Rewa Times Now News

  • Home
  • Rewa Times Now News

Rewa Times Now News जिद है सच दिखाने की
Online News Portal

27/07/2023
24/05/2023

Create surveys, real-time polls and online voting at no cost with RisingPoll. Creating a poll with us only take few seconds and now you can create polls online without any registration.

*अब आनलाइन आवेदन पर चंद घंटों में मिलेगा बिजली कनेक्शन**पेयजल योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में कनेक्शन देने में द...
27/04/2023

*अब आनलाइन आवेदन पर चंद घंटों में मिलेगा बिजली कनेक्शन*

*पेयजल योजनाएं, आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में कनेक्शन देने में देरी की तो होगी कार्रवाई।*

भोपाल। पेयजल योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को बिजली कनेक्शन देने में देरी करने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह बात मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वार्षिक ‘मंथन‘ कार्यक्रम में गुरुवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कही। उन्हें प्रदेशभर से ऐसी शिकायतें मिली थीं।

दुबे ने कहा कि आनलाइन आवेदन करने पर नया कनेक्शन चंद घंटों में दिया जाएगा। इसके लिए आनलाइन प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने ट्रांसफार्मर फेल होने को लेकर मैदानी अधिकारियों को सचेत किया कि ट्रांसफार्मर विफलता की दर पांच प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। जिन स्थानों पर एक से अधिक बार ट्रांसफार्मर फेल हुए हैं, उन स्थानों को चिह्नित करें और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाएं।

पावर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेंटर गोविंदपुरा में आयोजित कार्यक्रम में दुबे ने साफ कहा कि पेयजल योजनाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों को लेकर कोई लापरवाही न हो। ऐसे मामलों में बिजली कनेक्शन तुरंत दिए जाएं। लाइनमैनों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराएं।

लाइनमैनों के साथ घटित होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं की जांच की जाएगी एवं लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खराब एवं जले मीटर हर हालत में अभियान चलाकर बदले जाएं। शहरी क्षेत्रों में एक भी खराब एवं जला मीटर नहीं होना चाहिए। उन्होंने निम्नदाब के उद्योग और 10 किलोवाट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं के एएमआर मीटर को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। बड़े कस्बों में जले एवं खराब मीटरों वाले परिसरों को चिह्नित कर नए मीटर लगाने को कहा।

*मैदानी अधिकारी राजस्व वसूली पर ध्यान दें*
प्रमुख सचिव ने कहा कि मैदानी अधिकारी राजस्व वसूली पर ध्यान दें, बकाया राशि नहीं बढ़नी चाहिए। मानसून आने वाला है। उससे पहले उपकेंद्रों, 33 केवी लाइनों, 11 केवी लाइनों, एलटी लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों का प्रभावी ढंग से रखरखाव करें। औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति की निगरानी उच्च अधिकारी करें, ताकि राजस्व का नुकसान न हो।

*उपभोक्ता सेवा के मामले में कंपनी छठे स्थान पर*
विद्युत आपूर्ति और उपभोक्ता

क्या डॉ. व्ही. एन. सत्यनामी मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए हो सकते हैं बड़े चेहरे?                  डॉ. व्ही. एन. सत्यना...
13/03/2023

क्या डॉ. व्ही. एन. सत्यनामी मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए हो सकते हैं बड़े चेहरे?
डॉ. व्ही. एन. सत्यनामी
पूर्व अध्यक्ष - राज्य सहकारी अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम ने ली कांग्रेस पुनः नई सदस्यता।

Vaidyanath Satyanami
Digvijaya Singh
Kamal Nath
Rahul Gandhi
AR Singh
Ajay Singh

आठ दिन से हड़ताल पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, खून से लिखा पोस्टकार्डरीवा - 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बंद कर रहे हैं काम।तेर...
21/01/2023

आठ दिन से हड़ताल पर मेडिकल लैब टेक्नीशियन, खून से लिखा पोस्टकार्ड

रीवा - 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बंद कर रहे हैं काम।

तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल लैब टेक्नीशियन आठ दिन से हड़ताल पर डटे हैं। जिला चिकित्सालय रीवा में एकत्रित होकर अपनी मांगों को बुलंद करते हुए शुक्रवार को खून से पोस्टकार्ड लिखे गए। खून से लिखे ये पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पोस्ट किए गए हैं।

अस्पतालों में जांच कार्य प्रभावित

मेडिकल लैब टेक्नीशियन की हड़ताल से अस्पतालों में जांच कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर किसी तरह काम चलाया जा रहा है। लेकिन इनकी हड़ताल में जांच की गुणवत्ता और संख्या निश्चित रूप से प्रभावित है। अस्पतालों में होने वाली विभिन्न जांचों के साथ ही टीबी, मलेरिया और एड्स ड की जांच का कार्य भी प्रभावित है।

मप्र मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सीताराम मिश्रा और जिला सचिव दिनेश साकेत ने बताया कि शासन उनके कार्यों का आंकलन नहीं कर रही है। एक साल पहले मांगों का ज्ञापन सरकार को वे दिया गया था। लेकिन अब तक मांगों पर विचार नहीं किया गया। मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ी है।जिसमे ये हड़ताल मेडिकल लैब टेक्निशियन की हड़ताल प्रदेश व्यापी है। इनकी मांगे कुछ इस प्रकार है।:-

13 सूत्रीय मांगें –

1. पदनाम परिवर्तन मेडिकल लैब ऑफीसर/मेडिकल लैब टेक्नीकल ऑफीसर

2. ग्रेड पे 2800 से 4200 करना
प्रमोशन चैनल

3. संविदा लैब टेक्नीशियनों का नियमितिकरण

4. टेक्नीशियन असिस्टेंट/लैब असिस्टेंट का ग्रेड पे 2800

5. लैब अटेंडेंट का ग्रेड पे 2400

6. 70, 80, 90 प्रतिशत वेतन को 100 प्रतिशत वेतन 2 वर्ष की परीक्षा नियम पूर्व की तरह किया जाए

8 . नियमित पदों की संख्या बढ़ाना एवं पूर्व रिक्त पदों की शीघ्र आवश्यकता

9. लैब टेक्नीशियनों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जाएं

10. रिस्क अलाउंस एवं अतिरिक्त कार्य भत्ता

11. नॉन प्रेक्टिस अलाउंस, प्राइवेट प्रेक्टिस एवं बेसिक जांचों के साथ लैब चलाने की अनुमति

12. लैब में कार्य समय और लक्ष्य की पुन: समीक्षा पर नई गाइडलाइन निर्धारित हो

13. प्रदेश में लैब टेक्नीशियनों की भर्ती आउटसोर्स या अस्थायी रूप से नहीं करते हुए नियमित पदों पर भर्ती की जाए

मेडिकल कॉलेज शहडोल के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क मध्य प्रदेश द्वारा प्रेस विज्ञप्ति। Rewa ...
12/12/2022

मेडिकल कॉलेज शहडोल के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क मध्य प्रदेश द्वारा प्रेस विज्ञप्ति। Rewa Times Now

Rewa News: रीवा में धान उपार्जन की समीक्षा सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की विशेष निगरानी करें प्रमुख सचिव खाद्य
26/11/2022

Rewa News: रीवा में धान उपार्जन की समीक्षा सीमावर्ती खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की विशेष निगरानी करें प्रमुख सचिव खाद्य

रीवा। शहर के कलेक्ट्रेट स्थित मोहन सभागार में रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक .....

Rewa News: रीवा से जबलपुर तरफ आ रही यात्री बस पलटी 8 से 9 यात्री हुए घायल, रोहाणी ट्रेवल्स की है बस ,रामपुर के पास हुआ ह...
26/11/2022

Rewa News: रीवा से जबलपुर तरफ आ रही यात्री बस पलटी 8 से 9 यात्री हुए घायल, रोहाणी ट्रेवल्स की है बस ,रामपुर के पास हुआ हादसा

जबलपुर में देर रात जहां तेज रफ्तार एक बस ने तीन बाइकसवारों को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया तो वही शुक्रवार की शाम को .....

Rewa News:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मैदानी को नोटिस जारी
28/10/2022

Rewa News:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मैदानी को नोटिस जारी

रीवा-: श्री स्वप्निल वानखडे आई.ए.एस. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रा....

तूफान एक्सप्रेस न्यूज .com और Rewa Times Now की तरफ से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
24/10/2022

तूफान एक्सप्रेस न्यूज .com और Rewa Times Now की तरफ से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rewa Times Now News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rewa Times Now News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share