Kinnaur Ab Tak

Kinnaur Ab Tak KINNAUR AB TAK - JANTA KI AWAZ
Social work/Public awareness and promoting Poets, Professional artist
(2)

18/08/2025

Bhushan Jewellers
18/08/2025

Bhushan Jewellers

"किन्नौर निगूलसारी मुख्य सड़क धंस रहा है, कृपया सावधानी से सफर करें।TopFans  Kinnaur Police
18/08/2025

"किन्नौर निगूलसारी मुख्य सड़क धंस रहा है, कृपया सावधानी से सफर करें।
TopFans Kinnaur Police

करच्छम से करीब 200 मीटर चौलिंग की ओर ये इर्घटना हुई है दोनो भाई जो राजस्थान से है दोनो को 108  व आर्मी ऐम्बुलेंस में   M...
18/08/2025

करच्छम से करीब 200 मीटर चौलिंग की ओर ये इर्घटना हुई है दोनो भाई जो राजस्थान से है दोनो को 108 व आर्मी ऐम्बुलेंस में MI Room चौलिंग व टापरी की ओर भेज दिया है जी शायद दोनो बच जाएगे अभी तुरन्त सभी परमात्मा से प्रार्थना करके निवेदन करो कि दोनो बच जाए।
Kinnaur Ab Tak TopFans Kinnaur Police

*अशोक चौधरी को चुना गया पालमपुर ब्लॉक क्षत्रिय घृत बाहती चांग संघ का अध्यक्ष* आज हिमाचल प्रदेश भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती...
18/08/2025

*अशोक चौधरी को चुना गया पालमपुर ब्लॉक क्षत्रिय घृत बाहती चांग संघ का अध्यक्ष*

आज हिमाचल प्रदेश भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग संघ रजिस्टर्ड 1932 का पालमपुर ब्लॉक का अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव प्रदेश संयोजक डॉ. रमेश कोंडल जी की अध्यक्षता में पालमपुर पब्लिक हंगलोह वार्ड न. 1 में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश भारतीय क्षत्रिय घृत बाहती चांग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अशोक चौधरी को ब्लॉक अध्यक्ष, वेद प्रकाश को महासचिव तथा अजमेर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया । अशोक चौधरी ने प्रदेश की कार्यकारिणी का धन्यवाद किया और कहा कि मैं अपनी पूरी निष्ठा के साथ इस पद की गरिमा को बनाए रखूंगा व घृत बाहती चांग के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूँगा । आज आयोजित हुई इस मीटिंग में श्री सुरेश चौधरी (सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश), डॉ. रमेश कोंडल (सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार एच.पी. यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर एवं निदेशक रीजनल एच.पी. धर्मशाला), महिंद्र चौधरी (सेवानिवृत्त प्रिंसिपल, आई.टी.आई.), ओपेन्द्र सैनी (उद्योगपति), सुरिंदर चौधरी (सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर) इस सभी सदस्यों ने आगामी रणनीति हेतु अपने-अपने बिचार मीटिंग मे साँझा किये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रोशन लाल, मुख्य सलाहकार कपूर चौधरी इन सभी ने सभा को संबोधित किया और कहा कि बे समाज के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और आगे भी समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जहाँ कहीं भी उन्हें लगता है कि हमारे समाज के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है, हम सब कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।

आज की इस सभा में विभिन्न स्थानों से पधारे चौधरी समुदाय के रमेश चौधरी, मनमोहन चौधरी, बिहारी लाल, मेहर सिंह, अमर सिंह, स्वरूप चंद, हेमराज, मोहर सिंह, बीर सिंह, अमर सिंह, रवि कुमार, पूर्व में रहे प्रदेश अध्यक्ष चुनी लाल, मदन चोपड़ा सेवा निवृत बैंक मैनेजर, जगदीश, ओंकार चंद, मिलाप चंद ,वर्तमान में कार्यरत संजीव कुमार स्याल सचिव रेलवे उत्तर भारत ओबीसी संघ, श्रृति प्रकाश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष, मदन चौधरी, अश्विनी कुमार पालमपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ब छप्पन चौधरी उपस्थित रहे ।
Kinnaur Ab Tak TopFans

परिणय सूत्र में बंधेंगे PWD मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह▪️22 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा विवाह, अमरीन कौर संग बंधेंगे बं...
18/08/2025

परिणय सूत्र में बंधेंगे PWD मंत्री राजा विक्रमादित्य सिंह
▪️22 सितंबर को चंडीगढ़ में होगा विवाह, अमरीन कौर संग बंधेंगे बंधन में।
Kinnaur Ab Tak Kinnaur Police DPRO KINNAUR

18/08/2025

यू ट्यूबर mh45rider महाराष्ट्र के साथ एक मुलाकात।
Like share follow ..

Top Fans Kinnaur Ab Tak Kinnaur Police

शिक्षा और शिक्षक समझ नहीं आ रहा कि किस पद्वति को अपनाया जा रहाक्यों शिक्षा के स्तर को गिराया जा रहा ।एक शिक्षक की दशा भी...
18/08/2025

शिक्षा और शिक्षक
समझ नहीं आ रहा कि किस पद्वति को अपनाया जा रहा
क्यों शिक्षा के स्तर को गिराया जा रहा ।
एक शिक्षक की दशा भी उस मूषक से कम नही, विज्ञान प्रयोगशाला में जिसका प्रयोग किया जा रहा
कैसा ये मूल्यांकन है जिसमे हर कोई असफल हुए जा रहा
शिक्षा के नाम पर रोज नई गतिविधियों में एक शिक्षक को उलझाया जा रहा ।
शिक्षक
एक कक्षा के बच्चों को निहारता मन में कई भाव लिए क्या इन बच्चों का भविष्य वो संवार पाएगा

वो तो खुद एक कठपुतली की तरह नित नए प्रयोगों से मूक बन बस सब देखे जा रहा

खुद कुंठित मन से नियमों में बंधकर वो बच्चों को उन्मुक्त गगन में उड़ना सिखाए जा रहा

शिक्षा के नाम पर एक शिक्षक शिक्षा के अलावा बाकी सब कुछ करवाए जा रहा ।
तनुजा
एक शिक्षिका
DPRO KINNAUR TopFans Sanjay Chauhan

सीमा सड़क संगठन हमेशा तत्पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों द्वारा पूह के निकट टिंकू नाला में सड़क बहाली का कार्य प्र...
18/08/2025

सीमा सड़क संगठन हमेशा तत्पर
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों द्वारा पूह के निकट टिंकू नाला में सड़क बहाली का कार्य प्रगति पर है।
DPRO KINNAUR TopFans

18/08/2025

अमृतसर से आये भोले के भक्त किया उन्होंने किन्नौर कैलाश का दर्शन।
जानें क्या कहा भक्तों नें किन्नौर कैलाश के बारे में पेज को फॉलो और शेयर जरूर करें।
TopFans Top Fans Kinnaur Ab Tak Bhushan Jewellers

महाराष्ट्र से सोलापुर जिला के youtuber जिन्होंने 2 साल में तीन देश भारत ,नेपाल, भूटान ,के लगभग 30 हजार किलो मीटर की यात्...
18/08/2025

महाराष्ट्र से सोलापुर जिला के youtuber जिन्होंने 2 साल में तीन देश भारत ,नेपाल, भूटान ,के लगभग 30 हजार किलो मीटर की यात्रा साइकल द्वारा किया हैं
जिनका mh45rider फेसबुक इंस्टा और youtube चेनल हैं जिन्हें सब्सक्राइब आप भी कर सकते हैं
Kinnaur Ab Tak Kinnaur Police

Address

Reckong Peo

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kinnaur Ab Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share