श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा

  • Home
  • श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा

श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा बेसहारा भुखे गोवंश के लिए आप सभी गौभक्तों के सहयोग से गौसेवा 🙏🙏

जय गौमाता जय गोपाला 🙏 आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्रीमान संजय जी सिहाग सुपुत्र भामाशाह स्व.चोधरी भुपस...
09/08/2025

जय गौमाता जय गोपाला 🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्रीमान संजय जी सिहाग सुपुत्र भामाशाह स्व.चोधरी भुपसिहं सिहाग ने एक कड़ाही वज़न 1.50 किवंटल कीमत 21000 हजार रुपए गौमाता कि सवामणी बनाने के लिए दान स्वरूप भेंट की । ओर साथ मे आज गौमाता के लिए सवामणी का प्रसाद बनवाया।
भगवान श्री कृष्ण और गौमाता का आशीर्वाद भामाशाह परिवार पर बना रहे ।
इस अवसर पर गौशाला कमेटी ओर ग्रामवासियों ने भामाशाह का आभार प्रकट किया।

जय गौमाता जय गोपाला 🙏🥰 आज गौशाला फेसबुक पेज में जो पोस्ट लगाई गई इसके महज 7 घंटे बाद श्रीमान संजय जी सिहाग सुपुत्र भामाश...
24/07/2025

जय गौमाता जय गोपाला 🙏🥰
आज गौशाला फेसबुक पेज में जो पोस्ट लगाई गई इसके महज 7 घंटे बाद श्रीमान संजय जी सिहाग सुपुत्र भामाशाह स्व. चोधरी भुपसिह सिहाग ने गौशाला में एक बड़ी कड़ाई के लिए 15000 रुपए दान स्वरूप भेंट किए। गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार प्रकट किया। गौशाला को जब भी जरूरत होती है तो संजय जी सिहाग हमेशा तैयार रहते हैं।
गौमाता ओर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद इनके परिवार पर बना रहे। गौशाला को कड़ाई की जरूरत पुरी हो गई और कोई भाई किसी अन्य सामान के लिए दान करना चाहता है तो कर सकता है

जय गौमाता जय गोपाला
🔱 विशेष सुचना 🔱
श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में एक बड़ी कड़ाई लगभग एक कि्वंटल सवामणी बन सके इतनी बड़ी कड़ाई की सख्त जरूरत है क्योंकि पुरानी कड़ाई छोटी है ओर खाराब हो चुकी है। तो कोई गौभक्त दान देना चाहता है तो निचे फोटो में गौशाला अकाउंट का स्केनर दिया जा रहा है आप अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं या 7976952881 पर सम्पर्क करें।
कोई एक व्यक्ति भी दान कर सकता है या फिर थोड़ा थोड़ा हम सभी सहयोग करें तो भी संभव है पेमेंट करने वाले 7976952881 पर स्क्रीनशोट अवश्य भेजें।

24/07/2025

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्री मान राजु चांदोरा (चांदोरा मार्ट गन्धेली) ने हरियाली अमावस्या पर गौमाता के लिए सवामणी का भोग लगाया।
गौमाता ओर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद इनके परिवार पर बना रहे।
ओर इनके व्यापार में उन्नति हो।

जय गौमाता जय गोपाला             🔱 विशेष सुचना 🔱श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में एक बड़ी कड़ाई लगभग एक कि्वंटल ...
24/07/2025

जय गौमाता जय गोपाला
🔱 विशेष सुचना 🔱
श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में एक बड़ी कड़ाई लगभग एक कि्वंटल सवामणी बन सके इतनी बड़ी कड़ाई की सख्त जरूरत है क्योंकि पुरानी कड़ाई छोटी है ओर खाराब हो चुकी है। तो कोई गौभक्त दान देना चाहता है तो निचे फोटो में गौशाला अकाउंट का स्केनर दिया जा रहा है आप अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर सकते हैं या 7976952881 पर सम्पर्क करें।
कोई एक व्यक्ति भी दान कर सकता है या फिर थोड़ा थोड़ा हम सभी सहयोग करें तो भी संभव है पेमेंट करने वाले 7976952881 पर स्क्रीनशोट अवश्य भेजें।

06/07/2025

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्री माडाराम पुत्र स्व. श्री हरगोविंद सिंह निवासी प्रेमनगर ने गौमाता के लिए हरा चारा ज्वार दान स्वरूप भेंट किया। गौमाता इनके परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।
#गौमाता

#दान

23/06/2025

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्रीमान नंदराम जी खाती गांव सोनड़ी ने गौमाता के लिए सवामणी का भोग लगाया। गौमाता का आशीर्वाद इनके परिवार पर बना रहे 🙏🏻🐮💫

20/06/2025

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्री बेगराज राठौर ने एक क्यारी हरी ज्वार गौमाता के लिए दान स्वरूप भेंट किया

08/01/2025

जय गौमाता जय श्री कृष्णा 🙏 🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्रीमान प्रमोद गोदारा निवासी दड़बा कलां सिरसा हरियाणा ने 5100 रुपए गौ सहायतार्थ गौशाला में दान स्वरूप भेंट किए।
गौशाला कमेटी व ग्रामवासियों ने दानदाता का आभार प्रकट किया।
गौमाता और भगवान श्री कृष्ण इनके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में रोशनी देवी धर्मपत्नी स्व श्री हरदेवराम जागूं द्वारा अपने पति स्व हरदेवराम ...
24/12/2024

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में रोशनी देवी धर्मपत्नी स्व श्री हरदेवराम जागूं द्वारा अपने पति स्व हरदेवराम जागूं की स्मृति में बनाई गई डिगी (90*90) लागत 2 लाख रुपए का आज उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर गौशाला कमेटी व समस्त ग्रामवासियों ने दानदाता का आभार प्रकट किया।ओर दानदाता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

गौपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
09/11/2024

गौपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

15/10/2024

जय गौ माता जय श्री कृष्णा
श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में चारा दानदाता 🙏🙏
43 किवंटल मुंगफली चारा श्री दशरथ जी जाखड़ गांव 25rwd
55 किवंटल मुंगफली चारा श्री रामसिंह पुत्र स्व. जगदीश थोरी गांव लालपुरा
43 किवंटल मुंगफली चारा बलवीर जी पुनिया गांव नेहरा वाली ढाणी
55 किवंटल मुंगफली चारा संतु सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह 26 rwd
15 किवंटल मुंगफली चारा श्री प्रथवीराज थोरी गांव लालपुरा
32 किवंटल मुंगफली चारा श्री सुरेन्द्र सिंह यादव (अध्यापक) गांव प्रेमनगर
15 किवंटल मुंगफली चारा श्री करणी सिंह राजपूत 26rwd
25 किवंटल मुगं चारा श्री राजाराम सहारण गांव लालपुरा
सभी दानदाताओं का गौशाला कमेटी व ग्रामवासी आभार प्रकट करते है।🙏🙏
भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद सभी दानदाताओं पर बना रहे।🙏🙏

04/10/2024

जय गौमाता 🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा में श्रीमान जगदीश जी पंचारिया ने पांच कुर्सियां दान स्वरूप भेटं की।
और चार कुर्सियां श्रीमान संतलाल गोदारा ने दान स्वरूप भेटं की।
और चार कुर्सियां श्रीमान मस्तराम चालिया ने दान स्वरूप भेटं की।
सभी दानदाताओं पर गौमाता अपनी कृपा बनाए रखे।

Address


Telephone

+919783276455

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share