Ratia City हलचल

Ratia City हलचल आपके आसपास की हर खबर सबसे पहले आप तक
(1)

सभी सुविधाओं के साथ महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ओपीडी मात्र ₹50.. मंगलम...
29/07/2025

सभी सुविधाओं के साथ महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल ओपीडी मात्र ₹50.. मंगलम लैब की सुविधा, कम दामों पर दवाइयां की सुविधा.. अगर आप या आपका कोई भी परिवार का सदस्य किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित है महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की सुविधाओं का फायदा जरूर उठाएं.. पता नजदीक बड़ी नहर पुराना मिगलानी हॉस्पिटल रतिया

*HTET-2025: फतेहाबाद पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा इंतजाम, हर स्तर पर निगरानी और सतर्कता**— परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी...
29/07/2025

*HTET-2025: फतेहाबाद पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा इंतजाम, हर स्तर पर निगरानी और सतर्कता*
*— परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी पुलिस टीमें, संदिग्ध गतिविधियों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर*
*— धारा 163 BNSS के तहत प्रतिबंध, होटल–धर्मशालाओं की निगरानी, ट्रैफिक और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर सख्त पाबंदी*
*— कुल 492 पुलिस जवान रहेंगे तैनात*
फतेहाबाद, 29 जुलाई। जिले में 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने जा रही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET-2025) के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए फतेहाबाद पुलिस ने व्यापक और सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के निर्देशन में एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
17 लोकेशन पर 21 परीक्षा केंद्रों है जिन पर तैनात किए गए बल में लगभग 492 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 11 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।
*ड्यूटी पर तैनात बल में शामिल हैं:*
• 2 डीएसपी
• 4 निरीक्षक
• 20 उप निरीक्षक
• 40 सहायक उप निरीक्षक
• 46 हेड कांस्टेबल
• 124 कांस्टेबल
• 136 यातायात पुलिसकर्मी
इसके अतिरिक्त, 40 वाहनों के साथ 120 पुलिसकर्मी शहर में गश्त पर तैनात रहेंगे।
*परीक्षा कार्यक्रम*
• PGT: 30.07.2025 — 03:00 PM से 05:30 PM
• TGT: 31.07.2025 — 10:00 AM से 12:30 PM
• PRT: 31.07.2025 — 03:00 PM से 05:30 PM
*सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण दिशानिर्देश*
• सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा।
• परीक्षा केंद्र की 500 मीटर परिधि में हथियारों पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
• 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।
• कोचिंग सेंटर परीक्षा दिवस पर बंद रखे जाएंगे।
• परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के भीतर वाहन पार्किंग पूर्णतः वर्जित रहेगी।
• ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर आदि) के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है।
*निगरानी और साइबर सतर्कता*
स्नैचिंग, चोरी, या डमी कैंडिडेट्स जैसे मामलों की रोकथाम के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों का गठन किया गया है। साइबर सेल और तकनीकी निगरानी इकाई को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि किसी भी सॉल्वर गैंग या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के दुरुपयोग को रोका जा सके।
*इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ पर पूर्ण प्रतिबंध*
परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बेल्ट, गहने, पेन, पेंसिल, करेक्टिंग फ्लुइड, रबर आदि वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी की सख्त चेकिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
*होटलों और लॉज में सघन जांच अभियान*
स्थानीय होटल, धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस आदि में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने की अनुमति न दें।
*यातायात व्यवस्था*
परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके। यातायात पुलिस को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।
*एसपी की अपील*
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने कहा कि "HTET-2025 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, धोखाधड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने, एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ लाने, तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है।

अंतिम अरदास
29/07/2025

अंतिम अरदास

*रतिया पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*रतिया, 29 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर...
29/07/2025

*रतिया पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार*
रतिया, 29 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशों में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना शहर रतिया पुलिस ने बाइक चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविन्दा पुत्र पन्तु राम, निवासी गांव नंदगढ़, जिला बठिंडा (पंजाब), वर्तमान पता नहर कॉलोनी, रतिया के रूप में हुई है। आरोपी को शीघ्र ही माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। थाना शहर रतिया प्रभारी उप-निरीक्षक रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला गुरप्रीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह, निवासी गांव भुथन खुर्द (खेड़े वाला), हाल निवासी मकान नं. 171, न्यू टाउन, रतिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार, रात्रि 18-19 अप्रैल 2025 के दौरान उसके घर के अंदर से उसकी मोटरसाइकिल CD DELUXE (HR22G-1521) को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले की जांच के दौरान, पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी गोविन्दा को काबू किया है। अभियोग में अन्य आरोपी और चोरीशुदा मोटरसाइकिल की बरामदगी अभी शेष है, जिसे लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रचलन में है।

*सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मनाया गया संयुक्त जन्मदिन, बाउंड्री वॉल प्रोजेक्ट टीम सम्मानित* रतिया - सिनियर सिटी...
29/07/2025

*सीनियर सिटीजन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मनाया गया संयुक्त जन्मदिन, बाउंड्री वॉल प्रोजेक्ट टीम सम्मानित*
रतिया - सिनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट की गत सायं संपन्न हुई मासिक मीटिंग में सिनियर सिटीजन होम की चारदीवारी आदि के कार्य निष्ठा और लगन से संपन्न हो जाने पर प्रोजेक्ट टीम में ईश्वर दास अरोड़ा, गगन स्वरूप मंगला, शिशन पाल मंगला, हरभजन सिंह एवं गुरुमुख सिंह भुल्लर को फुल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रधान बिक्कर सिंह एडवोकेट ने बताया कि वहां पर एक कमरा बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है। जिसके लिए गगन स्वरूप मंगला एवं ईश्वर दास अरोड़ा को प्रोजेक्ट चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई क्षेत्रवासी अपने किसी प्रियजन की याद में एक कमरा बनाना चाहता है तो उसके लिए एक लाख इक्यावन हजार से लेकर दो लाख एक हजार रूपए की धन राशि रखी गई है। यदि कोई भाई मिल कर भी कमरा बनाना चाहते हैं तो वह पच्चीस हजार रूपए से शुरू हो कर अपना योगदान दे सकते हैं। मीटिंग के उपरांत वरिष्ठ सदस्यगण सुरेश जिंदल, गुरप्रीत सिंह नैन एवं गोपाल चंद कूलरियां का संयुक्त रूप में केक काट कर जन्मदिन मनाया गया और उन्हें ट्रस्ट की तरफ़ से उपहार भेंट किये गये। इस अवसर पर तेजिन्द्र सिंह औजला, डॉ नरेश गोयल, डॉ सोम गोयल, वीरभान बंसल, रामपाल जिंदल, गुरनाम सिंह तेलीवाड़ा, कैप्टन जगजीत सिंह, कृष्ण सिंह चित्रकार, मास्टर मेजर सिंह, मास्टर सुखदेव सिंह, जय देव गुप्ता, सुरेश जैन नीलकमल, मदनलाल सिंगला, हमीर सिंह घासवा, धर्म पाल कानूनगो आदि सदस्य उपस्थित थे।

सखी सहेली मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव।रतिया,28 जुलाई (सुरेश मंगला) सखी सहेली मित्र मंडल रतिया द्वा...
28/07/2025

सखी सहेली मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव।
रतिया,28 जुलाई (सुरेश मंगला)
सखी सहेली मित्र मंडल रतिया द्वारा समस्त महिला मंडलों के तत्वाधान में रविवार को रतिया की अग्रवाल धर्मशाला में तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। तीज महोत्सव का शुभारंभ नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रीति खन्ना,अंजू सिंगला,रश्मि बांसल,मीनू मोंगा,कविता सेेतिया,मीनू ग्रोवर,पारुल जिंदल, प्राची मित्तल,रीना बांसल व ज्योति मंगला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्यातिथिओं ने कहा कि तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस अवसर पर महिलाओं का एकजुट होना और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना बहुत ही प्रेरणादायक है।इस अवसर पर किरण मंगला,रिंपी, कविता सिंगला,उर्मिला ने पारंपरिक वेशभूषा में नाटक का मंचन किया और श्रवण मल्हार गाकर झूले का आनंद लिया।
महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर तीज के त्यौहार का आनंद लिया। महिलाओं ने तीज क्वीन,फैस्ट मेहंदी आर्ट,फैस्ट फेस्टीवल ड्रेस और झूले प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। शालु मित्तल को तीज क्वीन,स्नेह शर्मा को प्रथम व रितू ग्रोवर को द्वितीय रनर अप घोषित किया गया। महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं और इस पर्व का जश्न मनाया। मंच संचालन की भूमिका मुस्कान गुप्ता व गजल चावला एवं जज की भूमिका दामिनी भारती व महैंद्र पाल शास्त्री ने बेखूबी निभाई।
तीज उत्सव में प्राचीन सभ्यता के मुताबिक बोलियां,नाच,गाना,चरखा,रंगीन पंखियां,गिद्धा,झूला झूलना मुख्य आकर्षण रहा। सखी सहेली मित्र मंडल की किरण मंगला, कविता सिंगला, पुष्पा चुघ आदि ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सभी के सहयोग व समर्थन से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया है। अंत में महिला मंडल ने सभी मुख्य अतिथियों व प्रतियोगिता विजेता महिलाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर शहर की काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।

एसडीएम ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को दिए निर्देशरतिया, 28 जुलाई।उपमंडलाधीश स...
28/07/2025

एसडीएम ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को दिए निर्देश
रतिया, 28 जुलाई।
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में सोमवार को नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। समाधान शिविर में पुलिस विभाग, खंड विकास एवं पंचायत विभाग, बिजली विभाग व क्रिड विभाग से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए।नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर का फायदा उठाएं।
इस अवसर पर डीएसपी नरसिंह, बीडीपीओ विकास कुमार लंग्यान, तहसील कल्याण अधिकारी कवंल सिंह, फूड एंड सप्लाई से यादविंद्र सिंह, रोडवेज इंचार्ज राजकमल, जेई गुलशन कुमार, बिजली विभाग से जसवंत सिंह, मार्केट कमेटी एआर अशोक कुमार, बलदेव सिंह, गुरमीत सिंह, कमालदीन, सुप्रीडेंट ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

रतिया - अरोडवंश महासभा रतिया की एक अहम बैठक देर रात टोहाना रोड पर स्थित  सेठी स्वीट पर सभा के अध्यक्ष अशोक ग्रोवर की अध्...
27/07/2025

रतिया - अरोडवंश महासभा रतिया की एक अहम बैठक देर रात टोहाना रोड पर स्थित सेठी स्वीट पर सभा के अध्यक्ष अशोक ग्रोवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में राज्यपाल ग्रोवर को 2 वर्ष के लिए श्री अरोडवंश महासभा रतिया का अध्यक्ष चुना गया इससे पहले सभा के अध्यक्ष अशोक ग्रोवर ने अपने 6 वर्ष मैं तीन बार सर्व समिति से सभा का अध्यक्ष बनने पर 6 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जिस पर समाज के सभी लोगों ने उनके 6 वर्ष के कार्यकाल के दौरान समाज के उत्थान के लिए हुए विकास कार्यों की जमकर सरहाना की। कुछ समय पहले अशोक ग्रोवर ने अपने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देकर समाज से आग्रह किया था कि किसी अन्य युवा सदस्य को समाज का अध्यक्ष चुना जाए इस बैठक में अशोक ग्रोवर ने राजपाल ग्रोवर का नाम रखा जिस पर सभी ने सहमति जताई और सर्वसम्मति से राजपाल ग्रोवर को 2 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इस कार्यक्रम में सभा के सचिव सतपाल सेठी ने मंच संचालन किया इस बैठक में फतेहाबाद से अरोड़वंश महासभा के पूर्व प्रधान धर्मशाला प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहरी राम ग्रोवर, सुखवंत मोंगा, मुकंद लाल सेठी, सुरेश झांब, रणजीत सिंह ग्रोवर, देविन्द्र ग्रोवर सहित सदस्यों पिछले दो वर्ष के कार्यकाल को लेकर सराहा गया। इस मौके पर मुकंद लाल सेठी, अवतार धींगड़ा, प्रकाश मोंगा, देविन्द्र ग्रोवर, मदन लाल डोडा, खेमचंद मोंगा, राजेंद्र मोंगा, मोहन ग्रोवर, बलजिंद्र सिंह सेठी, डा भालचंद अरोड़ा, राजेंद्र सिंह ग्रोवर, मा रौनक राम, प्रवीण डोडा, हरजीत अरोड़ा, प्रेम सेठी, रणजीत सिंह बिट्टू, नरेश कक्कड़, सतीश सेठी, हैप्पी सिंह सेठी, रामकुमार सचदेवा, शेखर ग्रोवर, सुभाष मोंगा, राजेंद्र सेठी, आदर्श ग्रोवर दर्शन मोंगा, तेजिंद्र ग्रोवर, रामदास मोंगा, कपिल अरोड़ा, रवि सेठी, केवल ग्रोवर, रम्मी ग्रोवर सहित मौजूद रहे।

*नवनियुक्त एसडीएम के पदभार संभालने पर  प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बुके देकर किया स्वागत*रतिया,,, रतिया के नवनियुक्त एसडी...
26/07/2025

*नवनियुक्त एसडीएम के पदभार संभालने पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बुके देकर किया स्वागत*

रतिया,,, रतिया के नवनियुक्त एसडीएम सुरेंद्र सिंह के रतिया एसडीएम का पदभार संभालने परफेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल यूनियन ब्लॉक रतिया ने जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र रोमी की अगुवाई में नए SDM सुरेंद singh का बुक्के देकर स्वागत किया sdm ने स्कूल संचालकों से मिलकर प्रसन्नता जाहिर की व स्कूलों की समस्याओं के बारे विस्तार से सुना ओर आश्वासन दिया वहीं sdm ने भी स्कूल संचालकों को स्कूली वाहनों को लेकर कई हितायते भी दी

26/07/2025

*CET परीक्षा में शामिल होने जा रही महिला परीक्षार्थी का हुआ सड़क हादसा — ERV-217 टीम ने तत्परता व मानवता का परिचय देते हुए बचाई परीक्षा*

फतेहाबाद, 26 जुलाई। CET परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया। महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र – "वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद" तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।

शक्ति नाटक क्लब रतिया ने आयोजित की श्री नैना देवी के लिए बस यात्रा।रतिया,26 जुलाई (सुरेश मंगला) शक्ति नाटक क्लब रतिया के...
26/07/2025

शक्ति नाटक क्लब रतिया ने आयोजित की श्री नैना देवी के लिए बस यात्रा।
रतिया,26 जुलाई (सुरेश मंगला)
शक्ति नाटक क्लब रतिया के प्रधान राजेश सेतिया ने सावन के महीने में माता रानी के मेले के लिए श्री नैना देवी के लिए पहली बस यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा के दौरान काली माता मंदिर पटियाला,गुरुद्वारा श्री दुःख निवारण पटियाला,गुरुद्वारा श्री केश गढ़ आनंदपुर साहिब और गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब के दर्शन किए जाएंगे। बस की रवानगी के दौरान झंडे की रस्म अग्रवाल समाज के प्रधान प्रमोद बांसल और पंजाबी समाज के प्रधान सतीश हांडा ने अदा की। प्रमोद बांसल ने राजेश सेतिया के इस यात्रा के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि रतिया शहर धार्मिक आयोजनों के लिए जाना जाता है। सतीश हांडा ने कहा कि शक्ति नाटक क्लब रतिया के प्रधान राजेश सेतिया का यह आयोजन शहर के लिए एक बहुत बड़ा उपहार है और इससे शहर के लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ मिलेगा। इस मौके पर शिव लंगर कमेटी के प्रधान पुजारा लाल चुघ,रतिया नगर पालिका के प्रधान प्रतिनिधि कालू खन्ना,नीति सेतिया,कृष्ण तनेजा,भूपेन्द्र कामरा,हनी कक्कड़,हिमांशु चावला और अनिल रूखाया आदि उपस्थित थे।

25/07/2025

मां नैना देवी दरबार में सावन के मेले पर श्री नैना देवी लंगर कमेटी बादलगढ़ रतिया वालों की तरफ से लगाए गए भंडारे के पहले दिन की झलकियां

Address

1ST FLOOR PUNJAB NATIONAL BANK, TOHANA Road
Ratia
125051

Telephone

+919416432987

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ratia City हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ratia City हलचल:

Share