Ratia City हलचल

Ratia City हलचल आपके आसपास की हर खबर सबसे पहले आप तक
(1)

रतिया स्थानीय मढ़ काॅलोनी स्थित अपैक्स स्मार्ट स्कूल में शनिवार को "येलो डे" मनाया गया।मैनेजमेंट प्रबंधक अशोक मदान ने पी...
05/07/2025

रतिया
स्थानीय मढ़ काॅलोनी स्थित अपैक्स स्मार्ट स्कूल में शनिवार को "येलो डे" मनाया गया।मैनेजमेंट प्रबंधक अशोक मदान ने पीले रंग के महत्व और जीवंतता पर जोर दिया।और विद्यालय प्रबंधक शैलेन्द्र गोस्वामी ने बच्चों को बताया कि पीला रंग, प्रकाश के सबसे करीब होने के कारण, आत्मा की चमक के साथ प्रतिध्वनित होता है, और अक्सर सूर्य की किरणों और सितारों से जुड़ा होता है। यह एक ऐसा रंग है जो स्वाभाविक रूप से हमारे में खुशी, ऊर्जा और आशावाद की भावनाओं को उत्तेजित करता है।
इस दिन पीले रंग का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें बच्चों ने पीले रंग के कई शेड्स पहने। उन्होंने न केवल अपने पसंदीदा पीले कपड़े पहने, बल्कि कई तरह की पीली वस्तुएं भी लेकर आए, जिससे यह दिन पूरी तरह से पीले रंग की थीम पर आधारित हो गया। सीखने का माहौल पीले रंग की कई वस्तुओं से समृद्ध था, जिसमें केले, नींबू, आम और अनानास जैसे फल से लेकर पीले खिलौने, फूल, गुब्बारे और स्माइली चेहरे शामिल थे।
प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा ने येलो डे' पर बताया कि यह एक अद्भुत शिक्षण गतिविधि थी जिसने बच्चों को संज्ञानात्मक कौशल को सुदृढ़ करके रंगों के आधार पर वस्तुओं को छांटने और वर्गीकृत करने में मदद की । इस अवसर सोनिया मदान,ज्योतिकम्बोज,कुलवीर,पारुल,अंजलि,सोनिया कटारिया,बबीता,कमल,आदि
मौजूद रहे।

युवा अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत रतिया -  युवा अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण अभ...
03/07/2025

युवा अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत
रतिया - युवा अरोड़वंश वेलफेयर सोसायटी द्वारा पौधारोपण अभियान के अंतर्गत दूसरे चरण में अध्यक्ष डा पीयूष अरोड़ा के नेतृत्व में सदस्यों ने शहर की कृष्णा कालोनी स्थित पार्क में पौधे लगाकर शुरूआत की व इस मौके पर कालोनीवासी अश्वनी मोंगा, संजय कुमार, मनोज कक्कड़, हरीश आनंद सहित कालोनीवासियो के सहयोग से पौधारोपण किया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए कोआर्डिनेटर हैप्पी सिंह सेठी ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए सोसाइटी द्वारा पुनः पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई है व इस दौरान शहर की कृष्णा कालोनी स्थित कालोनीवासियो के सहयोग से पार्क में फूलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए और इस तरह से शहर व गाँव को भी कवर किया जाएगा जहां पर पौधों की आवश्यकता और उनकी संभाल हो सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रथम चरण में सोसायटी सदस्यों के द्वारा पौधारोपण किया गया था जिसमें काफी पौधे लगाए गए थे। वहीं इस दौरान कालोनीवासियो ने पौधों की सांझ संभाल द्वारा सहयोग की भी बात की। इस मौके पर मोहन चिलाना, रणजीत सिंह ग्रोवर, प्रेम सेठी, सतीश अरोड़ा, मनीश कक्कड़, इशान नागपाल, कुमार सचदेवा, सुरेश कुमार,आरूष ग्रोवर, करण कुमार सहित सदस्य मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार नीटू गोयल का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और स्नेह के साथ मनाया गया।रतिया,2 जुलाई (सुरेश मंगला)  रतिया मीडिया ...
02/07/2025

वरिष्ठ पत्रकार नीटू गोयल का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास और स्नेह के साथ मनाया गया।

रतिया,2 जुलाई (सुरेश मंगला) रतिया मीडिया वेलफेयर क्लब के उप-प्रधान और वरिष्ठ पत्रकार नीटू गोयल का 43वां जन्मदिन उनके मेन बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर बड़े हर्षोल्लास और स्नेह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने नीटू गोयल को केक काटकर उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। क्लब के प्रधान बोबी गोस्वामी ने नीटू गोयल की सराहना करते हुए कहा कि वह एक सच्चे पत्रकार और अच्छे इंसान हैं। उनका व्यवहार बहुत अच्छा है और उनकी धार्मिक पत्रकारिता में निष्ठा और मेहनत सभी के लिए प्रेरणादायक है। क्लब संरक्षक भुवनेश झंडई ने भी नीटू गोयल की सराहना करते हुए कहा कि वह न केवल एक उत्कृष्ट पत्रकार हैं, बल्कि उन्होंने समाज की सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। नीटू गोयल ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह रतिया मीडिया वेलफेयर क्लब का हिस्सा हैं और सभी सदस्यों के स्नेह और सम्मान से अभिभूत हैं। कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों के बीच जलपान और मिठाई के वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर नेब सिंह मंडेर, गुरचरण सिंह, लवली गिल्होत्रा, सुरेश मंगला, नरेंद्र बांसल, रवि गोयल, सुनील कुमार, अमन सेठी आदि सदस्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर नीटू गोयल के जन्मदिन को यादगार बनाया और उनके साथ अपने स्नेह और सम्मान को व्यक्त किया।

बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईशा देओल ने फतेहाबाद की शान जितेंद्र गोस्वामी को दिल्ली में किया सम्मानित। जितेंद्र गोस्वामी आज डिजिट...
02/07/2025

बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईशा देओल ने फतेहाबाद की शान जितेंद्र गोस्वामी को दिल्ली में किया सम्मानित।

जितेंद्र गोस्वामी आज डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में अपने आप में एक बहुत जाना माना नाम बन गया है। उनका नाम किसी ना किसी उपलब्धि की वजह से हमेशा सुरखियों में रहता है।और एक बार फिर से उन्होंने अपने शहर फतेहाबाद का नाम रोशन किया है। हाल ही में जितेंद्र गोस्वामी को दिल्ली के एक इवेंट में मशहूर बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईशा देओल के द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
उन्हें ये अवॉर्ड बेस्ट डिजिटल मार्केटर ऑफ ईयर 2025 की कैटेगरी में मिला है। आपको बता दें कि जितेंद्र गोस्वामी की कंपनी एसएमएमपैकेज प्राइवेट लिमिटेड इवेंट में मार्केटिंग पार्टनर भी थी। फतेहाबाद में रहते हुए भी जीतेंद्र गोस्वामी पूरे भारत में अपना नाम बना रहे हैं । ये फतेहाबाद के लिए बहुत गर्व की बात है। जितेंद्र गोस्वामी का संबंध बडे़ बडे़ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और बिजनेसमैन के साथ हैं। जितेंद्र गोस्वामी को पहले भी बहुत सारे अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता और उनकी पत्नी का हाथ है।
सोशल मीडिया से संबंधित कोई भी समस्या हो तो जितेंद्र गोस्वामी को सबसे पहले याद किया जाता है और वो हमेशा दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। आपको बता दे कि जितेंद्र गोस्वामी ने बहुत सारे हैक हुए सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी रिकवर किया है। हम सभी जितेंद्र गोस्वामी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं और ये कामना करते है कि वो ऐसे ही हमेशा फतेहाबाद का नाम रोशन करते रहें।

लवकेश मित्तल अग्रवाल वैश्य समाज रतिया के पुनः विधानसभा अध्यक्ष नियुक्तजिला कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन:  राजेंद्र मित्त...
02/07/2025

लवकेश मित्तल अग्रवाल वैश्य समाज रतिया के पुनः विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त

जिला कार्यकारिणी का जल्द होगा गठन: राजेंद्र मित्तल

रतिया 2 जुलाई
अग्रवाल वैश्य समाज फतेहाबाद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला व बलराम गुप्ता, प्रदेश सचिव मुकेश बंसल से विचार करते हुए लवकेश मित्तल को एक बार फिर से रतिया विधानसभा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। लवकेश मित्तल को अध्यक्ष नियुक्त करने पर समाज के समस्त सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनकी इस नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला महासचिव राजेश सिंगला एवं बलराम गुप्ता , मुकेश बंसल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल का आभार प्रकट किया हैं। जिला अध्यक्ष मित्तल ने नवनियुक्त विधान सभा अध्यक्ष को कार्यकारिणी गठित करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने बताया कि जल्द ही फतेहाबाद विधानसभा व जिला कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया जाएगा और महिला व युवा सेल की भी विधानसभा स्तर पर कार्यकारिणी गठित कर दी जाएगी। लवकेश मित्तल ने अपनी नियुक्ति पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व ने उन पर जो पुन विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया में आज ग्रीष्मकालीन अवकाश पूर्ण होने के पश्चात जैसे ही छात्र विद्यालय प्रांगण में पहुंचे...
01/07/2025

मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया में आज ग्रीष्मकालीन अवकाश पूर्ण होने के पश्चात जैसे ही छात्र विद्यालय प्रांगण में पहुंचे विद्यालय प्रबंधन तथा विद्यालय अध्यापक गणों के द्वारा छात्रों का स्वागत किया गया। सभी कक्षाओं के छात्र जैसे ही कक्षा कक्ष में पहुंचे अध्यापकों ने गर्म जोशी के साथ अपने शिष्यों का स्वागत एक अंतराल बाद मिलने पर किया तथा बच्चों को पुष्प भेंट किए I वहीं दूसरी तरफ छात्रों का स्वागत रंगों और रंगोलिया के साथ भी किया गया। विद्यालय प्राचार्य लोकेश खुराना जी ने बताया कि अवकाश उपरांत छात्र जब फिर से कक्षा कक्ष तक पहुंचते है तब उनका स्वागत करना छात्रो मे शिक्षा के प्रति उत्साह को और अधिक मजबूत करता है जिससे वे फिर से उसी कड़ी से जुड़ जाते हैं जहां वे अवकाश उपरांत थे ।प्राचार्य महोदय ने यह भी बताया कि विद्यालय, शिक्षक और छात्र एक जीवंत वातावरण में रहकर उम्दा शिक्षण उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए शिक्षक और छात्र के बीच एक बेहतरीन तथा भावनात्मक वातावरण होना आवश्यक है ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक वसंतलाल बत्रा के द्वारा की गई तथा विद्यालय चेयरपर्सन कनुप्रिया खुराना जी और उप प्राचार्य साक्षी बत्रा जी ने भी छात्रों को पुष्प भेंट करके उनका विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया।

रमन बलाना बने युवा पंजाबी सभा के अध्यक्ष रतिया - पंजाबी सभा और युवा पंजाबी सभा की  मीटिंग भोजा राम धर्मशाला में हुई और ज...
22/06/2025

रमन बलाना बने युवा पंजाबी सभा के अध्यक्ष

रतिया - पंजाबी सभा और युवा पंजाबी सभा की मीटिंग भोजा राम धर्मशाला में हुई और जिसमें सर्वसम्मति से रमन बालाना को युवा पंजाबी सभा का प्रधान नियुक्त किया गया।
अध्यक्ष रमन बलाना जी हार्दिक बधाई। 💐💐💐

पंजाबी सभा की अन्य कार्यकारिणी भी घोषित की गई

21/06/2025

132 Kva रतिया अवरलोड होने के कारण 33 kva रतिया से चलने वाले सभी बिजली फीडर पर बारी-बारी करके एक-एक घंटे का पावर कट लगेगा

नागपुर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।रतिया,21 जून : नागपुर के पी.एम.श्री राजकीय मॉडल संस्कृ...
21/06/2025

नागपुर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
रतिया,21 जून : नागपुर के पी.एम.श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयुष विभाग एवं योग आयोग हरियाणा द्वारा ब्लॉक स्तरीय 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रुप से पहुंचे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अनुप सिंह ने महर्षि पंतजलि की मूर्ति के समक्ष ज्योति प्रचंड करके योग दिवस की शुरुआत की,जबकि अध्यक्षता डीएसपी जगदीश काजला ने की। मुख्यअतिथि ने उपस्थित साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है बल्कि योग आपकों अध्यात्म की दुनिया से जोडऩे,प्राण उर्जा को पुन: जागृत करने व आपके मन को संयमित बनाने के साथ-साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित करता है। जिन लोगों ने योग को अपने जीवन में धारण किया,उन लोगों ने विश्व में भारत का कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने योग को अपनाया,उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। डीएसपी जगदीश काजला ने नशा न करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत देश ऋषि मुनियों का देश है। दुनिया में इसे योग गुरु के रुप में जाना जाता है। योग इस देश की प्राचीन पद्धति रही है,जिसका प्रचार-प्रसार संसार के दूसरे देशों में यहां के योग गुरुओं द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है। योग मनुष्य को शारीरिक रुप से ही नहीं बल्कि मानसिक व बौद्धिक रूप से भी स्वस्थ रखता है। पतंजलि योग समिति के मीडिया प्रभारी सुरेश मंगला ने उपस्थित साधकों को योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाते हुए कहा कि योग आज हर एक इंसान की जरुरत है। योग के द्वारा हम उम्र भर निरोग रह सकते हैं। इसलिए प्रत्येक इंसान को स्वयं योग के साथ जुडऩे के साथ-साथ अन्य लोगों को भी जागरुक करना चाहिए। इस दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विकास लांग्यान ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर योग शिक्षक संजीव गोयल,ब्लाक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि गुरतेज,डॉ.जसविंद्र सिंह एचएमओ,सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार,रणधीर सिंह,प्रिंसिपल आनंद प्रकाश,डॉ.सुशील कुमार एसएमओ,नागपुर मंडलाध्यक्ष संदीप तनेजा,प्रवीण कुमार जिला पार्षद,आयुष योग सहायक मंजू व रितू,सामाजिक कार्यकर्ता हैप्पी सेठी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झंडा कहा मैं प्रधान नहीं आपका सेवादार हूं।रतिया : शहर के पुराना बा...
19/06/2025

हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झंडा कहा मैं प्रधान नहीं आपका सेवादार हूं।

रतिया : शहर के पुराना बाजार में स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के प्रकाश उत्सव पर हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा पहुंचे । इस अवसर पर गुरमत समागम किया गया। इस अवसर पर त्रिलोक सिंह रागी जत्था व इंद्रपाल सिंह कथावाचक द्वारा गुरु के इतिहास के साथ संगत को जोड़ा गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी अगर धर्म का प्रचार होगा तो वहां भी हम जाएंगे। उन्होंने सारी संगत को गुरु साहबानों के दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी का प्रधान नहीं मैं आपका सेवादार हूं ,और मैं इसी तरह सेवादार बनकर गुरु घर की सेवा करता रहूंगा उन्होंने कहा कि हरियाणा के जितने भी गुरुद्वारे हैं वहां पर जाकर वह खुद उनका निरीक्षण करेंगे और जहां भी किसी प्रकार की कोई खामी पाई जाती है तो उसको दूर करने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की बेअदबी‌ के मामले बढ़ रहे हैं, उसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी मिलकर चर्चा की जाएगी और प्रत्येक गुरुद्वारा साहिब के सुरक्षाकर्मी के लिए मांग की जाएगी ताकि भविष्य में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी‌ के मामले सामने ना आएं। इस अवसर पर संगत द्वारा गुरुद्वारा साहिब के संबंधित अनेकों मांगों को प्रधान जगदीश झींडा के समक्ष रखी गई। उन्होंने क्षेत्र की सिक्ख संगत से अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लें। इस मौके पर हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के मेंबर एडवोकेट अमनप्रीत कौर जाखल, काका सिंह लधुवास, इकबाल सिंह खोखर, पूर्व मेंबर बलदेव सिंह रहनेवाली ,जत्थेदार जरनैल सिंह रतिया, गुरचरण सिंह, डॉ. शीशपाल खोखर, फतेह सिंह, बलविंदर सिंह, जयपाल सिंह, मास्टर मंजीत सिंह, सुरेंद्रपाल सिंह, रूप सिंह, शेर सिंह खोखर, जगजीत सिंह, ग्रंथि किशन सिंह, जसवंत सिंह, मैनेजर वीरेंद्र सिंह, क्लर्क अमृतलाल सिंह मौजूद थे।

रतिया : नशा बेचने व नशा बेचने वालों का साथ देने वाले लोगों के खिलाफ अब ग्रामीण एकजुट होने शुरू हो गए हैं इसी कड़ी में पं...
19/06/2025

रतिया : नशा बेचने व नशा बेचने वालों का साथ देने वाले लोगों के खिलाफ अब ग्रामीण एकजुट होने शुरू हो गए हैं इसी कड़ी में पंजाब सीमा के साथ लगते रतिया क्षेत्र के
दो गांवों के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से बैठक कर निर्णय लिया है कि जो लोग गांव में नशा बेचते पाया गया या नशा बेचने वालों का साथ देंगे, तो ग्रामीण इसकी सूचना न केवल पुलिस को देंगे बल्कि नशे के कारोबार से जुड़े ऐसे लोगों का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार भी किया जाएगा । नशे की दलदल में फंसे युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए सराहनीय पहल करते हुए डॉ भीमराव अंबेडकर क्लब द्वारा गांव अलीका व कलोठा के दोनों गांवों की एक संयुक्त पंचायत गांव अलीका के राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित की गई। इस पंचायत में दोनों गांव के सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच, पंचायत मेंबर, व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस पंचायत में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि नशा बेचने व बेचने वालों का साथ देने वाले लोगों का पता चलने पर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देकर ऐसे लोगों को पुलिस के हवाले किया जाएगा व ऐसे लोगों का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार भी किया जाएगा। तथा नशे का कारोबार करने वाले लोगों के बारे में जो लोग सूचना देंगे उन्हें पंचायत व प्रशासन के मार्फत सम्मानित भी किया जाएगा।
वहीं दोनों गांवों की एक टीम गठित की गई,जो दोनों गांवो के सभी मेडिकल पर जाकर, मेडिकल संचालकों को स्पष्ट रूप से कहेंगे कि कोई भी मेडिकल संचालक नशे का कारोबार ना करें अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ संबंधित सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच साहब सिंह, दीपक मेहता ,सरपंच सुरेश कुमार ,सरपंच मुरारी लाल कलोठा, अशोक नंबरदार, धर्म चंद, बाबू राम मिस्त्री ,डॉ अनिल अनेजा, डॉ वकील दहिया व केवल अरोड़ा, बंसी लाल ,बलिया बंत सिंह, सुशील कुमार, पवन, नितिन अलीका ,कम्मू पाटिल, दीप खान ,जोनी जॉन जग्गी जोनी अरोड़ा ,कुलदीप खान सुनील ,लवली,प्रहलाद वर्मा, वकील पाटिल व् अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Address

1ST FLOOR PUNJAB NATIONAL BANK, TOHANA Road
Ratia
125051

Telephone

+919416432987

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratia City हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ratia City हलचल:

Share