26/03/2025
अनिक प्लैनेट नवंबर 2016
कॉमिक्स नाम सुनते ही कई सारी खट्टी मीठी यादें दिमाग में कौंध जाती हैं। और आखिर हो भी क्यों ना ? हमारा बालपन जो इसके साथ बीता है।
चित्रों के साथ कहानी का मजा दोगुना हो जाता है। कॉमिक्स के कितने ही पात्र हमारी कल्पना जगत में एकदम सजीव हो जाते थे फिर चाहे वो नागराज की तरह आगे के बाल मोड़ के खुश होना हो, ध्रुव की तरह अपने पैन्ट शर्ट के ऊपर अपनी अंडरवियर और बनियान पहनना, सुपरमैन की तरह चद्दर का केप पहनना, या फिर कोई सवाल जल्दी हल करके ये बोलना कि चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है।
आज के समय में जब और भी साधन मौजूद हैं मनोरंजन के तो कॉमिक्स के प्रति आज बच्चों का रुझान कम हुआ है। हमारा म मैगजीन निकालने के पीछे एक कारण ये भी है की आज पाठक वर्ग ऑनलाइन ज्यादा एक्टिव रहता है। इस माध्यम से हम ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं और उनकी प्रतिक्रिया भी जान सकते हैं। इससे हमें भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
अनिक में आपको अपने जैसे प्रशंसको के द्वारा लिखी गयी कहानियाँ और कवितायें पढ़ने को मिलेंगी। ये एक मंच है जहाँ से आप अपने अंदर की प्रतिभा लोगों को दिखा सकते हैं।
समय के साथ हममे से बहुत लोगों ने कॉमिक्स पढ़ना छोड़ दिया लेकिन बहुत से लोगों ने कॉमिक्स पढ़ना जारी रखा।
हमारी मैगजीन दोनों ही तरह के पाठकों के लिए है। अगर आप कॉमिक्स पढ़ना छोड़ चुके हैं तो हमारी मैगजीन के माध्यम से आप अब तक के सारे अपडेट से वाकिफ हो सकते हैं। हमारी वेबसाइट और व्हाट्सएप्प ग्रुप से भी जुड़कर आप अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं और अपनी जिज्ञासा शान्त कर सकते हैं। और यदि आपने कॉमिक्स पढ़ना छोड़ा नहीं है अब तक, तो ये मैगजीन आप के लिए ही है।
आज के दौर में जब भारतीय कॉमिक्स इंडस्ट्री अपने अस्तित्व और पहचान के लिए जूझ रही है, अनिक एक प्रयास है इस इंडस्ट्री के प्रति हमारे प्यार का, हम सब कॉमिक्स प्रेमियों की तरफ से।
Issue : 01Format : PDFPages : 60Language : Hindi