Champaran News Network

Champaran News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Champaran News Network, Media/News Company, Main Road, Raxaul.

मोतिहारी। आज दिनांक 24.01.2025 को रक्सौल हवाई अड्डा के निर्माण हेतु भारतीय विमान पत्तन मुख्यलाल द्वारा त्रि स्तरीय समिति...
24/01/2025

मोतिहारी। आज दिनांक 24.01.2025 को रक्सौल हवाई अड्डा के निर्माण हेतु भारतीय विमान पत्तन मुख्यलाल द्वारा त्रि स्तरीय समिति गठित कर OLS ( Obstacle Limitation Surface) सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया।

07/01/2025

रक्सौल में जोर से लगा भूकंप का झटका
6.37

सहयोग की अपीलसादर प्रणाम,रक्सौल नगर परिषद के आश्रम रोड निवासी सागर कुमार पिछले काफी दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं...
22/11/2024

सहयोग की अपील

सादर प्रणाम,

रक्सौल नगर परिषद के आश्रम रोड निवासी सागर कुमार पिछले काफी दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और उनका इलाज आईजीआईएमएस (IGIMS) में जारी है।

सागर कुमार का जीवन बचाने के लिए हमें एकजुट होकर उनकी मदद करनी होगी। इस मुश्किल समय में आपकी छोटी-सी मदद भी उनके जीवन के लिए बहुत मूल्यवान होगी।

यदि आप इस नेक काम में सहयोग करना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए विवरण पर संपर्क करें या आर्थिक सहायता प्रदान करें:

साथियों, आइए, हम सभी मिलकर सागर कुमार को एक नया जीवन देने में अपना योगदान दें। आपका सहयोग सागर और उनके परिवार के लिए आशा की एक नई किरण बन सकता है।

🙏 कृपया इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें।

"हमारे छोटे-छोटे प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"
धन्यवाद।

(आप विवरण जोड़ दें, ताकि लोग सीधे सहायता कर सकें।)

बाईपास रोड से 134 ग्राम स्मैक के साथ हरैया थाना ने नेयाज को किया गिरफ्तार! रक्सौल गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास रोड से 1...
04/11/2024

बाईपास रोड से 134 ग्राम स्मैक के साथ हरैया थाना ने नेयाज को किया गिरफ्तार!

रक्सौल गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास रोड से 134 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को हरैया पुलिस ने गिरफ्तार किया।इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि कल रविवार को गुप्त सूचना मिली कि बाईपास रोड में स्मैक की खरीद बिक्री किया जा रहा है।जिसके आधार पर हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बाईपास रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे से तुमड़िया टोला वार्ड नंबर 1 निवासी शहादत मियां के पुत्र नेयाज नवी को गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान उसके पास से 134 ग्राम स्मैक बरामद किया गया।इसके पूर्व में सन् 2022 में भी 260 ग्राम स्मैक के साथ नेयाज नवी को हरैया थाना द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

31/10/2024

"दीपों का यह पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों की नई रोशनी लाए, आपका घर सुख, शांति और समृद्धि से जगमगाए। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से आपके सारे कार्य सफल हों।
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
शुभ दीपावली!"

BIG BREAKING ...रक्सौल: बॉर्डर पर एसएसबी जवान पर हमला करने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार....एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज होन...
16/10/2024

BIG BREAKING ...
रक्सौल: बॉर्डर पर एसएसबी जवान पर हमला करने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार....एसपी के निर्देश पर
एफआईआर दर्ज होने के दो घन्टे में गिरफ्तार हो गया तस्कर...
कल शाम नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान पर हमला मामले में दर्ज़ हरैया थाना कांड संख्या 16/24 के नामज़द अभियुक्त जितु कुमार एवं ख़ुर्शीद आलम दोनों साकिन अहीरवा टोला थाना हरैया की गिरफ़्तारी की गई है अन्य अज्ञात का पता लगाया जा रहा है...कल एसएसबी जवान की पिटाई के साथ खींचकर नेपाल ले जा रहे थे तस्कर।

राजस्थान से नाबालिक लडकी को नेपाल लेजाते वक्त एएचटीयू द्वारा किया गया रेस्क्यरक्सौलमानव तस्करी रोधी ईकाई एसएसबी रक्सौल क...
11/10/2024

राजस्थान से नाबालिक लडकी को नेपाल लेजाते वक्त एएचटीयू द्वारा किया गया रेस्क्य
रक्सौल
मानव तस्करी रोधी ईकाई एसएसबी रक्सौल की टीम द्वारा मैत्री पुल पर सघन तलाशी अभियान के दौरान एक नाबालिग लड़की को जो कि राजस्थान से अगवा कर लाई जा रही थी का रेस्क्यू किया गया। मानव तस्करी रोधी ईकाई एसएसबी रक्सौल के प्रभारी इंस्पेक्टर सीआर बेनीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसा कर नेपाली नागरिक जिसका नाम राहुल जिला नेपाल का रहने वाला है और वर्तमान में राजस्थान में किसी कारखाने में काम कर रहा था। वो अपने साथ नेपाल ले जा रहा था प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि लड़की के माता-पिता मुलतः मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले है और मजदूरी हेतु अभी भिवाड़ी राजस्थान में अस्थाई तौर पर रह रहे हैं। यह नेपाली नागरिक भी उसी कारखाने में काम कर रहा था जिसमें नाबालिग के माता-पिता काम कर रहे थे वहीं से जान पहचान बनाकर पहले उसके साथ किसी मन्दिर में शादी किया ताकी किसी को शक ना हो। फिर उसे अपने साथ लेकर जा रहा था मगर सीमा पर सतर्क सशस्त्र सीमा बल की मानव तस्करी रोधी ईकाई द्वारा इस कोशिश को नाकाम कर एक नाबालिग के भविष्य को बचाने का सफल प्रयास किया गया। नाबालिग के माता-पिता से सम्पर्क करने पर पता चला कि इस मामले में खुशखेडा पुलिस थाना जिला भिवाड़ी राजस्थान में प्राथमिकी भी दर्ज है। अतः उनसे सम्पर्क कर अग्रिम अनुसंधान हेतु प्रयास जुवेनाइन एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण एनजीओ के कॉर्डिनेटर आरती कुमारी और उनकी टीम की उपस्थिति में हरैया पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार मानव तस्करी रोधी ईकाई एसएसबी रक्सौल द्वारा एक अनमोल जिन्दगी को बचाया गया जिसकी नाबालिग के माता-पिता व सभी ने प्रशंसा की।

आज भारत ने अपना सबसे बड़ा रत्न खो दिया।पद्म विभूषण रतन टाटा जी के जीवन का हर क्षण इस राष्ट्र के लिए प्रेरणा से भर देने व...
10/10/2024

आज भारत ने अपना सबसे बड़ा रत्न खो दिया।

पद्म विभूषण रतन टाटा जी के जीवन का हर क्षण इस राष्ट्र के लिए प्रेरणा से भर देने वाला रहा है।
उनका भामाशाह सा स्वभाव देश के उद्योग जगत के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

You were the Real inspiration of Bharat, Ratan Tata ji !

ॐ शांति ॐ 🙏🙏🙏😭😭😭😭

03/10/2024

प्रेम से बोलो जय माता दी

होल सेल फूल झाड़ू के लिए संपर्क करे Mob 62012700109122884851.   7295086356
02/10/2024

होल सेल फूल झाड़ू के लिए संपर्क करे
Mob 6201270010
9122884851. 7295086356

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fanDrop a comment to welcome them to our community...
25/09/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fan

Drop a comment to welcome them to our community,

22/09/2024

दो लाख में बन गया आईपीएस अधिकारी, बैच और वर्दी के साथ गिरफ्तार!

#

21/09/2024

सोना खरीदने जा रहें है, तो हो जाएं सावधान!




18/09/2024

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मां ब्रिक्स कम्पनी का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन न्यूज़

16/09/2024

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर धमाकेदार ऑफर के साथ प्रस्तुत है बीटू टीवीएस एजेंसी रक्सौल

16/09/2024

नेटवर्किग और नोकरी का झांसा देकर शोषण करने वाले डीबीआर कंपनी के काले कारनामों का हुआ उजागर

। रक्सौल
नेटवर्किंग और नौकरी का झांसा देकर डीबीआर कंपनी द्वारा लड़कों के साथ शोषण करने मामला एक बार फिर उजागर हुआ है।
शहर के कोइरिया टोला स्थित सोना सिनेमा हाल के पास संचालित डीबीआर नामक विवादित कंपनी के दो लडके स्टेशन पर पकड़े गए।कंपनी में शोषण होने के कारण चुपके से अपने घर भागने के क्रम में स्टेशन के पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंच गए।जहां बिना टिकट के आरोप में आरपीएफ ने पकड़ लिया।पकड़े गए दोनो लड़का अपना नाम नीरज कुमार और गौरव कुमार और घर मुजफ्फरपुर बताया।दोनो को फाइन कर उन्हें छोड़ दिया गया जो ट्रेन से अपने घर मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान किए। दोनों लड़कों ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व हमलोग इस कंपनी में नौकरी करने के लिए आए।एक दोस्त ने इस कंपनी के बारे में बताया तो हमलोग इस कंपनी में काम के लिए आए।इसमें बताया गया की ट्रेनिंग दिया जाएगा और तब नौकरी दिया जाएगा।इसके एवज में हमलेगों से 18 18 हजार रूपया भी लिया गया।दवा का प्रचार और दवा बिक्री करने के साथ कपड़ा का भी काम दिया गया।कुछ दिन तक तो इसी तरह दवा का प्रचार हमलोग किए।लेकिन उसके बाद दो दोस्त इस कंपनी में ज्वाइन करवाने का दबाव दिया जाने लगा।पैसा भी नही दिया जा रहा था इसीलिए हमलोग कंपनी से भागकर आए है ट्रेन से घर जाने के लिए।इस कंपनी के मालिक मनीष कुमार सिन्हा है।इसमें लगभग चार हजार लड़का है।सभी के साथ इसी तरह होता है।हमलोग जिस ब्रांच में थे उसमें केवल लड़के है। दूसरे ब्रांच ग्लेज इंडिया में लड़की भी है।रक्सौल ब्रांच के संचालक एनामुल है।इसका रक्सौल के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर लगभग 165 ब्रांच संचालित है।हालांकि इन लड़कों ने डीबीआर के खिलाफ कोई एफआईआर नही किया है।
बता दें कि पिछले माह मुजफ्फरपुर के डीबीआर कंपनी में कार्यरत एक लड़की ने इस कंपनी के द्वारा सेक्स रैकेट चलाने का खुलासा किया था।जिसके ब्यान पर एफ आई आर भी हुआ है। इसके पूर्व में भी आरपीएफ द्वारा इसी कंपनी के लगभग एक दर्जन लड़कों को घर भागने के दौरान स्टेशन से बिना टिकट के आरोप में पकड़ा जा चुका है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर कश्यप ने उपरोक जानकारी देते हुए बताया की प्रतिदिन लगभग एक दो लड़के स्टेशन पर इधर उधर घूमते मिल जाते है जिन्हें बिना टिकट के आरोप में पकड़ा जाता है और जुर्माना के बाद छोड़ दिया जाता है।

सरोकार मंच के अध्यक्ष सेवक सौरभनाथ ने इस मामले को बेहद गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच सेंट्रल एजेंसी से कराने और इस मामले को विधान सभा और सांसद में उठने की मांग सरकार और जन प्रतिनिधियों से किया है।नेटवर्किग और नोकरी का झांसा देकर शोषण करने वाले डीबीआर कंपनी के काले कारनामों का हुआ उजागर

मोतिहारी : रक्सौल में तस्कर बने गुरुजी, एक करोड़ के चरस के साथ सहयोगी संग पकड़ामोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के नेपाल स...
16/09/2024

मोतिहारी : रक्सौल में तस्कर बने गुरुजी, एक करोड़ के चरस के साथ सहयोगी संग पकड़ा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते गुरुजी तस्कर बन गये. इसका खुलासा रविवार को उस समय हुआ जब गुरुजी अपने एक सहयोगी के साथ पकड़े गये. गुरुजी व उनके सहयोगी के पास से पुलिस ने झोला में रखे 10 किलो 144 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस को बरामद किया.
गिरफ्तार गुरुजी की पहचान हरैया थाना क्षेत्र के हरैया निवासी शैलेन्द्र कुमार एवं रक्सौल के कोइरिया टोला निवासी अंकेश कुमार के रुप में हुई है. तस्करी में गिरफ्तार शैलेन्द्र कुमार मध्य विद्यालय हरैया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले के नेपाल सीमावर्ती शहर रक्सौल में बच्चों को पढ़ाते-पढ़ाते गुरुजी तस्कर बन गये. इसका खुलासा रविवार को उस समय हुआ जब गुरुजी अपने एक सहयोगी के साथ पकड़े गये. गुरुजी व उनके सहयोगी के पास से पुलिस ने झोला में रखे 10 किलो 144 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस को बरामद किया.गिरफ्तार गुरुजी की पहचान हरैया थाना क्षेत्र के हरैया निवासी शैलेन्द्र कुमार एवं रक्सौल के कोइरिया टोला निवासी अंकेश कुमार के रुप में हुई है. तस्करी में गिरफ्तार शैलेन्द्र कुमार मध्य विद्यालय हरैया में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.पड़ोसी देश नेपाल से दोनों ला रहे थे चरस
शिक्षक से तस्कर बने गुरुजी एवं उनके सहयोगी की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई. रक्सौल के एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी अपने-अपने हाथ में झोला लेकर तेजी में गम्हरिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने जब दोनों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से 10 किलो 144 ग्राम चरस बरामद हुआ. बरामद चरस का अनुमानित कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपया बताया जा रहा है.एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई शिक्षक से तस्कर बने गुरुजी और उनके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम का नेतृत्व रक्सौल के एसडीपीओ धीरेन्द्र कुमार कर रहे थे. पुलिस टीम में बतौर दंडाधिकारी रवि कुमार, रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, एएसआई संजीवन पासवान, प्रभात कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. गिरफ्तार तस्करों से आवश्यक पुछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया

Address

Main Road
Raxaul
845305

Telephone

+918804046840

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champaran News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share