Khabri 247

Khabri 247 सही ख़बर पक्की ख़बर
(4)

13/01/2026

चार दिनो तक चली तनिष्क शोरूम में आयकर विभाग की कार्रवाई समाप्त, छापेमारी हुई खत्म!

#तनिष्क #रक्सौल #खबरी

रक्सौल में आयकर–ईडी की छापेमारी, ‘सूत्रों’ के नाम पर उड़ रही अफ़वाहेंरक्सौल में हीरो एजेंसी और तनिष्क शोरूम के मालिक के ...
13/01/2026

रक्सौल में आयकर–ईडी की छापेमारी, ‘सूत्रों’ के नाम पर उड़ रही अफ़वाहें

रक्सौल में हीरो एजेंसी और तनिष्क शोरूम के मालिक के घर व कार्यालयों पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त छापेमारी जारी है। कार्रवाई को लेकर अब तक आधिकारिक रूप से कोई ठोस बयान या निष्कर्ष सामने नहीं आया है। इसके बावजूद कई न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘सूत्रों के हवाले’ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई कई ठिकानों पर एक साथ की जा रही है और जांच एजेंसियां दस्तावेजों की पड़ताल में जुटी हैं। हालांकि, जब तक विभागीय स्तर पर कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं होती, तब तक किसी भी तरह के आरोप, बरामदगी या निष्कर्ष को अंतिम नहीं माना जा सकता।

मीडिया विशेषज्ञों का मानना है कि ‘सूत्रों’ के नाम पर बिना पुष्टि की खबरें न सिर्फ संबंधित व्यक्ति की छवि को प्रभावित करती हैं, बल्कि आम जनता को भी गुमराह करती हैं। ऐसे मामलों में संयम और जिम्मेदार रिपोर्टिंग की जरूरत होती है।

अब निगाहें आयकर विभाग और ईडी की आधिकारिक ब्रीफिंग पर टिकी हैं। आगे देखना होगा कि जांच में वास्तव में क्या सामने आता है या फिर ‘सूत्रों’ के नाम पर फैलाई जा रही चर्चाएं महज अफ़वाह साबित होती हैं।

13/01/2026

फेसबुकिया प्यार का अंजाम!

13/01/2026
रक्सौल में खुलेआम बकरी को बकरा बताकर बेचा जा रहा मांस, प्रशासन मौन!रक्सौल। शहर के मांस बाजारों में एक चौंकाने वाली हकीकत...
12/01/2026

रक्सौल में खुलेआम बकरी को बकरा बताकर बेचा जा रहा मांस, प्रशासन मौन!

रक्सौल। शहर के मांस बाजारों में एक चौंकाने वाली हकीकत सामने आ रही है। यहां खुलेआम बकरी के मांस को बकरा बताकर बेचा जा रहा है और आम उपभोक्ता धोखे का शिकार हो रहे हैं। ग्राहक बकरा का मांस समझकर अधिक कीमत चुकाते हैं, लेकिन हकीकत में उन्हें बकरी का मांस थमा दिया जाता है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा है, लेकिन न तो नगर प्रशासन और न ही पशुपालन व खाद्य सुरक्षा से जुड़े विभाग कोई ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। बाजार में न तो मांस की सही पहचान की व्यवस्था है और न ही नियमित जांच। इससे मांस विक्रेताओं की मनमानी बढ़ती जा रही है।

ग्राहकों का कहना है कि बकरा और बकरी के मांस के दाम में अंतर होता है, बावजूद इसके दुकानदार जानबूझकर उपभोक्ताओं को भ्रमित कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शहरवासियों ने मांग की है कि मांस दुकानों की नियमित जांच हो, पशु का स्पष्ट उल्लेख किया जाए और दोषी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई हो। जब तक प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाएगा, तब तक आम लोगों के साथ यह धोखा यूं ही होता रहेगा।

11/01/2026

बेतिया राज की ज़मीन निजी नामों में कैसे गई?

#बेतिया_राज #हरदिया_कोठी #रक्सौल #चंपारण

11/01/2026

X पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ एक्शन, 600 अकाउंट डिलीट, मोदी सरकार की सख्ती के बाद Elon Musk का फैसला

11/01/2026

अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम, श्रीलंकाई नागरिक गि*_रफ्तार।

#ब्रेकिंग #रक्सौल_ब्रेकिंग #बिहार #भारत_नेपाल #रक्सौल #बीरगंज #खबरी

*14 जनवरी तक आंगनबाड़ी,, सरकारी,, प्राइवेट में 9:30 के पूर्व 4 pm के बाद पठन-पाठन स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी महोदय द्...
10/01/2026

*14 जनवरी तक आंगनबाड़ी,, सरकारी,, प्राइवेट में 9:30 के पूर्व 4 pm के बाद पठन-पाठन स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा जारी किए गए है,,.। परन्तु कुछ कोचिंग संस्थान द्वारा पठन- पाठन कराए जाने की सुचना है,,, अब आगे ऐसी स्थिति होने पर उनसभी जगहों का वीडियो आगे वायरल कराया जाएगा*,,,

*पटना में अक्षरा गुप्ता का शानदार प्रदर्शन, शतक और तीन अर्धशतक जमाए*बिहार अंडर-19 टीम की कप्तान, महज़ 14 वर्षीय अक्षरा ग...
10/01/2026

*पटना में अक्षरा गुप्ता का शानदार प्रदर्शन, शतक और तीन अर्धशतक जमाए*

बिहार अंडर-19 टीम की कप्तान, महज़ 14 वर्षीय अक्षरा गुप्ता ने एक बार फिर पटना में अपने शानदार बल्लेबाज़ी प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है। *5 मैचों में इस युवा प्रतिभा ने 361 रन बनाए,* जिसमें एक शानदार शतक और तीन बेहतरीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 72.2 रहा।

*सिर्फ 14 साल की उम्र में अक्षरा* ऐसे मैच जिताऊ प्रदर्शन कर रही हैं, जिनका सपना कई क्रिकेटर अपने पूरे करियर में देखते हैं।
उनका यह प्रदर्शन न केवल बिहार अंडर-19 टीम को मज़बूती देता है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट में एक उज्ज्वल भविष्य के उभरते सितारे की ओर भी इशारा करता है।

अपनी बेहतरीन कप्तानी और शानदार फॉर्म के दम पर *अक्षरा गुप्ता लगातार नए कीर्तिमान रच रही हैं* और राज्य भर के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर रही हैं।

10/01/2026

रक्सौल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ चार ठिकानों पर छा*_पा।

#ब्रेकिंग #रक्सौल #तनिष्क_रक्सौल #खबरी

Address

Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabri 247 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabri 247:

Share