सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक महिला के साथ डंडे से मारपीट की जा रही थी उक्त वीडियों धार जिले का बताया जा रहा है वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा तत्काल महिलाओं के प्रति अतिसंवेदनशीलता का परिचय देते हुये , उक्त विडियों की घटना का एवं आरोपीयों का पता लगाने के लिये धार पुलिस टीम को निर्देशित किया गया, धार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त विडियो ग्राम कोदी आंगनवाड़ी केन्द्र के समाने, थाना टाण्डा क्षेत्र का होना पाया गया, उक्त विडियों में महिला द्वारा दुसरी शादी के लिये भाग जाने के कारण उसके ही परिवारजन के लोग जान से मारने की नियत से मारपीट की जाना पाया गया, पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना टाण्डा पर उसके परिवारजन, सरपंच व अन्य ग्रामीणों पर मामला पंजीबद्ध किया वही धार पुलिस ने 7 आरोपियो
दमोह में 55 वर्षीय भगवानदास का पानी में योग लगने का वीडियो वायरल
कुएं, बावड़ी, तालाब, नदी में छलांग लगाते ही पूरा शरीर जल के ऊपर आ जाता है। जबकि उनका वजन 80 किलो है फिर भी यह करिश्मा अपनी साधना से करते है। यह भी सत्य है पानी में पत्थर फेंकने पर डूब जाता है वहीं 80 किलो वजन के भगवानदास पानी के ऊपर आसन लगाकर श्री हनुमान चालीसा घंटों तक पढ़ते रहते हैं और डूबते नहीं हैं। इसलिए वह प्रभु श्रीराम की कृपा से वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को जल साधना करते चले आ रहे हैं। जिसके लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय योग पुरस्कार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। पानी में लगाते हैं कई प्रकार के आसन प्रधान आरक्षक भगवानदास दाहिया जल के ऊपर योग की हर मुद्रा में बड़ी आसानी से योग करते हैं। योग में पद्मासन, शबाशन आसन, हनुमान आसन अनेक प्रकार के आ
साग़र
बरोदिया नोनागिर हत्याकांडों के मामले में सी बी आई जांच की मांग को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ता धरने पर
#सागर - सड़क हादसा: एक फोर व्हीलर वाहन ने चार की ली जान, एक गंभीर घायल.....!!
रिपोर्टर आशु दुबे सागर संभागीय ब्यूरो चीफ़, प्राइम टीवी मप्र/छग
कल जरूरखेड़ा में हुई घटना को लेकर मोकलपुर चौराहे पर शव रखकर किया गया चक्का जाम 4 से 5 किलोमीटर लंबा लगा जाम एसडीएम सागर पहुंचे मौका पर
#सागर - तीर्थयात्रियों से बुकिंग एजेंट ने की धोखाधड़ी, आधी यात्रा करवा कर बसूला किराया 50 लोगो से 13 हजार 500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया ऐंठ लिया,तीर्थ यात्रियों को आधे रास्ते से ही बस का परमिट खत्म होने की बात कह कर बापिस सागर ले आया, ठगे गए यात्रियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर बुकिंग एजेंट से रुपया बापिस दिलाने और उस पर कार्यवाही की मांग की है,
#PRIME #TV #MPCG
#नेशनल #सेटेलाइट #हिंदी #न्यूज़ #चैनल
#सागर - 18 माह पहले गायब हुआ इकलौता बेटा,
मिला पिता के छलकें आंसू इकलौता बेटा सुन - बोल नही सकता था, आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर के माध्यम से अपने परिवार तक पहुंचा बेटा, खुश हो उठा परिवार....!!
#PRIME #TV #MPCG
#नेशनल #सेटेलाइट #हिंदी #न्यूज़ #चैनल
कुंवारी नदी में एक कार से निकले दो कंकाल
कुँवारी नदी के रपटा के गेट खोलने पर नदी में तैरती हुई दिखाई दी एक कार,
ग्रामीणों की सूचना पर सिहोनिया थाना पुलिस की टीम पहुंची मौके पर
पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को निकाला नदी से बाहर
कार की तलाशी लेने पर कार में मिले दो अज्ञात कंकाल
जिसमें एक महिला और एक पुरुष का कंकाल था।
4 से 5 महीने पुराने बताए जा रहे हैं कंकाल ,
गांधी चौक पर खुली शराब दुकान के बाजू से चल रहा खुलेआम अहाता... क्या आबकारी,,, क्या पुलिस,,,, इस शहर के हम बादशाह....... हैं किसी में दम जो कार्रवाई कर सके...
नए बस स्टेंड और नए रूट से बसों के संचालन के विरोध को लेकर बस आपरेटर्स की हड़ताल सांतवे दिन खत्म हो गई। खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत, कलेक्टर और बस संचालकों की आज एक बैठक हुई ।जिसमे मांगो पर सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि सभी बसें नए बस स्टेंड संचालित होंगी। नरसिंहपुर जबलपुर रूट से आने वाली बसे मकरोनिया,सिविल लाईन, तहसीली , तिली होती हुई जाएंगी। कल बुधवार को भी मंत्री, विधायक और प्रशासन ने की थी चर्चा..........!!!!
सागर के नौरादेही अभयारण्य में विस्थापित परिवारों के लोगों से कलेक्टर और डीएफओ को रिश्वत देने के नाम पर ली जा रही मोटी रकम : फॉरेस्ट के विस्थापन पैकेज में कट ऑफ डेट बढ़ाने के नाम पर लाखो की ठगी, पैसे देते हुए वीडियो भी आया सामने देखे खबर दो दर्जन से अधिक परिवारों से ली गई लगभग 7 लाख 30 हजार रूपए की रकम ग्रामीणों ने बनाया वीडियो हुआ वायरल
👇👇👇👇
मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक खेत पर नीले कलर का स्वराज्य कंपनी के ट्रेक्टर से एक ड्राईवर के द्वारा खतरनाक तरीके से स्टंट बाजी करते हुए दिखाई देता आ रहा जिसका विडियो तेजी के साथ यह विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा जिससे देखने आस पास के काफी लोग यह स्टंट बाजी देखने में लगे
प्रदेश के कई जिलो में प्री मानसून की एक्टिविटी देखने को मिलेगी... मौसम विभाग ने आज जबलपुर, सागर, देवास, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, में आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है....इसके अलावा निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, में गर्म हवा चल सकती है, यहां पर लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है.... बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में हर बार की अपेक्षा थोड़ा लेट दस्तक दे सकता है....मौसम वैज्ञानिक के अनुसार केरल में एक दिन पहले दस्तक देने के बाद मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है... इससे एमपी में मानसून के समय पर पहुंचने की उम्मीद है... करीब 15 दिन में ये मध्य प्रदेश में एंट्री ले सकता है. ऐसे में जल्द ही प्रदेशवासियों को लू की लपटों और प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है...
#सागर - रहली तहसीलदार साहब को मिली सरकारी गाड़ी कर रही ड्राइविंग स्कूल का काम सेवादार सीख रहे ड्राइविंग अनैतिक काम होने से बाद कौन होगा जिम्मेदार..?शासकीय कामकाज से मुक्त होने के बाद अतिरिक्त कमाई का जरिया खोज निकाला क्या प्रशासनिक अधिकारियों ने.. जानकारी लेने पर अधिकारियों का कहना मीडियाकर्मी बहस करते हैं गजब जिम्मेदार..!!
*PRIME TV MPCG*
*नेशनल सेटेलाइट हिंदी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर- आशु दुबे मो -9348161838*
#सागर - बस ऑपरेटरों ने अपनी बसों के तीसरे दिन भी नही हिलाएं पहिए, सभी रूटों की बंद पड़ी बसों से यात्री भारी परेशान...!!
Atul Dubey Dr Mohan Yadav Gopal Bhargava Govind Singh Rajput
#सागर देवरी कलां - पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या देवरी पुलिस ने किया खुलासा..पति आरोपी सलाखों के पीछे..!!
#सागर - पुराने बस स्टैंड को चालू करने की मांग जोरो पर,दूसरे दिन भी बंद रही सभी यात्री बसें,देखिए...
*PRIME TV MPCG*
*नेशनल सेटेलाइट हिंदी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर- आशु दुबे मो -9348161838*
सिवनी में तेंदुए के नन्हे बच्चे अपनी माँ के साथ अठखेलियां करते हुए देखें वीडियो हुआ वायरल..
आमतौर पर तेंदुए जंगलों के अंदर शिकार करते नजर आते हैं। जिन्हें देख कोई दूसरा जीव इनसे टक्कर लेने की हिम्मत नहीं कर पाता है। ऐसे में मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से सामने आए वीडियो में एक माँ तेंदुआ और उसके नन्हे शावक के बीच प्यार भरे रिश्ते को देखा जा रहा है।इस दौरान किसी आम इंसान की ही तरह ही मादा तेंदुआ भी अपने नन्हे शावक बच्चे पर प्यार लुटाते देखी जा रही है।वीडियो में तेंदुए का एक नन्हा शावक अपनी मां की पूंछ को अपने मुंह में भरकर उसे काटते नजर आ रहा है। अपने नन्हे शावक को इस तरह से खेलते देख उसकी मां भी उसके ओर देखने लगती है। इस खूबसूरत नजारे को जंगल सफारी करने आए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।