
22/09/2024
#पूर्वी चंपारण से पहली महिला क्रिकेटर रक्सौल सुंदरपुर रोड निवासी राजकिशोर साह जी की सुपुत्री 🏅अक्षरा गुप्ता🏅 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 टीम में चयन होना पूरे जिले और बिहार के लिये गौरव की बात है।
रक्सौल की होनहार बेटी को ढेर सारी बधाई !
हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि आप इसी प्रकार रक्सौल का नाम रोशन करते रहें और समाज एवं देश के सम्मान में चार चांद लगाए।