18/08/2025
*अशोक चौधरी को चुना गया पालमपुर ब्लॉक क्षत्रिय घृत बाहती चांग संघ का अध्यक्ष*
आज हिमाचल प्रदेश भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग संघ रजिस्टर्ड 1932 का पालमपुर ब्लॉक का अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव प्रदेश संयोजक डॉ. रमेश कोंडल जी की अध्यक्षता में पालमपुर पब्लिक हंगलोह वार्ड न. 1 में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अशोक चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष, वेद प्रकाश को महासचिव तथा अजमेर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया । अशोक चौधरी ने प्रदेश की कार्यकारिणी का धन्यवाद किया और कहा कि मैं अपनी पूरी निष्ठा के साथ इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा व घृत बाहती चांग के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा । आज आयोजित हुई इस मीटिंग में श्री सुरेश चौधरी (सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश), डॉ. रमेश कोंडल (सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार एच.पी. यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर एवं निदेशक रीजनल एच.पी. धर्मशाला), महिंद्र चौधरी (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल, आई.टी.आई.), ओपेन्द्र सैनी (उद्योगपति), सुरिंदर चौधरी (सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर) इस सभी सदस्यों ने आगामी रणनीति हेतु अपने-अपने बिचार मीटिंग मे साँझा किये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल, मुख्य सलाहकार कपूर चौधरी इन सभी ने सभा को संबोधित किया और कहा कि बे समाज के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और आगे भी समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ कहीं भी उन्हें लगता है कि हमारे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, हम सब कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।
आज की इस सभा में विभिन्न स्थानों से पधारे चौधरी समुदाय के रमेश चौधरी, मनमोहन चौधरी, बिहारी लाल, मेहर सिंह, अमर सिंह, स्वरूप चंद, हेमराज, मोहर सिंह, बीर सिंह, अमर सिंह, रवि कुमार, पूर्व में रहे प्रदेश अध्यक्ष चुनी लाल, मदन चोपड़ा सेवा निवृत बैंक मैनेजर, जगदीश, ओंकार चंद, मिलाप चंद ,वर्तमान में कार्यरत संजीव कुमार स्याल सचिव रेलवे उत्तर भारत ओबीसी संघ, श्रृति प्रकाश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष, मदन चौधरी, अश्विनी कुमार पालमपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ब छप्पन चौधरी उपस्थित रहे ।
Kinnaur Ab Tak TopFans