद्धांत जैन के संवेदनशील नेतृत्व में 92 पीड़ितों को ₹40.37 लाख की राहत, हर पीड़ा को अपनत्व से समझा गया*

फतेहाबाद, 13 सितंबर। कहते हैं, अगर वर्दी के पीछे एक मुस्कुराता चेहरा हो, तो समाज स्वयं को सुरक्षित ही नहीं, सम्मानित भी महसूस करता है। और जब पुलिस के पास न केवल क़ानून की शक्ति, बल्कि सेवा का संकल्प, सहानुभूति की दृष्टि और ममता भरा हृदय हो तब वह केवल रक्षक नहीं, बल्कि जनमानस का आत्मीय परिवार बन जाती है।
*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन आईपीएस* के मार्गदर्शन में, अब सिर्फ अपराध नियंत्रण की शक्ति नहीं, बल्कि हर पीड़ित के आँसू पोंछने वाली संवेदना की संजीवनी बन चुकी है।
*जब उम्मीदें बुझ रही थीं, तब पुलिस ने दी आशा की लौ*
वो एक माँ थी, जिसने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए वर्षों से पैसे जोड़े थे। एक बुजुर्ग, जो जीवनभर की पेंशन बचाकर अपने शांत भविष्य के सपने संजो रहा था। एक युवा, जिसकी पहली तनख्वाह ऑनलाइन ठगी की भेंट चढ़ गई। ऐसे 92 मासूम चेहरे, जिनकी मेहनत की कमाई एक क्षण में लुट चुकी थी। उम्मीदें टूट चुकी थीं, पर फतेहाबाद पुलिस ने उनकी व्यथा को केवल सुना नहीं अपनेपन से अनुभव किया।
*1930 बनी जीवनरेखा, पुलिस बनी आत्मीय रक्षक*
ठगी की सूचना जब राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर दी गई, तो फतेहाबाद पुलिस ने क्षणमात्र की देरी किए बिना कार्यवाही प्रारंभ की। राशि को तत्परता से फ्रीज करवाया गया, और फिर शुरू हुआ वह मानवीय प्रयास जिसमें कानून की प्रक्रिया के साथ संवेदना का सामंजस्य भी बराबरी से निभाया गया।
*₹40 लाख से अधिक लौटे: आँसू थमे, विश्वास लौटा*
अब तक 92 मामलों में ₹40,37,367 की राशि, माननीय न्यायालय से सुपरदारी आदेश प्राप्त कर, पीड़ितों के खातों में ससम्मान और शीघ्रता से लौटाई गई है।
न कोई अनावश्यक प्रक्रिया, न किसी असहाय की पुकार को अनसुना करना सिर्फ समर्पण, सहानुभूति और सेवा का एक निश्छल प्रयास। यह आंकड़ा नहीं, बल्कि 92 कहानियाँ हैं टूटे सपनों को फिर से संजोने की।
*“पुलिस आपकी मित्र है” – अब केवल नारा नहीं, जीवंत सच्चाई है*
एसपी श्री सिद्धांत जैन ने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा कि “हमारा उद्देश्य सिर्फ अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि हर पीड़ित के जीवन में फिर से उजाला लाना है। यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हुआ है, तो वह अकेला नहीं है फतेहाबाद पुलिस उसका आत्मीय सहारा है।
हम नागरिकों से आग्रह करते हैं कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तत्काल 1930 पर दें। समय पर दी गई जानकारी ही सबसे बड़ा संरक्षण है।”
*नव दृष्टिकोण: पुलिस यानी सुरक्षा भी, संवेदना भी*
पुलिस का यह मानवीय प्रयास केवल कानून की मर्यादा तक सीमित नहीं बल्कि वह एक समर्पणशील सेवा यात्रा है, जहाँ हर पीड़ित को परिवार जैसा अपनत्व मिलता है।
यह उदाहरण सिद्ध करता है कि जब वर्दी संवेदनशीलता के रंग में रंगी हो, तो वह कठोर अनुशासन की नहीं, अपनों की परवाह करने वाली शक्ति बन जाती है। "जब पुलिस दिल से सेवा करती है, तो वह व्यवस्था नहीं — विश्वास बन जाती है।"

Facebook Viral news Haryana News Instagram Following Fatehabad Police Ratia City हलचल

12/09/2025

रतिया सीएम फ्लाइंग शहर थाना पुलिस और सीआईए रतिया स्टाफ की संयुक्त टीम ने शहरी थाना प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में शहर में चल रहे कैफों पर की रेड 20 के करीब प्रेमी जोड़ों को पूछताछ के लिए ले जाया गया शहर थाना रतिया

Facebook Following Viral news Haryana News Instagram Fatehabad Police Ratia City हलचल

Address

Ratia
125051

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapki Awaz Aapke Sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapki Awaz Aapke Sath:

Share