06/11/2025
— “कहाँ है ब्राह्मणवाद?”
आज हर नेता, हर आंदोलनकारी और हर ठेकेदार देश को जातिवाद के चश्मे से देखने की कोशिश कर रहा है।
लेकिन जब भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (ST), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (OBC), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (OBC), कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (SC) और मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई (SC) हों — तो फिर “मनुवाद” का नारा किसका एजेंडा है?
Behen-ji (youtube channel) बताते हैं कि यह लड़ाई जाति की नहीं, नैरेटिव की है —
जहाँ कुछ लोग खुद की नाकामियों को छिपाने के लिए समाज को बांटते हैं।
राहुल गांधी के सेना पर दिए बयान से लेकर खड़गे जी की “दलित पूँजीपति राजनीति” तक —
इस वीडियो में हर चीज़ का कड़वा सच रखा गया है।
अगर आप भी झूठे नैरेटिव से तंग आ चुके हैं,
अगर आप भी सत्ता की दुकानदारी में जाति का इस्तेमाल देखकर थक चुके हैं —
तो यह वीडियो आपके दिमाग को हिला देगा।
👉 इस वीडियो में आपको मिलेगा:
✅ ब्राह्मणवाद बनाम वास्तविकता
✅ जाति राजनीति का खेल
✅ कांग्रेस और लेफ्ट का नैरेटिव मशीन
✅ राहुल गांधी का सेना पर विवादित बयान
✅ मल्लिकार्जुन खड़गे की “गरीबी की राजनीति”
✅ bahan-Ji का कड़क व्यंग्य + तीखा सच
🔥 वीडियो को पूरा देखें, शेयर करें और कमेंट में अपनी राय ज़रूर दें।
क्या भारत वाकई जातिवादी है,
या फिर जाति को राजनीति का ईंधन बनाकर “वोटों की बत्तीसी” चमकाई जाती है?
“कहाँ है ब्राह्मणवाद?”आज हर नेता, हर आंदोलनकारी और हर ठेकेदार देश को जातिवाद के चश्मे से देखने की कोशिश कर रहा है।ल....