My city raxaul अपना रक्सौल

  • Home
  • My city raxaul अपना रक्सौल

My city raxaul अपना रक्सौल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from My city raxaul अपना रक्सौल, Patel path, .

आज नवरात्र  महाअष्टमी के पावन दिवस पर माई स्थान युवा क्लब बीरगंज के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भंडारा...
30/09/2025

आज नवरात्र महाअष्टमी के पावन दिवस पर माई स्थान युवा क्लब बीरगंज के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भंडारा , नेपाल रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं सत्य साईं केन्द्र , बीरगंज द्वारा नि:शुल्क शीतल जल सेवा की झलकियां.....

📸 कैमरे की नजर से....

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के तत्वावधान में  दिनांक 2 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार रक्सौल लक्ष्मीपुर स्थित एस.ए.वी स्कूल प्रांगण मे...
30/09/2025

लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के तत्वावधान में दिनांक 2 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार रक्सौल लक्ष्मीपुर स्थित एस.ए.वी स्कूल प्रांगण में आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव में आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

तो आप भी आईए डांडिया खेलने...
डांस, मस्ती , धमाल एवं लजीज पकवान के साथ......

#आयोजन_विवरण:
तारीख: 2 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार
स्थान: एस.ए.वी. स्कूल परिसर , लक्ष्मीपुर,रक्सौल
समय: संध्या 5:30 बजे से
परिवार सहित आएं और डांडिया के रंगों में खो जाएं।
कई आकर्षक गतिविधियाँ।

आइए और इस रंगारंग आयोजन में शामिल हों।
आप सभी का स्वागत है।
#प्रवेश_पत्र_सीमित_है।
#प्रवेश_पत्र_के_लिए_सम्पर्क_करें।
👉 #हेमन्त_अग्रवाल, #भारत_ड्रेसेज
#मेन_रोड_रक्सौल
#मोबाइल_9431233230

👉 #हरीश_खत्री
#कैन्डी_स्वीट_हाउस, #मयूर_गली_रक्सौल
#मोबाइल_9199237751

#निवेदक: #लायंस_क्लब_ऑफ़_रक्सौल_परिवार

30/09/2025

आज नवरात्र महाअष्टमी के पावन दिवस पर बीरगंज(नेपाल ) स्थित श्री गहवा माई के दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़ी भक्तों के सैलाब की झलकियां.....
📸 कैमरे की नजर से....

30/09/2025

आज नवरात्र महाअष्टमी के पावन दिवस पर माई स्थान युवा क्लब बीरगंज(नेपाल )के तत्वावधान में श्रद्धालुओं के बीच आयोजित प्रसाद वितरण एवं भंडारा की झलकियां.....
📸 कैमरे की नजर से....

30/09/2025

शारदीय नवरात्र नारी शक्ति की उपासना का पर्व है : पार्वती तिवारी

रक्सौल( पूर्वी चंपारण)
" यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता:" अर्थात जहाँ नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है, वहाँ दैवीय शक्तियों का वास होता है। एवं इसकी मान्यता और इसके भाव को अंगीकार किया है। उक्त विचार भाजपा महिला मोर्चा सांगठनिक जिला रक्सौल की महामंत्री सह नारी शक्ति की प्रतीक सामाजिक कार्यकर्ता पार्वती तिवारी ने प्रेस से साझा किया। शारदीय नवरात्र नारी गरिमा की प्रतिष्ठा का पर्व है। जिस समाज में नारी की पूजा होती है तथा सम्मान दिया जाता है, वह समाज स्वयं ही समर्थ और शक्तिमान होता है।नवरात्र का पर्व शक्ति की आराधना के साथ आधी आबादी महिलाओं के सम्मान का भी प्रतीक पर्व है। भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत का उत्सव है, और यह दिन भगवान राम के रावण पर विजय को याद दिलाता है। नवरात्र के बाद दसवें दिन मनाया जाने वाला यह पर्व, रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाकर बुराई के अंत का संदेश देता है।इस दिन को 'विजय मुहूर्त' माना जाता है, और शुभ कार्यों की शुरुआत करने के लिए इसे उत्तम माना जाता है।
बिहार में दशहरा या विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है, जिसमें भगवान राम द्वारा रावण पर विजय प्राप्त करने और मां दुर्गा द्वारा महिषासुर के वध की कथा का स्मरण किया जाता है। इस दिन रामलीला होती है और रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है। यह पर्व बुराइयों के दहन का संकल्प लेने और सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।यह पर्व शक्ति की आराधना के साथ भारतीय संस्कृति जैसे गरबा खेल कर आपसी भाईचारे को भी दर्शाया जाता है।आइए हम सभी मिल कर इस पर्व को मनाएं एवं देश के उज्जवल भविष्य की कामना करें।
🌷🌷🌷🌷 भवतु सब्ब मंगलम् 🌷🌷🌷🌷

"सीमावर्ती शहर  #रक्सौल के विभिन्न पूजा पन्डालों से शक्ति की भक्ति के अनोखे रंग की झलकियां.......📸 कैमरे की नजर से.....
30/09/2025

"सीमावर्ती शहर #रक्सौल के विभिन्न पूजा पन्डालों से शक्ति की भक्ति के अनोखे रंग की झलकियां.......
📸 कैमरे की नजर से.....

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै...... सम्पूर्ण चम्पारण में आज अष्टमी को  श्रद्धालु भक्त भक्ति ...
30/09/2025

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै...... सम्पूर्ण चम्पारण में आज अष्टमी को श्रद्धालु भक्त भक्ति भावना में डूबे......
सम्पूर्ण चम्पारण में पूजा की धूम.......
रिपोर्ट -हीरालाल प्रसाद-
सत्य,श्रद्धा,एवं समाज में नैतिक परम्परा कायम रखनें तथा आतताईयों को नरसंहार करनें वाली
माँ दुर्गा के आज अष्टमी को सम्पूर्ण जिलावासी महागौरी की पूजा-अर्चना भक्ति भावना से किया।
पूजा -आर्चणा में महिलाओं की संख्या अधिक देखीं गई। मोतिहारी शहर के बलुआ, राजा बाजार, छतौनी, बरियारपुर, कचहरी, रेलवे स्टेशन, बंगाली कालोनी, हिनरी बाजार, धर्म समाज चौक, बनिया पट्टी, भवानी पुर जिराती, समेत अन्य भव्य पूजा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ रही। अनेक पूजा स्थल पर आधुनिक तकनीक से प्रतिमा स्थापित की गई है।
सुगौली के श्रद्दालू भक्त सराबोर हो गये......
माँ के पट खुलते हीं सुगौली के मुख्य पूजा स्थल दुर्गा
पूजा समिति सुगौली बाजार,स्टेशन,छापवा चौक,रौशनपुर सपहां,वनसप्ति माई स्थान,छापरा बहास,डूमरी,माली,भटहाँ बाजार आदि अनेक स्थानों पर श्रद्दालू स्त्री,पुरुष,नन्हें मुन्नें बच्चों के साथ पूजा के भव्य पंडालो में खड़ा होकर
शक्ति स्वरुपा माँ दुर्गा का आहवान किया।
जैसे ही माँ का पट खुला वैसे ही तमाम भक्तों ने दुर्गा
के अलौकिक रुप को जी भर कर देखा और निहाल
हो गये! सर्वत्र धंटा,शंख,कै साथ माँ दुर्गा की जयजयकार की ध्वनी सुनाई पड़ रही हैं।
सम्पूर्ण पूजा स्थल जगमगाते प्रकाश में बदल गयी हैं।शक्ति के देवी माँ दुर्गा के सभी भक्तों के आज का
दिन सर्वाधिक पवित्र रहा।तमाम भ्क्तों ने तांत्रिक विधि विधानों से माँ दुर्गा के प्रतिमा के समक्ष स्तुति कर पूजा आर्चणा की।

Address

Patel Path

845305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My city raxaul अपना रक्सौल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to My city raxaul अपना रक्सौल:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share