08/08/2025
स्वामी उमा भारती पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिला। राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी राखियों में पारंपरिकता और नवाचार का सुंदर मेल देखने को मिला। वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने हाथों पर सुंदर-सुंदर डिज़ाइन बनाकर अपनी कला का परिचय दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा छठी की यशिका, इशिका नीतिका, इंदु कक्षा 5वीं की लावण्या, (हिमांशी, संस्कृति,दीक्षा) कक्षा 12वीं और 10वी कक्षा की प्रीति और अनुष्का ने भी बहन को समर्पित रक्षाबंधन पर मनोहारी नृत्यों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कक्षा नौंवी और दसवीं की खुशी, प्रतिज्ञा, कोमल, सोनाक्षी, वर्तिका ने सुंदर मंच सज्जा की। मंच संचालन कक्षा नौंवी की रेणूका व जिज्ञासा ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री दिवान सिंह जी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, परंपरा और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में श्रीमती निशा जोशी, पूनम शर्मा, कंचन दहिया और मनीषा शर्मा ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई।
उपप्रधानाचार्या महोदया सुश्री कमलेश भारती ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने इस प्रकार की गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
यह आयोजन विद्यालय के लिए एक यादगार अवसर बन गया, जिसमें विद्यार्थियों ने न केवल कला का प्रदर्शन किया बल्कि त्योहारों के महत्व को भी आत्मसात किया। इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।