Khabri 247

Khabri 247 सही ख़बर पक्की ख़बर
(2)

12/10/2025

उपेंद्र कुशवाहा के खाते की 6 सीटें

1.सासाराम
2.दिनारा
3.उजियारपुर
4.महुआ
5.बाजपट्टी
6.मधुबनी

12/10/2025

HAM को मिली 6 सीटें
1.टेकारी
2.कुटुंबा
3.अतरी
4.इमामगंज
5.सिकंदरा
6.बराचट्टी

12/10/2025

एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीटों का बंटवारा पूरा किया!

🔹 BJP : 101
🔹 JDU : 101
🔹 LJP (R) : 29
🔹 RLM : 06
🔹 HAM : 06

12/10/2025

उम्मीद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ भव्य उद्घाटन,मरीजों को मिलेगी हर प्रकार की सुविधा ।

#नरकटियागंज #सिकटा #उद्घाटन #मोतिहारी #बिहार #ब्रेकिंग #खबरी #बेतिया

12/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जन सुराज के उम्मीदवारों की दूसरी सूची का ऐलान

दिनांक - 13 अक्टूबर, 2025 समय - सुबह 11:30 बजे

12/10/2025

गठबंधन करें इंतज़ार, विधायक बोले – टिकट तो हम कल ही प्रिंट करा लिए!

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रक्सौल कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल का परचम लहराया!मोतिहारी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में र...
12/10/2025

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रक्सौल कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल का परचम लहराया!

मोतिहारी। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में रक्सौल स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए स्कूल और शहर का नाम रोशन किया।

मोतिहारी के खेल भवन में आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने चेस (शतरंज) खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार —

कृष श्रीवास्तव ने 17 वर्ष बालक वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता।
अर्पिता खातून ने 17 वर्ष बालिका वर्ग में दमदार जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया।
सुमित कुमार गुप्ता ने 19 वर्ष आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
वहीं 17 वर्ष बालिका वर्ग में रिचा कौशिक ने संघर्षपूर्ण मैच खेलते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी।

विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि —

"हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूरे विद्यालय परिवार और रक्सौल के लिए गर्व की बात है।"
स्थानीय लोगों ने भी इन प्रतिभावान छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🟢 कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, रक्सौल ने एक बार फिर साबित किया है कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से सफलता निश्चित है।

12/10/2025

महागठबंधन की हार का सबसे बड़ा कारण क्या है रक्सौल विधानसभा में?

12/10/2025

धनतेरस तारा होंडा ने दिया बंपर ऑफर, गाड़ीयों के साथ ले जाएं फ्रिज/वाशिंग मशीन/LED टीवी

सम्पर्क करें:- +91 7004008595

# #रक्सौल_विधानसभा_10 #सुगौली #खबरी

11/10/2025
ई.शशिभूषण सिंह ही होंगे सुगौली से राजद के उम्मीदवार — राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़
11/10/2025

ई.शशिभूषण सिंह ही होंगे सुगौली से राजद के उम्मीदवार — राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़

डॉ शमीम अहमद ही होंगे नरकटिया से राजद के उम्मीदवार — राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़
11/10/2025

डॉ शमीम अहमद ही होंगे नरकटिया से राजद के उम्मीदवार — राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज़

Address

Raxaul
845305

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabri 247 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabri 247:

Share