VindhyaToday

VindhyaToday Vindhya Today endeavours to provide authentic news and develop insight among citizen of vindhya reg

2024 में लड़ूँगी चुनाव-    #भोपाल- पूर्व सीएम उमा भारती का बयान भारत पर मेरी निष्ठा, पार्टी पर निष्ठा और पीएम मोदी को अप...
30/11/2023

2024 में लड़ूँगी चुनाव-

#भोपाल- पूर्व सीएम उमा भारती का बयान

भारत पर मेरी निष्ठा, पार्टी पर निष्ठा और पीएम मोदी को अपना नेता मानती हूं ये अटल सत्य है: उमा

अमित शाह की मैं प्रशंसक हूं: उमा

राम मंदिर के फैसले के दौरान शांतिपूर्ण माहौल का जितना श्रेय यूपी के सीएम को जाता है उतना ही अमित शाह जी का भी है

राजमाता मुझे काफी छोटी उम्र में राजनीति में लाई

1984 में अम्मा के ही कहने पर चुनाव लडा

मुझे बनाने और मिटना में किसी का रोल नहीं रहता केवल मुद्दों और जनता ने मुझे बनाया और बिगाड़ा: उमा

व्यक्ति और परिस्थितियों ने मुझे नेता बनाया: उमा

चुनाव के पहले जेपी नड्डा और बीएल संतोष से मुलाकात हुई थी तब मैंने संगठन में जिम्मेदारी दी जाए और लोक सभा लड़ने की भी मंशा रखी थी: उमा

मैं हमेशा से खनन की खिलाफत कृति रही हूं और अब खनन मेरा सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा: उमा

30/11/2023

#भोपाल: कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक खत्म

जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिखे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

मिश्रा ने कहा इस टर्म कि आंतिम बैठक हो गई

पौने चार साल में जो ऐतिहासिक काम किया मुख्यमंत्री तो हमारे ऐतिहासिक है ही

इतने लंबे समय तक मध्य प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा

जो ऐतिहासिक काम किया कोरोना का काल था जब हम सरकार में आए थे और जो मजदूरों की सेवा की मुख्यमंत्री जी ने स्वयं ने बैठक में बताया

कोरोना काल पर चर्चा होने की कही बात

बीजेपी सरकार की गरीब कल्याण योजना और लाडली बहन योजना का किया जिक्र

कहा जो नवाचार मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुए वह पूरे देश ने स्वीकार की

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों का और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

• दूसरी महिला मुख्य सचिव बनाए जाने को लेकर बोला

यह बहुत अच्छी बात है स्वागत है उनका

• एक्जिट पोल पर बोले

यह बहुत अच्छी बात है मैं आपको बता रहा हूं मेरा एग्जिट पोल सुन लीजिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी

सवा सौ से डेढ़ सौ के बीच में हम सीट ला ही रहे है

 #भोपाल वीरा राणा को मिला सीएस का प्रभार
30/11/2023

#भोपाल

वीरा राणा को मिला सीएस का प्रभार

29/11/2023

#पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना 5 साल बढ़ी, 81 करोड़ लोगों को होगा लाभ

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी

ताजा आंकड़ों के अनुसार 13.50 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। सरकार ने इस योजना को पांच साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 से पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे 81 करोड़ लोगों को फायदा होगा।

अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार की योजनाओं का फायदा आम लोगों तक पहुंच रहा है। यही कारण है कि ताजा आंकड़ों के अनुसार 13.50 करोड़ लोग गरीब रेखा से बाहर आए हैं।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, 'पिछले पांच वर्षों में लगभग 13.50 करोड़ भारतीय गरीबी स्तर से ऊपर उठे हैं। यह मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह, COVID-19 महामारी के दौरान प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई थी। यह निर्णय लिया गया कि इस योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ाया जाएगा

29/11/2023

से आज अपर मुख्य सचिव वीरा राणा ने की मुलाकात।जल्द जारी हो सकते हैं नए मुख्य सचिव के आदेश

प्रधानमंत्री   ने 17 दिन के बचाव अभियान के बाद सिलक्यारा टनल से बचाए गए श्रमिकों से किया संवाद।उनका कुशलक्षेम जानते हुए ...
29/11/2023

प्रधानमंत्री ने 17 दिन के बचाव अभियान के बाद सिलक्यारा टनल से बचाए गए श्रमिकों से किया संवाद।

उनका कुशलक्षेम जानते हुए बढ़ाया हौसला।

29/11/2023

#भोपाल

#मतगणना के परिणाम आने से पहले ने 30 नवंबर के दिन कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

सीएम ने यह बैठक चीफ सेक्रेटरी इकबाल सिंह बैस की विदाई के लिए चलते रखी है..

28/11/2023

#भोपाल– आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को लेकर मंत्रालय में हुई डीपीसी।

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा,अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान और डीजीपी सुधीर सक्सेना की मौजूदगी में हुई डीपीसी।

आज मंगलवार को मंत्रालय में हुई आईपीएस अफसरों को पदोन्नति करने के लिए सभी बैचों के अफसरों की हुई डीपीसी।

स्पेशल डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी बनाएं जाने के लिए हुई डीपीसी।

90 और 91 बैच के अफसर बनेंगे स्पेशल डीजी और 99 बैच के अफसर बनेंगे एडीजी।

1999 बैच के अफसरों को एडीजी बनाया जाएगा, वही 2006 बैच के अफसरों को आईजी।

2009 बैच और 2010 बैच के अफसर बनेंगे डीआईजी।

वही 2011 बैच के अफसरों को दिया जाएगा सिलेक्शन ग्रेड।

एडीजी के लिए इनके नामों पर चल रहा विचार
1999 बैच के आईपीएस अफसर दीपिका सूरी, राकेश गुप्ता, निरंजन बी वायगणकर, लेकिन आईपीएस अफसर निरंजन बी वायगणकर अभी तक चल रही जांच के कारण डीआईजी पद पर भी पदोन्नत नही हो पाए है।

स्पेशल डीजी के लिए इनके नामों पर चर्चा
1990 बैच के आईपीएस अफसर अनुराधा शंकर सिंह विजय कटारिया बीडी शर्मा 1991 बैच के अफसर प्रज्ञारिचा श्रीवास्तव, वरुण कपूर, उपेंद्र जैन और अलोक रंजन को बनाया जा सकता है स्पेशल डीजी।

आईजी के लिए 2006 बैच के इन अफसरों के नामों पर चर्चा
अरविंद सक्सेना, मिथलेश शुक्ला,अनुराग शर्मा, आरआरएस परिहार,अनिल कुशवाह, रुचिवर्दन मिश्रा,चंद्रशेकर सोलंकी, एन चित्रा,राजेश हींगणकर,अशुमान सिंह ,मनीष कपूरिया के नामों पर विचार किया जा रहा है।

डीआईजी के लिए
आईपीएस अफसर सिद्धार्थ बहुगुणा, निमिष अग्रवाल,मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, अतुल सिंह, सतेन्द्र शुक्ला,तुषारकांत विद्यार्थी,अमित सांघी,साकेत पांडे, वीरेंद्र सिंह, प्रशांत खरे, आबिद खान,आशुतोष प्रताप सिंह का नाम।

14/11/2023

मैं रीवा हूं, मैने रीवा को बदलते देखा है। अब मुझे रुकना नही है। मुझे तो रीवा को महानगर बनते देखना है। ें_रीवा ...

25/08/2023

ब्रेकिंग:
#मध्यप्रदेश में कल होगा कैबिनेट विस्तार, सुबह 9 बजे शपथ लेंगे नए मंत्री. राजभवन को सूचना भेजी.

 #भोपाल आयुक्त को 5 करोड़,  महापौर को 10 करोड़, एमआईसी को 20 करोड़ तथा परिषद को 20 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने का अधिका...
24/08/2023

#भोपाल

आयुक्त को 5 करोड़, महापौर को 10 करोड़, एमआईसी को 20 करोड़ तथा परिषद को 20 करोड़ से अधिक राशि खर्च करने का अधिकार मध्य प्रदेश शासन ने दिया

23/08/2023

MP ने नक्सली दंपती को किया गिरफ्तार

आज रात अशोक रेड्डी नक्सली भोपाल ATS में

ATS ने 83 लाख का इनामी नक्सली किया गिरफ्तार

नक्सली जबलपुर के निजी अस्पताल में करवा रहे थे इलाज

ATS की टीम ने अस्पताल में मारा छापा

ATS ने नक्सली अशोक रेड्डी को किया गिरफ्तार

चार राज्यों में 60 से ज्यादा केस दर्ज

MP में मजबूत कर रहे थे नक्सल माड्यूल

तेलंगाना, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र मध्यप्रदेश में इनाम घोषित

प्रतिबंधित माओवादी संगठन CPI के सक्रिय सदस्य

Address

Sirmaur Chowraha
Rewa
486001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VindhyaToday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to VindhyaToday:

Share