Champaran News Network

  • Home
  • Champaran News Network

Champaran News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Champaran News Network, Media/News Company, Main Road, .

एसएसबी अधिकारियों के साथ डीएम एसपी ने किया बैठक डीस्पैच सेन्टर के लिए एसपी डीएम व अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का ...
20/08/2025

एसएसबी अधिकारियों के साथ डीएम एसपी ने किया बैठक

डीस्पैच सेन्टर के लिए एसपी डीएम व अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण

रक्सौल
पूर्वी चम्पारण के डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को रक्सौल का दौरा किया।एसएसबी कैम्प में 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कैंप में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एसएसबी कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, मोतिहारी, अनुमंडल पदाधिकारी, रक्सौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रक्सौल, अंचलाधिकारी, रक्सौल, आदापुर, रामगढ़वा एवं छौड़!दानों के साथ सशस्त्र सीमा बल की भूमि के दाखिल खारिज एवं भूमि अधिग्रहण के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी द्वारा अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। सशस्त्र सीमा बल के तरफ से फायरिंग रेंज के लिए भूमि को चिन्हित करने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही साथ भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण को हटवाने के लिए भी विमर्श किया गया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, रक्सौल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रक्सौल एवं सभी संबंधित अंचलाधिकारी को सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर नो मैंस लैंड की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतु त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।
साथ ही पुलिस अधीक्षक मोतिहारी द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को देखते हुए सीमा पार से अवैध कैश, शराब, महंगी धातुएं, ड्रग्स आदि के प्रवाह को रोकने के लिए सशस्त्र बीमा बल के अधिकारियों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया।
कमांडेंट संजय पांडे,डीप्टी कमांडेंट नविन कुमार, एसडीएम रक्सौल मनीष कुमार और एसडीपीओ मनीष आनंद,भूमी उप समाहर्ता रश्मि सिंह,सीओ शेखर राज सहित बटालियन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।उसके बाद हवाई अड्डा का भी दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया।हवाई अड्डा के पुराने भवन,हैलीपैड, रनवे आदी का भी निरीक्षण किया। चुनाव के दौरान हवाई अड्डा के पुराने एसीटी भवन, रक्सौल स्थित केसीटीसी कालेज और शिवशंकर सिंह उच्च विद्यालय रघुनाथपुर का निरीक्षण किया डीस्पैच सेन्टर के रूप में उपयोग करने हेतु किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल के साथ संयुक्त निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी, रक्सौल कर लेंगे एवं यदि सब कुछ उपयुक्त रहा तो मरम्मती कराते हुए रक्सौल विधान सभा चुनाव हेतु डिस्पेंच सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए प्रतिवेदित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान देखी गई कि हवाई अड्डा मैदान में पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह है एवं यहां पर ट्रैफिक की समस्या भी नहीं होगी। यहां पर बिजली, पीने का पानी एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध भी सहूलियत के साथ किया जा सकता है।इस अवसर एसडीएम रक्सौल, एसडीपीओ रक्सौल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भारत का ऐसा कोन सा स्टेशन हैं जहां से भारत के हर कोने तक ट्रेन मिलती हैं!!
25/07/2025

भारत का ऐसा कोन सा स्टेशन हैं जहां से भारत के हर कोने तक ट्रेन मिलती हैं!!

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर...
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे

05/06/2025

एचडीएफसी रक्सौल ब्रांच में किसका को लेकर आया मामला खबर चौंकाने वाला

#

ब्रेकिंग न्यूज़ आदापुर**एस पी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर पुलिस ने सैनिक रोड बेलदारवा के पास दो चरस तसकर (1)बिनोद...
14/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ आदापुर*

*एस पी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर आदापुर पुलिस ने सैनिक रोड बेलदारवा के पास दो चरस तसकर (1)बिनोद पासवान पिता झापस पासवान साकिन भरतमही थाना हैरिया (2)रामविनय पासवान पिता झाकर पासवान साकिन चिकनी थाना हरपुर को 1 किलो 187 ग्राम चरस और एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR05BF3563 और एक रेडमी मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।*

Address

Main Road

845305

Telephone

+918804046840

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champaran News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share