NeWs BheLahi 2.0

NeWs BheLahi 2.0 भेलाही आसपास की सभी प्रकार के खबरों को जानने के लिए इस पेज को फ्लो कर लें। धन्यवाद

उत्तर प्रदेश का मोहम्मद सिराज व नेपाल का मोहम्मद रियान द्वारा 05 नाबालिग बच्चे क्रमशः खुशबू, गीता, रीना , सोनू, और मोहन ...
01/07/2025

उत्तर प्रदेश का मोहम्मद सिराज व नेपाल का मोहम्मद रियान द्वारा 05 नाबालिग बच्चे क्रमशः खुशबू, गीता, रीना , सोनू, और मोहन ( काल्पनिक नाम) को नेपाल से हैदराबाद ( भारत) ले जाने के क्रम में मानव तस्करी रोधी इकाई,47 वी वाहिनी SSB एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल के संयुक्त कार्यवाही से मानव तस्कर गिरफ्तार प्राथमिकी दर्ज।
===≠======≠=======≠=======≠===

रक्सौल= कल मानव तस्करी रोधी इकाई SSB को विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल के विभिन्न प्रांतों से नेपाली नाबालिग लड़के एवं नाबालिग लड़कियों को मानव तस्करी द्वारा काम दिलवाने के नाम पर भारत के विभिन्न राज्यों में ले जाने के फिराक में है। सूचना के आधार पर मानव तस्करी रोधी इकाई, 47वी वाहिनी द्वारा एक सयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमे प्रयास जुबेनाइल एड सेंटर एवम स्वच्छ रक्सौल (एन.जी.ओ) टीम द्वारा मैत्री ब्रिज, रक्सौल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। कुछ घंटों के पश्चात कुछ बच्चे नेपाल से भारत आते दिखे। संदेह एवं सूचना के आधार पर बच्चों को रोककर उनकी काउंसलिंग की गई तो पता चला कि बच्चों को ले जा रहे मानव तस्कर ने भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान स एस.एस.बी द्वारा पकड़े जाने के भय से सभी बच्चों को अकेले सीमा पार करने को कहा था, लेकिन बच्चों की मदद से दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पता चला कि मोहम्मद सिराज (मानव तस्कर) उत्तर प्रदेश का निवासी है जो नेपाल के रियान मोहम्मद (मानव तस्कर) ( काल्पनिक नाम) के साथ मिलकर पांच नेपाली बच्चों (जिसमें 03 नाबालिग लड़कियां एवं 02 नाबालिग लड़के शामिल हैं) को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाने की फिराक में था। तस्करों ने खुलासा किया कि कुछ समय तक बच्चों को दिल्ली में रखने के बाद वे उन्हें हैदराबाद ले जाने वाले थे। बच्चों की काउंसलिंग के दौरान पता चला कि बच्चे या उनके परिवार के सदस्य मोहम्मद सिराज (तस्कर) को नहीं जानते थे। गरीबी और पैसे के लालच में बच्चों के परिजनों ने मोहम्मद रियान (नेपाली तस्कर) पर विश्वास कर अपने बच्चों को बिना कुछ सोचे समझे उनके साथ जाने दिया। काउंसलिंग में सभी बच्चे अपना मुस्लिम नाम बता रहे थे और तस्कर को अपना रिश्तेदार। जब सभी की अलग-अलग काउंसलिंग की गई और बताया गया कि मानव तस्कर किस तरह बच्चों की तस्करी करते हैं, तो बच्चों ने खुलासा किया कि हमें सिखाया गया था कि पकड़े जाने पर हम सभी को मुस्लिम नाम बताना होगा, जबकि सभी बच्चे हिंदू थे। तस्कर की मंशा गलत लग रही थी। मानव तस्करी के मामले को ध्यान में रखते हुए तस्करों के साथ नेपाली नाबालिग लड़के-लड़कियों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए हरैया थाना रक्सौल को सौंप दिया गया, जहां तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संयुक्त कार्यवाही में AHTU प्रभारी इंस्पेक्टर विकास कुमार, सहायक उप निरीक्षक खेम राज , हवलदार अरविंद द्विवेदी, सिपाही सुनीता एवं लक्ष्मी , प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता तथा स्वच्छ रक्सौल एन जी ओ से रणजीत सिंह , साबरा खातून शामिल थे।

27/06/2025

प्रशासन की बेवकूफी का शिकार हुए भेलाही के मोटरसाइकिल चालक ।
यातायात पुलिस ने मोटर साइकिल का ऐसा काटा है चालान, मोटर साइकिल चालक दौड़ते दौड़ते हुआ परेशान।

Source: R अखण्ड भारत

भारत को पहले वर्ल्ड जीत के 42वा वर्षगांठ की हार्दिक बधाई 💐💞  25 जून 1983 की ऐतिहासिक जीत जो दिल को छू जाने वाला पल रहा स...
25/06/2025

भारत को पहले वर्ल्ड जीत के 42वा वर्षगांठ की हार्दिक बधाई 💐💞

25 जून 1983 की ऐतिहासिक जीत जो दिल को छू जाने वाला पल रहा सभी खिलाड़ियों और देश के लिए क्यूकी ये सबके लिए पहला वर्ल्डकप था,
25 जून, 1983 - वो दिन जब भारत ने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का दिल जीत लिया।🏆
लॉर्ड्स का मैदान। सामने थी दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज़ — वो टीम जिसे हराना नामुमकिन समझा जाता था। और दूसरी ओर थी भारत — एक ऐसी टीम जिससे शायद ही किसी को कोई उम्मीद थी। लेकिन उस दिन कपिल देव की कप्तानी में इतिहास लिखा जाना था।
भारत की टीम सिर्फ 183 रन पर ढेर हो गई। लगा कि बस अब औपचारिकता बाकी है। लेकिन असली कहानी तो अब शुरू हुई थी।🤗

मदन लाल, मो. अमरनाथ, बालविंदर संधू, और बाकी गेंदबाज़ों ने ऐसा खेल दिखाया, जिसने वेस्ट इंडीज़ की रीढ़ तोड़ दी।
विव रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, गॉर्डन ग्रीनिज़ — एक-एक कर सब पवेलियन लौटते गए।
हर बॉल पर भारत के लाखों दिल धड़क रहे थे। हर विकेट पर नज़रे गड़ी थीं।🤗
और जब आख़िरी कैच पकड़ा गया — पूरा देश झूम उठा!
भारत ने दुनिया की सबसे ताकतवर टीम को हरा दिया था।
हम वर्ल्ड चैंपियन बन चुके थे!
यह सिर्फ एक जीत नहीं थी।
यह एक क्रांति थी।
यह उस ‘अंडरडॉग’ भारत का दुनिया को दिया गया जवाब था — हम भी कर सकते हैं!🏆❤️

21/06/2025

पेंशन अब 400 की जगह नीतीश सरकार ने 1100 देने का किया ऐलान ।
जुलाई महीने से होगा लागू ।

नहर में डूबे भेलाही के युवक का शव ग्रामीणों के अथक प्रयास से हुआ बरामद।    मिली जानकारी के अनुसार युवक भेलाही निवासी स्व...
20/06/2025

नहर में डूबे भेलाही के युवक का शव ग्रामीणों के अथक प्रयास से हुआ बरामद।

मिली जानकारी के अनुसार युवक भेलाही निवासी स्वर्गीय रमाकांत पटेल का पुत्र था जिसकी उम्र लगभग 18 साल था । नाम झूलन पटेल ,
भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

20/06/2025

दुखद घटना 😥 😥 😥
भेलाही का एक युवक नहर में नहाते हुए डूब गया है।
अभी तक शव का पता नहीं चला है ।

19/06/2025

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. पति ने दिहाड़ी मजदूरी कर के और अपने मां के गहने बेच के अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया.

पत्नी की फायर ब्रिगेड में नौकरी लगी. पत्नी फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में ही गैर-पुरुष से नाजायज संबंध बनाने लगी.

खबर बिहार के वैशाली जिले की है. पति ने रंगेहाथों दोनों को पकड़ा. पति के आते ही पत्नी ने फटाफट यूनिफॉर्म पहन लिया और प्रेमी को खाट के नीचे छुपा दिया.

पति ने पत्नी के प्रेमी से कहा बाहर आ जाओ, तुम दोनों का भेद खुल गया है. पूरी मानव सभ्यता शादी नाम के मजबूत इंस्टीट्यूशन पर टिकी है. शादी के पवित्र बंधन को बदनाम नही करना चाहिए.

इसलिए बोलते है बेटी पढ़ाओ पत्नी नहीं

2015 में खेले गए वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी। यह मैच ऑकलैंड में ...
19/06/2025

2015 में खेले गए वनडे विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गई थी। यह मैच ऑकलैंड में खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाए थे, लेकिन डकवर्थ-लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड को 299 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में ग्रांट इलियट के छक्के ने दक्षिण अफ्रीका का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया। यह हार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में सबसे दर्दनाक क्षणों में से एक मानी जाती है, क्योंकि टीम पहली बार फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब थी।

2023 में महिला टी20 विश्व कप का फाइनल दक्षिण अफ्रीका में हुआ, जिसमें मेज़बान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर अपना छठा और लगातार तीसरा खिताब जीता। इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया और देश को गर्व का मौका दिया।

2024 में पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। इस बार उनका मुकाबला भारत से था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका की टीम 169/8 ही बना सकी। भारत ने यह मैच 7 रन से जीतकर अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब हासिल किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका को फिर से उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

इन लगातार हारों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत जारी रखी। 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया, जहां दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में 282 रन का मुश्किल लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल किया। इस जीत के हीरो रहे एडन मार्करम, जिन्होंने दूसरी पारी में 136 रन की शानदार पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी चोट के बावजूद 66 रन की बहुमूल्य पारी खेली और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 9 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद खास थी, क्योंकि 27 साल बाद टीम ने कोई आईसीसी खिताब जीता था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) ने यह खिताब अपने नाम किया था। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों और समर्थकों के लिए यह पल बेहद भावुक था, क्योंकि वर्षों की निराशा के बाद आखिरकार टीम ने बड़ा टूर्नामेंट जीत लिया था।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि टीम पर फाइनल तक पहुंचने के रास्ते को लेकर कई सवाल उठे थे, लेकिन अब उन सभी सवालों का जवाब मिल गया है। एडन मार्करम ने भी अपनी पारी को टीम के लिए सबसे खास बताया और कहा कि लॉर्ड्स में जीतना हर क्रिकेटर का सपना होता है।

दक्षिण अफ्रीका की यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है कि लगातार असफलताओं के बावजूद अगर मेहनत और विश्वास बना रहे, तो सफलता जरूर मिलती है। यह जीत दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई, जिसने टीम और देश को एक नई पहचान दी।

18/06/2025

झमझमा के आई बारिश किसानों में खुशी की लहर

Address

Raxaul

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NeWs BheLahi 2.0 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share