23/06/2025
bikaner_sambhag_apdet रायसिंहनगरः कालू वाला ढाबा
चौक पर पुलिस गाड़ी पर जानलेवा हमला, पोस्त तस्करों ने मारी टक्कर, कई पुलिसकर्मी घायल
रायसिंहनगर। समेजा थाना क्षेत्र के गांव कालू वाला ढाबा चौक पर पोस्त तस्करों ने पुलिस की गाड़ी पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब समेजा पुलिस को भारी मात्रा में पोस्त तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस ने तस्करों की पिकअप गाड़ी को रोकने के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान तेज रफ्तार आ रही तस्करों की गाड़ी ने पुलिस की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से पुलिस की गाड़ी करीब 15 से 20 फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर गई। हादसे में पुलिस गाड़ी के ड्राइवर सहित तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पोस्त से भरी पिकअप गाड़ी और तस्करों को हिरासत में लिया। भारी मात्रा में पोस्त बरामद होने की भी सूचना है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों व पुलिस द्वारा दो तस्करों को पकड़ने की जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी भंवरलाल मेघवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी।
Ganganagar Police Rajasthan Police Shivshankar Bishnoi Rajasthan Politics Sanjay Kumar #श्रीगंगानगर #अनूपगढ #रायसिंहनगर