30/11/2023
                                            2024 में लड़ूँगी चुनाव-   
 #भोपाल- पूर्व सीएम उमा भारती का बयान 
भारत पर मेरी निष्ठा, पार्टी पर निष्ठा और पीएम मोदी को अपना नेता मानती हूं ये अटल सत्य है: उमा
अमित शाह की मैं प्रशंसक हूं: उमा
राम मंदिर के फैसले के दौरान शांतिपूर्ण माहौल का जितना श्रेय यूपी के सीएम को जाता है उतना ही अमित शाह जी का भी है
राजमाता मुझे काफी छोटी उम्र में राजनीति में लाई
1984 में अम्मा के ही कहने पर चुनाव लडा
मुझे बनाने और मिटना में किसी का रोल नहीं रहता केवल मुद्दों और जनता ने मुझे बनाया और बिगाड़ा: उमा
व्यक्ति और परिस्थितियों ने मुझे नेता बनाया: उमा
चुनाव के पहले जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाकात हुई थी तब मैंने संगठन में जिम्मेदारी दी जाए और लोक सभा लड़ने की भी मंशा रखी थी: उमा
मैं हमेशा से खनन की खिलाफत कृति रही हूं और अब खनन मेरा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा: उमा