Ashu Dubey News

Ashu Dubey News Ashu Dubey is reporter at sagarexpressnews group

22/06/2024

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक महिला के साथ डंडे से मारपीट की जा रही थी उक्त वीडियों धार जिले का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा तत्काल महिलाओं के प्रति अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुये , उक्त विडियों की घटना का एवं आरोपीयों का पता लगाने के लिये धार पुलिस टीम को निर्देशित किया गया, धार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त विडियो ग्राम कोदी आंगनवाड़ी केन्द्र के समाने, थाना टाण्डा क्षेत्र का होना पाया गया, उक्त विडियों में महिला द्वारा दुसरी शादी के लिये भाग जाने के कारण उसके ही परिवारजन के लोग जान से मारने की नियत से मारपीट की जाना पाया गया, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना टाण्डा पर उसके परिवारजन, सरपंच व अन्य ग्रामीणों पर मामला पंजीबद्ध किया वही धार पुलिस ने 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं..!!

21/06/2024

दमोह में 55 वर्षीय भगवानदास का पानी में योग लगने का वीडियो वायरल
कुएं, बावड़ी, तालाब, नदी में छलांग लगाते ही पूरा शरीर जल के ऊपर आ जाता है। जबकि उनका वजन 80 किलो है फिर भी यह करिश्मा अपनी साधना से करते है। यह भी सत्य है पानी में पत्थर फेंकने पर डूब जाता है वहीं 80 किलो वजन के भगवानदास पानी के ऊपर आसन लगाकर श्री हनुमान चालीसा घंटों तक पढ़ते रहते हैं और डूबते नहीं हैं। इसलिए वह प्रभु श्रीराम की कृपा से वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को जल साधना करते चले आ रहे हैं। जिसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय योग पुरस्कार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। पानी में लगाते हैं कई प्रकार के आसन प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया जल के ऊपर योग की हर मुद्रा में बड़ी आसानी से योग करते हैं। योग में पद्मासन, शबाशन आसन, हनुमान आसन अनेक प्रकार के आसन जो जमीन पर बैठकर किए जाते हैं दाहिया पानी में करते हैं।उनका कहना है की योग करने से शरीर निरोग एवं स्वस्थ रहता है कहते हैं करो योग और रहो निरोग। जल में योग करने के 3 घंटे का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। योग क्रिया भारत के कई शहरों में कर चुके हैं उज्जैन कुंभ में छिपरा नदी के तट पर, प्रयागराज संगम गंगा नदी में, भेड़ाघाट नर्मदा नदी में और छतरपुर के भीमकुंड में जल योग का प्रदर्शन कर चुके हैं।

21/06/2024

साग़र
बरोदिया नोनागिर हत्याकांडों के मामले में सी बी आई जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता धरने पर

20/06/2024

#सागर - सड़क हादसा: एक फोर व्हीलर वाहन ने चार की ली जान, एक गंभीर घायल.....!!

रिपोर्टर आशु दुबे सागर संभागीय ब्यूरो चीफ़, प्राइम टीवी मप्र/छग

20/06/2024
20/06/2024

सागर में एक प्रकरण में पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने के विरोध में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 21 जून से अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान किया

20/06/2024

कल जरूरखेड़ा में हुई घटना को लेकर मोकलपुर चौराहे पर शव रखकर किया गया चक्का जाम 4 से 5 किलोमीटर लंबा लगा जाम एसडीएम सागर पहुंचे मौका पर

20/06/2024

#सागर - तीर्थयात्रियों से बुकिंग एजेंट ने की धोखाधड़ी, आधी यात्रा करवा कर बसूला किराया 50 लोगो से 13 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया ऐंठ लिया,तीर्थ यात्रियों को आधे रास्ते से ही बस का परमिट खत्म होने की बात कह कर बापिस सागर ले आया, ठगे गए यात्रियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर बुकिंग एजेंट से रुपया बापिस दिलाने और उस पर कार्यवाही की मांग की है,

#नेशनल #सेटेलाइट #हिंदी #न्यूज़ #चैनल

20/06/2024

#सागर - 18 माह पहले गायब हुआ इकलौता बेटा,
मिला पिता के छलकें आंसू इकलौता बेटा सुन - बोल नही सकता था, आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर के माध्यम से अपने परिवार तक पहुंचा बेटा, खुश हो उठा परिवार....!!

#नेशनल #सेटेलाइट #हिंदी #न्यूज़ #चैनल

19/06/2024

कुंवारी नदी में एक कार से निकले दो कंकाल

कुँवारी नदी के रपटा के गेट खोलने पर नदी में तैरती हुई दिखाई दी एक कार,

ग्रामीणों की सूचना पर सिहोनिया थाना पुलिस की टीम पहुंची मौके पर

पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को निकाला नदी से बाहर

कार की तलाशी लेने पर कार में मिले दो अज्ञात कंकाल

जिसमें एक महिला और एक पुरुष का कंकाल था।

4 से 5 महीने पुराने बताए जा रहे हैं कंकाल ,

19/06/2024

गांधी चौक पर खुली शराब दुकान के बाजू से चल रहा खुलेआम अहाता... क्या आबकारी,,, क्या पुलिस,,,, इस शहर के हम बादशाह....... हैं किसी में दम जो कार्रवाई कर सके...

19/06/2024

नए बस स्टेंड और नए रूट से बसों के संचालन के विरोध को लेकर बस आपरेटर्स की हड़ताल सांतवे दिन खत्म हो गई। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर और बस संचालकों की आज एक बैठक हुई ।जिसमे मांगो पर सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि सभी बसें नए बस स्टेंड संचालित होंगी। नरसिंहपुर जबलपुर रूट से आने वाली बसे मकरोनिया,सिविल लाईन, तहसीली , तिली होती हुई जाएंगी। कल बुधवार को भी मंत्री, विधायक और प्रशासन ने की थी चर्चा..........!!!!

19/06/2024

सागर के नौरादेही अभयारण्य में विस्थापित परिवारों के लोगों से कलेक्टर और डीएफओ को रिश्वत देने के नाम पर ली जा रही मोटी रकम : फॉरेस्ट के विस्थापन पैकेज में कट ऑफ डेट बढ़ाने के नाम पर लाखो की ठगी, पैसे देते हुए वीडियो भी आया सामने देखे खबर दो दर्जन से अधिक परिवारों से ली गई लगभग 7 लाख 30 हजार रूपए की रकम ग्रामीणों ने बनाया वीडियो हुआ वायरल
👇👇👇👇

18/06/2024

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक खेत पर नीले कलर का स्वराज्य कंपनी के ट्रेक्टर से एक ड्राईवर के द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट बाजी करते हुए दिखाई देता आ रहा जिसका विडियो तेजी के साथ यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिससे देखने आस पास के काफी लोग यह स्टंट बाजी देखने में लगे

17/06/2024

प्रदेश के कई जिलो में प्री मानसून की एक्टिविटी देखने को मिलेगी... मौसम विभाग ने आज जबलपुर, सागर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, में आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है....इसके अलावा निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, में गर्म हवा चल सकती है, यहां पर लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है.... बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में हर बार की अपेक्षा थोड़ा लेट दस्तक दे सकता है....मौसम वैज्ञानिक के अनुसार केरल में एक दिन पहले दस्तक देने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है... इससे एमपी में मानसून के समय पर पहुंचने की उम्मीद है... करीब 15 दिन में ये मध्य प्रदेश में एंट्री ले सकता है. ऐसे में जल्द ही प्रदेशवासियों को लू की लपटों और प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है...

 #सागर में बसों की  #हड़ताल का पांचवें दिन, नही निकला समाधान, जारी रहेगी हड़ताल... बस मालिक
17/06/2024

#सागर में बसों की #हड़ताल का पांचवें दिन,
नही निकला समाधान, जारी रहेगी हड़ताल... बस मालिक

15/06/2024

#सागर - रहली तहसीलदार साहब को मिली सरकारी गाड़ी कर रही ड्राइविंग स्कूल का काम सेवादार सीख रहे ड्राइविंग अनैतिक काम होने से बाद कौन होगा जिम्मेदार..?शासकीय कामकाज से मुक्त होने के बाद अतिरिक्त कमाई का जरिया खोज निकाला क्या प्रशासनिक अधिकारियों ने.. जानकारी लेने पर अधिकारियों का कहना मीडियाकर्मी बहस करते हैं गजब जिम्मेदार..!!
*PRIME TV MPCG*
*नेशनल सेटेलाइट हिंदी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर- आशु दुबे मो -9348161838*

15/06/2024

#सागर - बस ऑपरेटरों ने अपनी बसों के तीसरे दिन भी नही हिलाएं पहिए, सभी रूटों की बंद पड़ी बसों से यात्री भारी परेशान...!!
Atul Dubey Dr Mohan Yadav Gopal Bhargava Govind Singh Rajput

15/06/2024

#सागर देवरी कलां - पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या देवरी पुलिस ने किया खुलासा..पति आरोपी सलाखों के पीछे..!!

15/06/2024

उज्जैन में पकड़ा गया 14.58 करोड़ का सट्टा, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें

15/06/2024

#सागर - पुराने बस स्टैंड को चालू करने की मांग जोरो पर,दूसरे दिन भी बंद रही सभी यात्री बसें,देखिए...
*PRIME TV MPCG*
*नेशनल सेटेलाइट हिंदी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर- आशु दुबे मो -9348161838*

हड़ताल के चलते प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था  #सागर जिले वासियों के लिए नए बस स्टैंड से शुक्रवार से जिले के अन...
14/06/2024

हड़ताल के चलते प्रशासन ने की बसों की वैकल्पिक व्यवस्था

#सागर जिले वासियों के लिए नए बस स्टैंड से शुक्रवार से जिले के अन्य स्थानों तक जाने के लिए बसों की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से की गई है।
नए बस स्टैंड से बसों की संचालन के विरोध में बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते जिला प्रशासन के द्वारा वैकल्पिक बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है जो की नए बस स्टैंड से अपने-अपने निर्धारित स्थान के लिए रवाना होगी । पुरानी बस स्टैंड से नए बस स्टैंड पर बस स्टैंड विस्थापन के बाद बस संचालकों की मांग पर अस्थाई रूप से नए बस स्टैंड से तीली चौराहा, सिविल लाइन हो ती हुई मकरोनिया मार्ग पर बसों के संचालन हेतु अनुमति प्रदान की गई थी किंतु शहर वासियों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद नए बस स्टैंड से पुराने मार्गों पर बसों के संचालन का आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए बस स्टैंड से बस सेवाओं को संचालन करने के लिए आदेश पारित किया गया था जिसके चलते बस संचालकों द्वारा हड़ताल प्रारंभ की गई है। उन्होंने बताया कि यह बस संचालकों द्वारा की जा रही हड़ताल शहर वासियों के हित में नहीं है और पूर्णता आसंवैधानिक एवं अनुचित है ।

उन्होंने समस्त बस संचालकों से अपील की है कि शहर वासियों के हित को देखते हुए अपने बसों का संचालन प्रारंभ करें उन्होंने कहा कि शहर में बस संचालन करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है इस को रोकने के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जो कि शहर हित में है।उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी विद्यालय प्रारंभ हो रहे हैं जिससे कि स्कूल बसों का भी दबाव रहेगा और ऐसे में दुर्घटना होना संभावित है अतः सभी बस संचालक हड़ताल को खत्म कर शहर वासियों को होने वाली आसुविधा से बचाने का प्रयास करें।

14/06/2024

सिवनी में तेंदुए के नन्हे बच्चे अपनी माँ के साथ अठखेलियां करते हुए देखें वीडियो हुआ वायरल..

आमतौर पर तेंदुए जंगलों के अंदर शिकार करते नजर आते हैं। जिन्हें देख कोई दूसरा जीव इनसे टक्कर लेने की हिम्मत नहीं कर पाता है। ऐसे में मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से सामने आए वीडियो में एक माँ तेंदुआ और उसके नन्हे शावक के बीच प्यार भरे रिश्ते को देखा जा रहा है।इस दौरान किसी आम इंसान की ही तरह ही मादा तेंदुआ भी अपने नन्हे शावक बच्चे पर प्यार लुटाते देखी जा रही है।वीडियो में तेंदुए का एक नन्हा शावक अपनी मां की पूंछ को अपने मुंह में भरकर उसे काटते नजर आ रहा है। अपने नन्हे शावक को इस तरह से खेलते देख उसकी मां भी उसके ओर देखने लगती है। इस खूबसूरत नजारे को जंगल सफारी करने आए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

13/06/2024

धुवारा में खुलेआम रिश्वत लेते पटवारी साहेब वीडियो में पन्द्रह हजार तय होने की बात कही है साथ धमकी देते हुए पटवारी कह रहे कि पटवारी का पैसा कोई नही खा सकता गरीब किसान से 7 हजार रुपए लेते पटवारी का वीडियो बन गया है और जमकर वायरल हो रहा है।

13/06/2024

सागर बेकिंग
आज से चार्टेड बस का संचालन भी होगा नए बस स्टैंड से, चैतन्य हॉस्पिटल के पास अब नहीं रुकेंगी बसें।

13/06/2024

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में लगा बेशकिमती सागौन सुरक्षित नहीं हैं यहां वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं झलौन रेंज के डुकरसता बीट में रात करीब 02:00 बजे वन माफियाओं ने रात के अंधेरे में बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई की और फिर स्कार्पियो मे भरकर सागौन की सिल्लियां ले जाने के फिराक में थे.मुखबिर द्वारा इसकी खबर वन अमले को दी गई जिसके बाद आनन फानन में करीब 4 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और वन अमले ने सागौन की सिल्लियो से भरी स्कार्पियो को जप्त कर लिया.फिलहाल वन अमला वन माफियाओं को पकड़ने में नाकाम रहा...!!

13/06/2024

यात्रा करने वाले यात्री घर से जानकारी लेकर निकले....कई रूटों की बसें नहीं आ रही। बस स्टैंड पर यात्री लगातार परेशान हो रहे.. वही सागर में आज से चार्टेड बस का संचालन भी होगा नए बस स्टैंड से, चैतन्य हॉस्पिटल के पास अब नहीं रुकेंगी बसें...!!

सागर -केसली सीईओ प्रष्टा जैन का तुगलकी फरमान जनपद पंचायत केसली में किसी भी अखबार की जरूरत नहीं,सभी अखबारों को किया जाता ...
13/06/2024

सागर -केसली सीईओ प्रष्टा जैन का तुगलकी फरमान जनपद पंचायत केसली में किसी भी अखबार की जरूरत नहीं,सभी अखबारों को किया जाता हैं वेन...!!

झलोन रेज मे देर रात वन अमले ने की बड़ी कार्यवाही सगोन  से भरी स्क्रीपियों की जप्त वनअमले को देख  वाहन छोड़ फरार हो गये आरो...
13/06/2024

झलोन रेज मे देर रात वन अमले ने की बड़ी कार्यवाही सगोन से भरी स्क्रीपियों की जप्त वनअमले को देख वाहन छोड़ फरार हो गये आरोपी

Address

Rehli Ward No 8
Rehli
470227

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ashu Dubey News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Rehli media companies

Show All