16/11/2025
*जय आदिवासी युवा संगठन एवं भीम आर्मी द्वारा मनाई गई बिरसा मुंडा जयंती*
#राइजिंग_सतना✍️ #रामदत्त_दाहिया_की_रिपोर्ट
रामपुर बाघेलन- बेला में जय आदिवासी युवा संगठन एवं भीम आर्मी द्वारा बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर डी.जे. के साथ रैली निकाली गई रैली का प्रारंभ बेला से किया गया जो बेला , बैजनाथ, जेपी, मध्येपुर होते हुए सिजवार पहुंची रैली का समापन बैजनाथ नई बस्ती में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़हरी सरपंच कमलेश कोल रहे विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी रीवा सचिव प्रदीप साकेत रहे जय आदिवासी युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद कोल उपाध्यक्ष राजभान कोल सचिव बीरेंद्र कोल , किशन प्रजापति, शिवेंद्र साकेत, इंद्रजीत साकेत, पिंटू साकेत , टाइगर साकेत, बृंदावन कोल, प्रदुम्न साकेत, शिवम साकेत , काजल कोल, सपना रावत, रंगीता कोल, मानवी कोल, आंशिक कोल,शालू कोल, विशाखा कोल, पुष्पांजलि कोल,खुशी कोल, लक्ष्मी कोल, अंजलि कोल,नंदलाल कोल, कैलाश कोल, मुन्ना कोल, जितेंद्र कोल , महेश कोल सहित सैकड़ों कि संख्या में लोग शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद कोल ने किए
#बिरसा_मुंडा_जयंती
अपना रीवा माध्य प्रदेश