Drishti yadav

19/02/2025
एक सवाल का जवाब दो
02/02/2025

एक सवाल का जवाब दो

08/01/2025

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Santosh Munot, Bashunayak BashuDrop a comm...
28/12/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Santosh Munot, Bashunayak Bashu

Drop a comment to welcome them to our community, fans

07/12/2024

अपने बच्चों को पासवर्ड जरूर दें🙏🙏

बैंक के द्वारा खींचा हुआ Fortuner, स्कर्पियो सबसे सस्ता🔥
04/12/2024

बैंक के द्वारा खींचा हुआ Fortuner, स्कर्पियो सबसे सस्ता🔥

04/12/2024

एक राजा की बेटी की शादी होनी थी। बेटी की ये शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा उसको राजकुमारी अपना पति चुनेगी ! गिनती ऐसी हो जिसमें सारा संसार समा जाये। जो नहीं सुना सकेगा, उसको 20 कोड़े खाने पड़ेंगे। ये शर्त केवल राजाओं के लिए ही है।

अब एक तरफ राजकुमारी का वरण और दूसरी तरफ कोड़े ! एक-एक करके राजा महाराजा आए। राजा ने दावत भी रखी। मिठाई और सब पकवान तैयार कराए गए। पहले सब दावत का मजा ले रहे होते हैं। फिर सभा में राजकुमारी का स्वयंवर शुरू होता है।

एक से बढ़ कर एक राजा महाराजा आते हैं। सभी गिनती सुनाते हैं जो उन्होंने पढ़ी हुई थी, लेकिन कोई भी वह गिनती नहीं सुना सका जिससे राजकुमारी संतुष्ट हो सके।

अब जो भी आता कोड़े खा कर चला जाता। कुछ राजा तो आगे ही नहीं आए। उनका कहना था कि गिनती तो गिनती होती है। राजकुमारी पागल हो गई है। ये केवल हम सबको पिटवा कर मजे लूट रही है।

ये सब नजारा देख कर एक हलवाई हंसने लगता है। वह कहता है, डूब मरो राजाओं, आप सबको 20 तक गिनती नहीं आती !

ये सुनकर सब राजा उसको दण्ड देने के लिए बोलते हैं। राजा उनसे पूछता है कि क्या तुम गिनती जानते हो, यदि जानते हो तो सुनाओ।

हलवाई कहता है, हे राजन यदि मैंने गिनती सुनाई तो क्या राजकुमारी मुझसे शादी करेगी ? क्योंकि मैं आपके बराबर नहीं हूं और ये स्वयंवर भी केवल राजाओं के लिए है, तो गिनती सुनाने से मुझे क्या फायदा ?

पास खड़ी राजकुमारी बोलती है, ठीक है यदि तुम गिनती सुना सके तो मैं तुमसे शादी करूंगी ! और यदि नहीं सुना सके तो तुम्हें मृत्युदंड दिया जायेगा।

सब देख रहे थे कि आज तो हलवाई की मौत तय है। हलवाई को गिनती बोलने के लिए कहा जाता है।

राजा की आज्ञा लेकर हलवाई गिनती शुरू करता है।

(1)एक भगवान,

(2)दो पक्ष,

(3)तीन लोक,

(4)चार युग,

(5)पांच पांडव,

(6)छह शास्त्र,

(7)सात वार,

(8)आठ खंड,

(9)नौ ग्रह,

(10)दस दिशा,

(11)ग्यारह रुद्र,

(12)बारह महीने,

(13)तेरह रत्न,

(14)चौदह विद्या,

(15)पन्द्रह तिथि,

(16)सोलह श्राद्ध,

(17)सत्रह वनस्पति,

(18)अठारह पुराण,

(19)उन्नीसवीं तुम और

(20)बीसवां मैं...

सब हक्के-बक्के रह जाते हैं। राजकुमारी हलवाई से शादी कर लेती है ! इस गिनती में संसार के सारी वस्तु मौजूद हैं। यहां शिक्षा से बड़ा तजुर्बा है।

एक दाने के बदले हजारों दाने वापिस करती हैं!सच में खेती से बड़ा कोई बैंक नहीं देखा!!
04/12/2024

एक दाने के बदले हजारों दाने वापिस करती हैं!
सच में खेती से बड़ा कोई बैंक नहीं देखा!!

इन चारों में से कौन सबसे ज्यादा दुखी हैं।
04/12/2024

इन चारों में से कौन सबसे ज्यादा दुखी हैं।



 #नोएडा      में यह घर है जिसके मालिक विदेश में रहते हैं इस घर को देखभाल करने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है वह अपनी फैमि...
04/12/2024

#नोएडा में यह घर है जिसके मालिक विदेश में रहते हैं इस घर को देखभाल करने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है वह अपनी फैमिली के साथ भी रह सकता है।
20 हजार रुपए हर महीने तनख़ा भी मिलेगी।
जो भी व्यक्ति नोकरी करने के इच्छुक हो संपर्क कर सकते हैं।
आधार कार्ड j&k and बंगाल ka na ho बस शांति प्रिय लोग दूर रहे

03/12/2024

होटल का बिल किसने पे किया

 #वेटर और  #बराती शादी में हम जब बराती बनकर जाते हैं तो ऐसा महसूस कर लेते हैं कि जैसे नया चुना हुआ  #विधायक ही हो।हमे घर...
03/12/2024

#वेटर और #बराती

शादी में हम जब बराती बनकर जाते हैं तो ऐसा महसूस कर लेते हैं कि जैसे नया चुना हुआ #विधायक ही हो।

हमे घर में चाहे 5 बार आवाज मारने पर भी पानी या रोटी न मिले पर बरात में #वेटर पर ऐसे रोब मारेंगे जैसे हमेशा वेटर से ही मंगवाकर रोटी खाते हो।

ये भी #इंसान हैं और वो भी एक #मजबूर
शौक़ नहीं है इनका पेट और परिवार के लिए हमारी बकवास सुनते हैं ये।

कहने का अर्थ यही है कि जब भी हम बरात या किसी भी प्रोग्राम में जाए तो वेटर को इज्जत के साथ बुलाए ताकि उन्हें भी अच्छा लगे।

मजबुरी पता नहीं क्या क्या करवा दें।

#प्यार बांटो #प्यार पाओ

😍इस मोहब्बत के आगेशाहजंहा की मोहब्बतकुछ नही है 😍😛😛😂😂
03/12/2024

😍इस मोहब्बत के आगे
शाहजंहा की मोहब्बत
कुछ नही है 😍😛😛😂😂

पहले गांव में बाबा का कमरा दालान कहलाता था । जहां पे बाहर से आने वाले मेहमान भी वही बैठते थे और गांव के लोग भी  बातचीत औ...
03/12/2024

पहले गांव में बाबा का कमरा दालान कहलाता था । जहां पे बाहर से आने वाले मेहमान भी वही बैठते थे और गांव के लोग भी बातचीत और तास खेलने आया करते थे । उन दिनो घर मिट्टी के थे पर घर में एक दूसरे के प्रति प्यार बहोत था । अब तो जमाना ही बदल गया गया हैं। सचमुच ये दृश्य और ये यादें दिल को छू जाती हैं। 😊❤️

: मां का अपने बच्चों के लिए प्यार अनमोल है। खासकर बेटी संग का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है। मां बेटी में अपने बचपन को जीत...
22/11/2024

: मां का अपने बच्चों के लिए प्यार अनमोल है। खासकर बेटी संग का रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है। मां बेटी में अपने बचपन को जीती है। अपने सपने बेटी के जरिए पूरा करने की चाह रखती हैं। उम्र बढ़ने के साथ मां और बेटी का रिश्ता सहेलियों जैसा हो जाता है। मां अपनी को हर खुशी देना चाहती हैं, तो वहीं बेटी भी मां से अपने दिल की हर बात शेयर करती हैं। एक बेटी के लिए मां परिवार का वह सदस्य है, जो उनके दिल की बात को सुनती हैं और सबसे पहले समझती हैं।

हालांकि कई बार मां और बेटी के रिश्ते में दरार आने लगती है। मां और बेटी के बीच दूरी आने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर समस्याओं को समय रहते सुलझाया नहीं जाता है, तो उनके बीच की अनबन बढ़ने लगती हैं। मां और बेटी के बीच की दूरियों को कम करने के लिए यह जान लें कि उनके रिश्ते में दरार आने की वजह क्या है।बेटी की चिंता और फिक्र के कारण मां अक्सर ही बेटी पर रोक टोक लगाने लगती हैं। उन्हें बताती हैं कि क्या काम करना है और क्या नहीं। हालांकि जब बेटी बड़ी होने लगती है तो मां की रोक टोक उसे अच्छी नहीं लगती और दोनों के बीच दरार आ सकती है।
बच्चा जब गलती करता है तो मां उसे डांटने लगती हैं। लेकिन डांटने से बच्चे में सुधार नहीं आती, बल्कि बात बिगड़ने लगती है। बेटी अगर कोई गलती करे तो उसे समझाएं, ताकि वह आपकी बात को समझ सके और विद्रोह करने के बजाय उस गलती को दोबारा करने से बचे।

इसके लिए एक लाइक तो बनता है। लोकेशन बताइए।
19/11/2024

इसके लिए एक लाइक तो बनता है। लोकेशन बताइए।

Address

Rewari
123108

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Drishti yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category