27/10/2025
जनसंपर्क के दौरान मिट्टी से जुड़ी इस खूबसूरत कला को अपने हाथों से महसूस किया...हर दिया, हर पात्र कुम्हार भाइयों की मेहनत और प्यार से जन्म लेता है। ❤️ इसलिए आप सभी छपरा और बिहार वासियों से अपील करते है कि आप सब अपन हर त्यौहार और शुभ कार्यों में इनके हुनर की चमक को शामिल करें ना की रिप्लेस। ठीक है!