Hindnama24×7

Hindnama24×7 चैनल को सीधा Follow करें...🤣🤣🤣

हिंदनामा एक डेली न्यूज़ वेब पोर्टल है जहाँ पर आप अपने क्षेत्र की सारी डेली न्यूज़ से रूबरू होते रहेंगे | हम आप तक सटीक और सही जानकारी सबसे पहले पहुंचाते हैं |

पत्रकारिता में दिनोंदिन कई गलत प्रचलन सामने आ रहे हैं, जैसे खबरों को गैर-जरूरी तरीके से संपादित करना, पेड न्यूज, निजी संबंधों के लाभ के लिए कुछ खबरों को चलाना आदि. मीडिया संस्थान अब खबर तक पहुंचना नहीं चाहते, इसके उलट, उन्होंने पत्रकारिता

की आड़ में व्यापारिक समझौते करने शुरू कर दिए हैं, कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं और खबरें जनता तक पहुंचती ही नहीं हैं क्योंकि मीडिया संस्थान उन्हें किसी व्यक्ति या संस्था विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सामने लाना ही नहीं चाहते. धीरे-धीरे ही सही पर जनता भी इस बात को समझने लगी है कि पत्रकारिता खतरे में पड़ रही है. आमजन का मीडिया पर विश्वास कम हो रहा है. वही मीडिया जो लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ होने का दम भरता था, अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है.

अगर पत्रकारिता को बचाए रखना है तो इसे संपादकीय और आर्थिक स्वतंत्रता देनी ही होगी. और इसका एक ही रास्ता है कि आमजन को इसमें भागीदार बनना होगा. जो पाठक इस तरह की पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें. एक संस्थान के रूप में जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है. खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है. जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

इस उद्देश्य की तरफ ये हमारा छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण कदम है. पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है. हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें.

21/07/2025

रीवा: RTO की वसूली दिखाना पत्रकार को पड़ा महंगा, गुर्गों की बदसलूकी कैमरे में कैद

21/07/2025

रीवा: पत्रकारों के खिलाफ फर्जी गैंगरेप-पॉक्सो मामले में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, पुलिस बेनकाब! विराट वसुंधरा

21/07/2025

CM Dr Mohan Yadav convoy hits COW 🐄...

बीते दिन रीवा चोरहटा से शहर तरफ आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में गाय को टक्कर लगी है। यह एक वीडियो देखा जा सकता है।
कलेक्टर रीवा ने एक पखवाड़े पहले कहा था कि लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को आवारा मवेशियों को सड़क से हटा कर नजदीकी गौ वंश सुरक्षा स्थलों पर भेजा जायेगा जुर्माना एवं एफआईआर की बातें कही गई थी। लेकिन रीवा कलेक्टर के आदेश का कितना असर है कैसे पालन होता है रीवा कलेक्टर को ख़ुद ही संज्ञान लेकर कार्रवाई की जरूरत है। रीवा में जब मुख्यमंत्री के काफिले को प्रशासन। पुलिस सुरक्षित नहीं निकाल सकते तो आम जनता की अहमियत ही कुछ नहीं है...

Captions needed for मामा प्यारे सुपर हिट😬
21/07/2025

Captions needed for मामा प्यारे सुपर हिट😬

21/07/2025

क्या वास्तव मे रीवा शहर भारत देश का पाचवां सबसे स्वच्छ शहर है??? (कम से कम award तो यही कहता है)!
..इससे देश का स्वच्छता स्तर समझा जा सकता है!

20/07/2025

रीवा में सरकारी पुल या कब्रगाह:
नकटा गोविंदगढ़ में भ्रष्टाचार की पुलिया! डूब रही जनता की जान!!

20/07/2025

*रीवा में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने TRS कॉलेज में छात्रों को दिया देशसेवा का मंत्र*

रीवा शहर के TRS कॉलेज मे देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी शनिवार को रीवा पहुंचे और TRS कॉलेज में आयोजित "युवा अभिप्रेरणा कार्यक्रम" में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी स्वयं रीवा स्थित सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं, ऐसे में उनका आगमन शहरवासियों के लिए गर्व का विषय रहा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया और उन्हें देशप्रेम, समर्पण व सेवा भावना जैसे मूल्यों की सीख दी।

20/07/2025

रीवा में चल रहा था शराबी स्वर्ग🍻, कमिश्नर सौरभ सोनवड़े की सर्जिकल स्ट्राइक

19/07/2025

पेड़ पर्यावरण और अपने और आने वाले पीढ़ियों के भले/जीवन के लिए लगाएं...
ये इसके-उसके नाम लगाएं क्या है? भारत में भावुक बना कर बहुत रायता फैलाया जाता है!
जिंदा रहना है तो पेड़ लगाए, नहीं तो भुगते, simple बात Shivanand Dwivedi Arvind Sharma Kaushik

18/07/2025

वाह बिजली विभाग वाह!...जब निर्माण हो रहा था तो नहीं सोचा था कि यहां पानी भर सकता है, थोड़ा level करके बनाएं, अब क्या, अब बैठो घर में और फ्री का वेतन लो, जब तक पानी नहीं निकलता, कौन बोलने वाला है, बाकी जनता रोती है तो रोने दो!..

रीवा त्योंथर क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश और नदी नालों के उफान के चलते त्योंथर विद्युत डिवीजन के चंद्रपुर,पंडरी, एवं सोनौरी के सब स्टेशन एवं कंट्रोल रुम में भरा बाढ़ का पानी,सुरक्षा की दृष्टि से बंद की गई विद्युत सप्लाई, स्थिति सामान्य होते ही विद्युत आपूर्ति की जाएगी बहाल

17/07/2025

सिस्टम सोता रहा, मां लड़ती रही: रीवा की दर्दनाक बाढ़ कहानी! रीतेश तिवारी जर्नलिस्ट रीवा

Address

Rewa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindnama24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindnama24×7:

Share