Ratia City हलचल

Ratia City हलचल आपके आसपास की हर खबर सबसे पहले आप तक

सौम्य स्वभाव के धनी व प्रमुख समाजसेवी सोमनाथ गर्ग को चौथी बार सर्वसम्मति से श्री पंजाबा मल सति मंदिर कमेटी का प्रधान चुन...
21/10/2025

सौम्य स्वभाव के धनी व प्रमुख समाजसेवी सोमनाथ गर्ग को चौथी बार सर्वसम्मति से श्री पंजाबा मल सति मंदिर कमेटी का प्रधान चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं! 🙏🏻🎊🎂🎉

मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया में दीपावली का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर प...
19/10/2025

मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया में दीपावली का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न रंग-बिरंगी गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने कार्ड मेकिंग, दिया मेकिंग, रामायण क्विज़, सॉफ्ट बोर्ड डेकोरेशन तथा क्लासरूम डेकोरेशन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे उनकी सृजनात्मक प्रतिभा और सांस्कृतिक ज्ञान का सुंदर समन्वय देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों की ओर से विद्यार्थियों के लिए स्वादिष्ट भोज मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विविध व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लोकेश खुराना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का वास्तविक महत्व केवल घरों को ही नहीं, बल्कि हृदयों को भी प्रकाशमय बनाना है। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता, सादगी एवं सद्भावना के संदेश को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती कन्नुप्रिया खुराना ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं तथा भारतीय संस्कृति से उनका जुड़ाव मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों व छात्रों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।विद्यालय के प्रबंधक श्री बसंत लाल बत्रा ने दीपावली को “प्रकाश से अंधकार पर विजय का प्रतीक” बताते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य भी विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाना है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए पर्यावरण-हितैषी व सुरक्षित दीपावली मनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा त्यौहार की सांस्कृतिक गरिमा को संजोते हुए उत्सव का समापन किया गया।

आज स्थानीय मॉडल टाउन स्थित शाइनिंग स्टार प्रीस्कूल में बच्चों एवं स्टाफ के द्वारा दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। ...
18/10/2025

आज स्थानीय मॉडल टाउन स्थित शाइनिंग स्टार प्रीस्कूल में बच्चों एवं स्टाफ के द्वारा दीपावली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में सर्वप्रथम अध्यापिकाओं ने रामायण का एक भाग दिखाया एवं बच्चों को दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है ऐसा विस्तार से दिखाने की कोशिश की गई। जिसे सभी बच्चों ने भरपूर आनंद के साथ देखा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से दीपक सजाओ प्रतियोगिता, मोमबत्ती बनाओ प्रतियोगिता, तोरण ,वॉल हैंगिंग आदि बच्चों द्वारा वेस्ट मटेरियल के उपयोग से बनाई गई । इस अवसर पर रंगोली की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें सिर्फ विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों का उपयोग किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से बच्चों को सम्मानित किया गया एवं बाकी सभी के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में बच्चों एवं अध्यापकों के लिए मिठाइयां एवं सभी बच्चों एवं स्टाफ ने भरपूर लुत्फ उठाया। रंग बिरंगी वेशभूषा में सभी बच्चे अत्यधिक खूबसूरत लग रहे थे । अंत में सभी बच्चों ने डांस करके बहुत ही आनन्दित प्रतीत ही रहे थे।

अपैक्स स्मार्ट स्कूल में मनाया गया दिवाली उत्सव रतिया स्थानीय मढ़ कॉलोनी स्थित अपैक्स स्मार्ट स्कूल में शुक्रवार को बच्च...
17/10/2025

अपैक्स स्मार्ट स्कूल में मनाया गया दिवाली उत्सव
रतिया स्थानीय मढ़ कॉलोनी स्थित अपैक्स स्मार्ट स्कूल में शुक्रवार को बच्चों ने दीपावली उत्सव मनाया। स्कूल मे दीपावली के पर्व पर विद्यार्थियो द्वारा प्रदर्शित अनेक गतिविधियों का दृश्य अति मनमोहक व ज्ञानप्रद रहा। जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमे सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता और आपसी सौहार्द हेतु बच्चों द्वारा कविता गाई गई। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अशोक मदान ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम पटाखे नही बजाएंगे जिससे वातावरण प्रदूषण रहित रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शैलेन्द्र गोस्वामी ने सभी बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया यह रोशनी का पर्व है, जो बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है। यह त्योहार हमारे लिए एकजुटता, प्रेम और करुणा का संदेश लाता है । इस स्कूल प्रबंधक सोनिया मदान और प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा ने बच्चों को बताया कि यह त्योहार न केवल हमारे लिए खुशियों और समृद्धि का पर्व है, बल्कि यह हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें एक जिम्मेदार समाज का हिस्सा बनना है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों ज्योति कंबोज, कुलवीर, पारुल, सुनीता, सोनिया, अंजलि, बबीता, मंजू, सुनीता सोलंकी, कमल, दीपिका ने भी सभी बच्चों को दीपावली की बधाई दी।

*रतिया पुलिस की तत्पर कार्रवाई : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को किया काबू**– आरोपी अल्बट उर्फ करण क...
16/10/2025

*रतिया पुलिस की तत्पर कार्रवाई : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को किया काबू*

*– आरोपी अल्बट उर्फ करण को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा*

रतिया, 16 अक्तूबर। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहर रतिया पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी अल्बट उर्फ करण पुत्र लाडी निवासी मुक्तसर, पंजाब को काबू किया है। आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 03.10.2025 को एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से लापता है। शिकायत पर थाना शहर रतिया में मुकदमा नंबर 238 दिनांक 03.10.2025, धारा 137(2),34(2), BNS & 4(2),6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और गहन जांच व तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपी अल्बट उर्फ करण को मुक्तसर (पंजाब) से काबू किया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था।
आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की आगे की जांच थाना शहर रतिया पुलिस द्वारा जारी है।

भुना रोड पर स्थित श्री श्याम पटाखा स्टोर की.रतिया सिटी हलचल पर चली ग्रीन पटाखों की होलसेल की दुकान की वीडियो शेयर करने व...
16/10/2025

भुना रोड पर स्थित श्री श्याम पटाखा स्टोर की.रतिया सिटी हलचल पर चली ग्रीन पटाखों की होलसेल की दुकान की वीडियो शेयर करने वाले रतिया सिटी हलचल के फॉलोअर्स को मिले ग्रीन ड्रोन पटाखों के गिफ्ट...

16/10/2025

ग्रीन पटाखे का होलसेल का गोदाम श्री श्याम पटाखा स्टोर भुना रोड रतिया
वीडियो शेयर करने वाले पहले 15 लोगों को ग्रीन ड्रोन पटाखे गिफ्ट

जी.डी. गोयंका स्कूल रतिया में मनाया गया 'ग्रैंड पेरेंट्स' "पितामह दिवस" । विद्यालय प्रांगण में "ग्रैंड पेरेंटस" अर्थात "...
14/10/2025

जी.डी. गोयंका स्कूल रतिया में मनाया गया 'ग्रैंड पेरेंट्स' "पितामह दिवस" । विद्यालय प्रांगण में "ग्रैंड पेरेंटस" अर्थात " पितामह दिवस" के अवसर पर सभी बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी को निमंत्रित किया गया। इस अवसर पर सभी "ग्रैंड पेरेंट्स "बड़े उत्साह पूर्वक विद्यालय प्रांगण पहुंचे, जहां विद्यालय प्रशासन के द्वारा सभी ग्रैंड पेरेंट्स के लिए अनेक प्रकार की प्रस्तुतियों का आयोजन करवाया गया तथा सभी प्रस्तुतियों में अव्वल रहे 'पितामह' को सम्मानित भी किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक बसंत लाल बत्रा के द्वारा की गई तथा उन्होंने सभी पेरेंट्स को अपने कर कंमलों से सम्मानित भी किया। विद्यालय शैक्षणिक प्रबंधक लोकेश खुराना ने अपने संबोधन में बताया 'पितामह' दिवस अर्थात ग्रैंडपेरेंट्स डे जैसे आयोजन हमारे सांस्कृतिक, नैतिक पारिवारिक मूल्यों को जोड़े रखते हैं । विद्यालय प्राचार्या अनुजा मेहता ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों को नूतन अवस्था के जोश तथा प्राचीन अनुभवों का संगम बताया और कहा कि ऐसे संगम हमारे समाज को और अधिक मूल्यवान बनाने में सहायक तथा नैतिक धरोहर को सुरक्षित रखने में अहम साबित होंगे क्योंकि वर्तमान समय में भाग दौड़ भरे जीवन में हमारी नैतिक तथा पारिवारिक मूल्य कमजोर हो रहे हैं , ऐसे आयोजनों से हम अपने बच्चों के साथ-साथ हमारे परिवारों के स्तंभ बुजुर्गों के अनुभव और मूल्यों को साथ जोड़े रख सकते है। विद्यालय चेयरपर्सन कन्नूप्रिया खुराना द्वारा सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया।

पांच श्याम कन्हैया के नाम कार्यक्रम 26 नवंबर से 30 नवंबर तक रतिया में
12/10/2025

पांच श्याम कन्हैया के नाम कार्यक्रम 26 नवंबर से 30 नवंबर तक रतिया में

पांच श्याम कन्हैया के नाम कार्यक्रम 26 नवंबर से 30 नवंबर तकआप सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि सतगुरु सेवा समिति रतिय...
10/10/2025

पांच श्याम कन्हैया के नाम कार्यक्रम 26 नवंबर से 30 नवंबर तक

आप सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि सतगुरु सेवा समिति रतिया की तरफ से 26 नवंबर से 30 नवंबर तक पांच शाम कन्हैया के नाम कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिसमें स्वामी भुवनेश्वरी देवी जी महाराज (जम्मू बटोत वाले) पहुंच रहे हैं रतिया के सभी ट्रस्ट के प्रधान एवं कार्यकर्ता से विनती है कि इन दिनों के दोरान सिटी में कोई भी धार्मिक कार्यक्रम नहीं रखे जी
निवेदक सतगुरु सेवा समिति रतिया 🙏🙏🙏🙏

साईं नगरी शिर्डी में डिजिटल जगत के सितारे जितेन्द्र गोस्वामी का हुआ सम्मान। साईं बाबा की पावन नगरी शिर्डी  में आयोजित भव...
09/10/2025

साईं नगरी शिर्डी में डिजिटल जगत के सितारे जितेन्द्र गोस्वामी का हुआ सम्मान।

साईं बाबा की पावन नगरी शिर्डी में आयोजित भव्य Sai Social Media Summit में भारत के प्रसिद्ध डिजिटल मार्केटर जितेन्द्र गोस्वामी को Sai Blessing Button देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिर्डी के सी.ई.ओ. श्री गोरक्ष गोडिलकर जी द्वारा भेंट किया गया।इस विशेष अवसर पर देशभर से आए अनेक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल क्रिएटर्स ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य साईं बाबा के संदेश को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना रहा।

जितेन्द्र गोस्वामी ने इस Social Media Summit में संस्था के सोशल मीडिया को लेकर अपने कुछ सुझाव व्यक्त किये जो संस्था के सीईओ साहब को बहुत अच्छे लगें।जितेन्द्र गोस्वामी ने अपनी विशेषज्ञता से अनेक सेलिब्रिटीज़ और इन्फ्लुएंसर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को पुनः स्थापित करने और मोनेटाइज कराने में अहम भूमिका निभाई है। जितेंद्र गोस्वामी का नाम इंडिया के टॉप डिजिटल मार्केटर्स में आता है जो कि फतेहाबाद के लिए गर्व की बात है।

सम्मान प्राप्त करते हुए जितेन्द्र गोस्वामी ने कहा —
“शिर्डी में साईं बाबा के आशीर्वाद से यह सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। मैं श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट और गोरक्ष सर का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।”

08/10/2025

रतिया पर एक वेगनआर कार नहर में गिर गई, जिसमें चालक बब्बू सिंह निवासी वार्ड 15 रतिया फंस गया। स्थिति गंभीर देखकर रणजीत सिंह ने बिना देर किए नहर में कूदकर रस्सी की मदद से कार की खिड़की तोड़ी और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। फतेहाबाद पुलिस की इस बहादुरी और तत्परता की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की। एसपी सिद्धांत जैन के नेतृत्व में पुलिस ने इंसानियत और जनसेवा की मिसाल कायम की।

Address

1ST FLOOR PUNJAB NATIONAL BANK, TOHANA Road
Ratia
125051

Telephone

+919416432987

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratia City हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ratia City हलचल:

Share