
05/05/2025
होटल में VIP ट्रीटमेंट नहीं मिला तो मंत्री जी ने करवा दी जांच...
ग्वालियर के होटल में मंत्री का हंगामा: टेबल नहीं मिली तो बुला ली फूड सेफ्टी टीम, तेल निकला अमानक
मंत्री पटेल रविवार रात एसपी ऑफिस के पास पटेल नगर स्थित क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे थे। रेस्टोरेंट में पहले से भीड़ होने के कारण उन्हें टेबल नहीं मिल पाई। बताया गया कि उनके लिए दो टेबल फूड इंस्पेक्टर लोकेंद्र के नाम से बुक थीं, जो मंत्री को नागवार गुज़री। इसी बात पर वह भड़क गए और समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।