12/04/2024
*मेरे सपने में आये राहुल गांधी,करीना कपूर को गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट देने कि सलाह*
रेवाड़ी,12 अप्रैल (पवन कुमार )I मैं देर रात विचार कर रहा था कि आखिर कांग्रेस हरियाणा में अपने उम्मीदवारों कि घोषणा क्यों नहीं कर रही I सोचते-सोचते मुझे नींद आ गई, फिर मेरे सपने में राहुल गांधी आ गये और मुझसे पूंछने लगे कि गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस की टिकट के लिए कोई अच्छा उम्मीदवार बताओ, कांग्रेस को गुरुग्राम लोकसभा सीट से कोई उचित उम्मीदवार नही मिल रहा, जिस कारण भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत कि जीत एक तरफ़ा नज़र आ रही है I कांग्रेस कि तरफ से कई नामो कि चर्चाये तो हुई थी, पर परिणाम शून्य ही रहा, सब ई डी से घबरा रहे है, टिकट के दावेदारों में कप्तान अजय यादव, अभिनेता राज बब्बर,जितेंद्र भारद्वाज,राव दानसिंह के अलावा महिंद्र छाब्बरा का भी नाम आ रहा है I राव इंद्रजीत को गुरुग्राम सीट से हराना इतना आसान नहीं I काफ़ी सोचने के बाद मैंने राहुल गाँधी को करीना कपूर को कांग्रेस कि टिकट देने कि सलाह दी I राव इंद्रजीत अहीरवाल कि राजनीति के भीष्मपितामह है I उन्हें पुरुष तो हरा ही नही सकता,वह अब तक लड़ चुके लोकसभा चुनाव में एक बार ही हारे है, वह भी सुधा यादव से,क्योंकि कारगिल युद्ध में उनके पति डिप्टी कमांडेंट सुखवीर यादव शहीद हुए थे और उन्हें साहनीभूति वोट मिली थी I अगर राव इंद्रजीत को मात देनी है तो सबसे पहले कांग्रेस के उम्मीदवार का महिला होना आवश्यक है, उनकी दोनों धर्म हिन्दू और मुस्लिम में अच्छी पहचान हो और तीसरा वह अपनी पहचान कि मोहताज नही हो,उनको सब जानते हों Iअब ऐसे योग्य उम्मीदवार की तलाश केसे की जाये I राव इंद्रजीत को हराने के लिए कांग्रेस को ऐसे ही किसी महिला को आगे लाना पड़ेगा, जिससे राव इंद्रजीत की ताक़त कमजोर हो जाये I काफ़ी गहन सोचने के बाद अचानक ही एक नाम मेरे दिमाग़ में आया जो राव इंद्रजीत को लोकसभा चुनाव में टक्कर दे सकती हो I पहली तो वो महिला फ़िल्म हस्ती हो, दूसरी हिन्दू के साथ-मुस्लिम भी हो और तीसरी उसको पूरा अहीवाल जानता हो I अगर ऐसी महिला राव इंद्रजीत के सामने आजाये तो उनको तो पसीने आएंगे ही, प्रधानमंत्री को भी पसीने आजायेगें I वह नाम है करीना कपूर यानि करीना खान, जिनमें वह सारी योग्यतायें है, जो चुनाव जितने के लिए काफी है, कांग्रेस कि नज़र अभी करीना कपूर पर नहीं पड़ी, वह हिन्दू और मुस्लिम वोट के अलावा युवाओं को भी प्रभावित कर सकती है I सबसे बड़ी बात यह है कि वह पटोदी कि हैं, जो गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में ही आता है I बाकि यह फैसला कांग्रेस को करना है कि वह टिकट किसको दे, हमारा काम सिर्फ कांग्रेस तक यह सन्देश पहुंचा है कि एक महिला राव इंद्रजीत को टक्कर दे सकती है I महाभारत मैं भी भीष्मपितामह ने अपने अस्त्र-शस्त्र एक महिला के आगे टेक दिए I मैं राहुल गाँधी को सपनों में समझा ही रहा था कि मेरी आँख खुल गई I
पवन कुमार ( संपादक )
एसएसपी टाइम्स रेवाड़ी
Phone No.: 9355176953