ITI PASS OUT

ITI PASS OUT जियो और जीने दो यार! 🖤

शुभ मंगलवार
04/11/2025

शुभ मंगलवार

सब जन्म मुझी से पाते हैं, फिर लौट मुझी में आते हैं।
01/11/2025

सब जन्म मुझी से पाते हैं,
फिर लौट मुझी में आते हैं।

🌸 जय श्री श्याम! 🌸✨ खाटू श्याम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ! ✨आज खाटू नगरी में भक्ति का सागर उमड़ा है,क्योंकि आज है क...
01/11/2025

🌸 जय श्री श्याम! 🌸
✨ खाटू श्याम जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ! ✨

आज खाटू नगरी में भक्ति का सागर उमड़ा है,
क्योंकि आज है कलियुग के कल्याणकर्ता श्री खाटू श्याम जी का पावन जन्मोत्सव! 🙏

जो शरण आए, उनके दुख हर लें —
ऐसे दयालु श्याम बाबा को कोटि-कोटि नमन 💫

🎉🎊
26/10/2025

🎉🎊

🙏
26/10/2025

🙏

26/10/2025

🙏शिव-शंभो 🕉🌺बम बम भोले 🙏 🔔....................................🔔
🙏प्रातः स्नेह वंदन🌞वंदेभारत⛳ ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*🎄आपका दिन मंगलमय रहे 🎄*
🕉🌿🌿🌿🌿🕉🌿🌿🌿🌿🕉

20/06/2025

When rao sahab said :
अब नहीं कोई बात ख़तरे की,
अब सभी को सभी से ख़तरा है .. 💯

Pl z follow me guyz🙏🤩
20/06/2025

Pl z follow me guyz🙏🤩

Some people look for beautiful place...others make a place Beautiful.GM♥️💫
18/06/2025

Some people look for beautiful place...
others make a place Beautiful.

GM♥️💫

फूल चढ़े, पान चढ़े और चढ़े मेवा,लड्डुवन का भोग लगे, मन हरषे सेवा।एकदंत दयावंत, मोरया रे मोरया,विघ्न विनाशन मंगलकारी, तू ...
18/06/2025

फूल चढ़े, पान चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डुवन का भोग लगे, मन हरषे सेवा।
एकदंत दयावंत, मोरया रे मोरया,
विघ्न विनाशन मंगलकारी, तू ही मेरा देव वरेया।

लाल रंग का सिंदूर रचाया,
माथे पर चंदन है सुहाया।
कानों में कुंडल, गले मोतियों की माला,
सवारी मूषक, रूप निराला।

गजमुख रूप मन को भाए,
जो भी ध्यावे, संकट टल जाए।
शिव का पूत, पार्वती नंदन,
तेरे नाम से हो मंगल आरंभन।

जहाँ बसे तू, वहाँ नहीं शोक,
लगे लड्डू का तुझको भोग।
श्रद्धा से जो तेरा नाम पुकारे,
दुख-दरिद्र उसके सब किनारे।

जय गणराज, मंगलकारी,
तू सिद्धि-विनायक, तू सुखकारी।
तेरे चरणों में शीश नवाएँ,
हे गणनाथ, हमें राह दिखलाएँ।

जीवन में सिर्फ उन लोगों को चुनो ,जो आपकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे हों।सुप्रभात ,आपका दिन मंगलमय हो, जय जय श्री गणेश...
18/06/2025

जीवन में सिर्फ उन लोगों को चुनो ,जो आपकी मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे हों।

सुप्रभात ,आपका दिन मंगलमय हो, जय जय श्री गणेश जी महाराज की।।🙏🚩🚩

Address

Patudhi Road
Rewari ITI Area

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ITI PASS OUT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ITI PASS OUT:

  • Want your business to be the top-listed Media Company in Rewari Iti Area?

Share