Khabri 247

Khabri 247 सही ख़बर पक्की ख़बर
(6)

22/07/2025

ब्रेकिंग

मोतिहारी
रक्सौल हवाई अड्डा का विस्तार कर शुरू करने के लिए भूमि अधिग्रहण का अधिसूचना हुआ जारी।

बिग ब्रेकिंग!
22/07/2025

बिग ब्रेकिंग!

रक्सौल में 'तीन मनीष', एक विश्वास!रक्सौल शहर में अनोखा संयोग —नगर परिषद पदाधिकारी, एसडीएम और अब एसडीपीओ, तीनों का नाम मन...
22/07/2025

रक्सौल में 'तीन मनीष', एक विश्वास!

रक्सौल शहर में अनोखा संयोग —
नगर परिषद पदाधिकारी, एसडीएम और अब एसडीपीओ, तीनों का नाम मनीष कुमार!

सावन में "मनीष त्रिदेव" की तैनाती से शहरवासियों को कानून-व्यवस्था, विकास और स्वच्छ प्रशासन की नई उम्मीदें।

लोग बोले – "यह सिर्फ नाम का मेल नहीं, परिवर्तन का संकेत है!"
अब उम्मीद है – तस्करी, दलाली, नशाखोरी और अनियमितता पर लगेगी लगाम।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड – #तीन_मनीष_एक_विश्वास

क्या यह संजोग रक्सौल की किस्मत बदल देगा?

*हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड ने नव पद स्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया सम्मानित*पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के नव पद...
21/07/2025

*हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड ने नव पद स्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी को किया सम्मानित*
पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी को हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड के जिला कमिटी ने किया सम्मानित
यह सम्मान समारोह जिला संगठन आयुक्त म. शमीम अंसारी एवं जिला सचिव सह - अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ श्री नवल किशोर सिंह के नेतृत्व मे किया गया । इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले में चल रहे हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड के द्वारा दल निबंधन एवं बाल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अवगत कराया गया साथ ही जिले के सभी विद्यालयों में हिन्दुस्तान स्काउट और गाइड के द्वारा तत्परता के साथ बल प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया
उक्त मौके पर जिला प्रशिक्षक रोहित कुमार, मो कासिम आलम, जाहिद हुसैन,अंशु राज एवं जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे

21/07/2025

बिहार में अभी किस पार्टी का माहोल है....

20/07/2025
बीरगंज भंसार के पास पुलिस जांच के कारण लगातार जाम, आम लोगों को हो रही भारी परेशानीबीरगंज: भंसार क्षेत्र के पास इन दिनों ...
20/07/2025

बीरगंज भंसार के पास पुलिस जांच के कारण लगातार जाम, आम लोगों को हो रही भारी परेशानी

बीरगंज: भंसार क्षेत्र के पास इन दिनों पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नियमित जांच अभियान के कारण सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। खासकर सीमा पार करने वाले वाहन चालकों, यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को हर घंटे रुक-रुक कर घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान हर वाहन की बारीकी से जांच की जा रही है, जिससे आवागमन की गति धीमी हो गई है। इससे स्कूल जा रहे बच्चे, ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और रोगियों को ले जा रही एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवाओं को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जांच व्यवस्था को और सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिल सके।

दो शब्द अपने खुशी से जरूर लिखे!
20/07/2025

दो शब्द अपने खुशी से जरूर लिखे!

*ब्रेकिंग न्यूज़**समस्तीपुर में महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मचा...
19/07/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*समस्तीपुर में महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप!*

राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में तिथि भोज का भव्य आयोजन, छात्रों ने खीर-पूरी का उठाया आनंदरक्सौल (पनटोका): प्रखंड अंतर्ग...
19/07/2025

राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में तिथि भोज का भव्य आयोजन, छात्रों ने खीर-पूरी का उठाया आनंद

रक्सौल (पनटोका): प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय, पनटोका में श्रावण मास के पावन अवसर पर शुक्रवार को एक भव्य तिथि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्व प्रमुख सह समाजसेवी एवं भूमिदाता परिवार के सदस्य संतोष कुमार उर्फ पप्पू जी के सौजन्य से किया गया।

इस मौके पर विद्यालय के 352 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अनेक आगंतुकों ने विशुद्ध शाकाहारी व्यंजनों का रसास्वादन किया। भोज में बच्चों ने खीर, पूरी, सब्जी और मिठाई का भरपूर आनंद लिया। आयोजन की प्रेरणा प्रधानाध्यापक मुनेश राम की रही, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

विद्यालय में सुबह से ही उत्सवी माहौल देखने को मिला। छात्राओं ने विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी रंगोली से सजाकर स्वागत में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीईओ ब्रजेश कुशवाहा के साथ-साथ पूर्व प्रमुख संतोष कुमार उर्फ पप्पू जी, वीएसएस अध्यक्ष डॉक्टर विक्रमा प्रसाद, सचिव विनता देवी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुराद आलम, समाजसेवी नुरुल्लाह खान, कुंदन कुमार, पत्रकार दीपक अग्निरथ, कन्हैया साह, सुदिष्ट प्रसाद, संदीप कुमार, सरोज कुशवाहा समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाध्यापक मुनेश राम, वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, रूपा कुमारी, मो. सैफुल्लाह, बबिता कुमारी, आसमा प्रवीण, कविता कुमारी, दीक्षा कुमारी, मुकेश रंजन, स्मिता कुमारी, रुमन कुमारी एवं अन्य ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगंतुकों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया गया।

मानसिक रूप से विक्षिप्त व असहाय महिलाओं संग खुशियां बांटते दिखे किशु श्रीवास्तवरक्सौल के वार्ड संख्या 10 निवासी किशु श्र...
19/07/2025

मानसिक रूप से विक्षिप्त व असहाय महिलाओं संग खुशियां बांटते दिखे किशु श्रीवास्तव

रक्सौल के वार्ड संख्या 10 निवासी किशु श्रीवास्तव ने एक बार फिर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया। उन्होंने माहेर ममता निवास पहुंचकर वहां रह रही मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं असहाय महिलाओं के साथ समय बिताया और उन्हें भोजन कराकर अपनी खुशी साझा की।

किशु श्रीवास्तव चित्रलेखा शो रूम के मालिक है उन्होंने बताया कि यह दिन उनके लिए सबसे खास है। उन्होंने कहा, “जब भी मुझे अत्यधिक खुशी मिलती है, मैं उसे इन माताओं और बहनों के साथ बांटने माहेर ममता निवास पहुंचता हूं। इससे जो आत्मिक संतोष मिलता है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

माहेर ममता निवास सीमावर्ती क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्था है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त एवं असहाय महिलाओं को सहारा देती है। इस अवसर पर निवास की महिलाओं ने किशु श्रीवास्तव के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें उपस्थित सभी अतिथियों और उनके परिवारजनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई, जिससे माहौल भावनात्मक और उल्लासपूर्ण हो गया। इसके पश्चात किशु श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को दोपहर का पौष्टिक भोजन कराया। इस मानवीय पहल पर निवास की महिलाओं ने किशु को आशीर्वाद दिया और उनकी लंबी उम्र की कामना की।

किशु ने बताया कि समाज के सबसे उपेक्षित वर्ग के साथ समय बिताना ही सच्ची खुशी है। उनका यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनता जा रहा है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabri 247 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabri 247:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share