Hindnama24×7

Hindnama24×7 चैनल को सीधा Follow करें...
जिंदा हो तो दिखाओ कि जिंदा हो वरना कब्र की रखवाली तो मुर्दा भी कर लेते है🙏🏻

हिंदनामा एक डेली न्यूज़ वेब पोर्टल है जहाँ पर आप अपने क्षेत्र की सारी डेली न्यूज़ से रूबरू होते रहेंगे | हम आप तक सटीक और सही जानकारी सबसे पहले पहुंचाते हैं |

पत्रकारिता में दिनोंदिन कई गलत प्रचलन सामने आ रहे हैं, जैसे खबरों को गैर-जरूरी तरीके से संपादित करना, पेड न्यूज, निजी संबंधों के लाभ के लिए कुछ खबरों को चलाना आदि. मीडिया संस्थान अब खबर तक पहुंचना नहीं चाहते, इसके उलट, उन्होंने पत्रकारिता

की आड़ में व्यापारिक समझौते करने शुरू कर दिए हैं, कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं और खबरें जनता तक पहुंचती ही नहीं हैं क्योंकि मीडिया संस्थान उन्हें किसी व्यक्ति या संस्था विशेष को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सामने लाना ही नहीं चाहते. धीरे-धीरे ही सही पर जनता भी इस बात को समझने लगी है कि पत्रकारिता खतरे में पड़ रही है. आमजन का मीडिया पर विश्वास कम हो रहा है. वही मीडिया जो लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ होने का दम भरता था, अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है.

अगर पत्रकारिता को बचाए रखना है तो इसे संपादकीय और आर्थिक स्वतंत्रता देनी ही होगी. और इसका एक ही रास्ता है कि आमजन को इसमें भागीदार बनना होगा. जो पाठक इस तरह की पत्रकारिता बचाए रखना चाहते हैं, सच तक पहुंचना चाहते हैं, चाहते हैं कि खबर को साफगोई से पेश किया जाए न कि किसी के फायदे को देखकर तो वे इसके लिए सामने आएं और ऐसे संस्थानों को चलाने में मदद करें. एक संस्थान के रूप में जनहित और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुसार चलने के लिए प्रतिबद्ध है. खबरों के विश्लेषण और उन पर टिप्पणी देने के अलावा हमारा उद्देश्य रिपोर्टिंग के पारंपरिक स्वरूप को बचाए रखने का भी है. जैसे-जैसे हमारे संसाधन बढ़ेंगे, हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

इस उद्देश्य की तरफ ये हमारा छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण कदम है. पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है. हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें.

ये बिहार के विधायकों की स्थिति हैचुनाव घोषित होते ही अब जनता याद आ रही है!
09/10/2025

ये बिहार के विधायकों की स्थिति है
चुनाव घोषित होते ही अब जनता याद आ रही है!

09/10/2025

विधायक जी हो गए ऐसे viral

कोई बात नहीं कफ सिरप नहीं तो किसी और सिरप या गोली से जान आफत में पड़ जाएगी, सिस्टम में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की क...
09/10/2025

कोई बात नहीं कफ सिरप नहीं तो किसी और सिरप या गोली से जान आफत में पड़ जाएगी, सिस्टम में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की कमी थोड़े ही है जनाब
क्योंकि,
देश में सबसे सस्ती आदमी की जान है!!!..बाकी निकम्मे पत्रकारों/अखबारों और मीडिया को तो क्या ही कहें खैर, बोटी खाने की आदत जो है!

08/10/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

अभय मिश्रा कांग्रेस विधायक सेमरिया को सता रहा ED का डर ???..कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने उनक...
08/10/2025

अभय मिश्रा कांग्रेस विधायक सेमरिया को सता रहा ED का डर ???..कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने उनके परिवार की कंपनी के 10 से 50 करोड़ रुपये के अकाउंट सीज कर दिए हैं। पिछले कई दिनों से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही थीं और जब उन्होंने झुकने से इनकार किया तो अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी बात से पीछे हटने वाले नहीं हैं। उनके परिवार की "उदित इंफ्रा" नाम की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, और सरकारी दबाव में इसी कंपनी के करोड़ों रुपये तक के अकाउंट सीज किए जा रहे हैं।
_आने वाले दिन रोचक हो सकते हैं!!!
_विधायक ने हाल ही में स्थानीय कलेक्टर और सरकार की कार्यशैली के विरोध में दिया था धरना!!!

08/10/2025

जब मनगवां विधायक ई. नरेंद्र प्रजापति घिर गए जिरहसभा में, देखिए अनोखा नजारा आप भी...
विधायक जी का केउ कुछु न कही भला!!!

08/10/2025

विधायक जी बनवाएंगे क्या???

08/10/2025

Meanwhile in Madhya Pradesh!
अब क्या होगा???

07/10/2025

Breaking News Rewa✓✓✓

CM House जा रहे किसानों को जिला प्रशासन ने किया गिरफ्तार
---------------------------------------------
रीवा जिले के सैकड़ों किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदेश प्रवक्ता विश्वनाथ पटेल चोंटीवाला के नेतृत्व में सी एम हाऊस जा रहे किसानों को जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट गेट पास किया गिरफ्तार तमाम किसान नारेबाजी करते रहे!!!

07/10/2025

Rewa नवीन न्यायालय भवन में अधिवक्ताओं की बैठक व्यवस्था कुछ ऐसी है, अब चकाचक बिल्डिंग को चाटे क्या लोग?
बिना विचारे जो करे सो पीछे पछताए,
जल्दबाजी में न्यायालय स्थानांतरित कर दिया और व्यवस्था जीरो,
पानी को तरस रहे पक्षकार!!!

07/10/2025

Rewa New Court में जमीन में बैठकर हो रहा काम

06/10/2025

रीवा: बूढ़ी मां मंदिर में बर्बरता, लोग आक्रोशित, पुलिस तमाशबीन! रीतेश तिवारी जर्नलिस्ट रीवा

Address

Rewa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindnama24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindnama24×7:

Share