24/07/2025
जय गौमाता जय गोपाला 🙏🥰
आज गौशाला फेसबुक पेज में जो पोस्ट लगाई गई इसके महज 7 घंटे बाद श्रीमान संजय जी सिहाग सुपुत्र भामाशाह स्व. चोधरी भुपसिह सिहाग ने गौशाला में एक बड़ी कड़ाई के लिए 15000 रुपए दान स्वरूप भेंट किए। गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार प्रकट किया। गौशाला को जब भी जरूरत होती है तो संजय जी सिहाग हमेशा तैयार रहते हैं।
गौमाता ओर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद इनके परिवार पर बना रहे। गौशाला को कड़ाई की जरूरत पुरी हो गई और कोई भाई किसी अन्य सामान के लिए दान करना चाहता है तो कर सकता है
जय गौमाता जय गोपाला
🔱 विशेष सुचना 🔱
श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में एक बड़ी कड़ाई लगभग एक कि्वंटल सवामणी बन सके इतनी बड़ी कड़ाई की सख्त जरूरत है क्योंकि पुरानी कड़ाई छोटी है ओर खाराब हो चुकी है। तो कोई गौभक्त दान देना चाहता है तो निचे फोटो में गौशाला अकाउंट का स्केनर दिया जा रहा है आप अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं या 7976952881 पर सम्पर्क करें।
कोई एक व्यक्ति भी दान कर सकता है या फिर थोड़ा थोड़ा हम सभी सहयोग करें तो भी संभव है पेमेंट करने वाले 7976952881 पर स्क्रीनशोट अवश्य भेजें।