सावित्री पोखरियाल

सावित्री पोखरियाल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सावित्री पोखरियाल, 29 Sahab Nagar, Khairi Khurd, near Nepali Farm Tiraha, Shyampur, Rishikesh.
(1)

हमारे यहां लेबर रेट व मटेरियल सहित निर्माण कार्य जैसे मकान दुकान गोदाम कमर्शियल नॉन कमर्शियल आदि उचित रेट पर बनाए जाते हैं और घर के नक्शे 2D 3D एलिवेशन ब्लूप्रिंट इंटीरियर लैंडस्कैपिंग का कार्य भी किया जाता है

जनता के बीच से निकलीं, जनता की असली प्रतिनिधि — सावित्री पोखरियालइनका वादा है: हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचाना विकास की र...
27/07/2025

जनता के बीच से निकलीं, जनता की असली प्रतिनिधि — सावित्री पोखरियाल
इनका वादा है: हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचाना विकास की रौशनी।
शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य और स्वरोजगार ही होगा पहला कदम।
तो आइए, इस बार बदलाव का साथ दें। 28 जुलाई को "कैंची" पर वोट देकर सावित्री जी को विजयी बनाएं।

एक सशक्त पंचायत ही हर परिवार के सुरक्षित भविष्य की नींव है।सावित्री पोखरियाल संकल्प ले चुकी हैं कि हर घर तक विकास, सुविध...
27/07/2025

एक सशक्त पंचायत ही हर परिवार के सुरक्षित भविष्य की नींव है।
सावित्री पोखरियाल संकल्प ले चुकी हैं कि हर घर तक विकास, सुविधाएं और सम्मान पहुँचे।
इस बार मतदान करें उस प्रत्याशी को, जो पंचायत को परिवार की तरह संभाले।

28 जुलाई को बैलट पेपर पर क्रम संख्या 6 और चुनाव चिन्ह "कैंची" पर मुहर लगाएँ।
आपका एक वोट, पूरे गाँव का उज्जवल कल।

🌿💚 हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ 💚🌿श्रावण की हरियाली संग,आया तीज का पावन रंग।सजें हाथों में मेंहदी की लाली,झूमें नार...
27/07/2025

🌿💚 हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ 💚🌿
श्रावण की हरियाली संग,
आया तीज का पावन रंग।
सजें हाथों में मेंहदी की लाली,
झूमें नारी, हो हर ओर खुशहाली।

भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद
आपके जीवन को खुशियों से भर दे।
✨🌸 शुभ तीज! 🌸✨

26/07/2025
26 जुलाई - कारगिल विजय दिवस"जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये"आज का दिन उन वीरों को नमन करने का है जिन्होंने मा...
26/07/2025

26 जुलाई - कारगिल विजय दिवस
"जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये"

आज का दिन उन वीरों को नमन करने का है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
उनकी वीरता, शौर्य और बलिदान को शत-शत नमन!

हमें गर्व है हमारे कारगिल के शूरवीरों पर।
चलो आज एक संकल्प लें —
👉 देश सेवा का सम्मान करें
👉 शहीदों को याद रखें
👉 एक सच्चे नागरिक बनें

जय हिन्द! वंदे मातरम्!

साफ नीयत, सच्चा काम — कैंची को देना है आपका नामजनता की सेवा ही हमारा संकल्प है।अब वक्त है सही प्रतिनिधि चुनने का, जो ज़म...
26/07/2025

साफ नीयत, सच्चा काम — कैंची को देना है आपका नाम
जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है।
अब वक्त है सही प्रतिनिधि चुनने का, जो ज़मीनी स्तर पर आपकी आवाज़ बने।
28 जुलाई को कर्म संख्या 6 पर कैंची चिन्ह पर मोहर लगाकर सावित्री पोखरियाल जी को ज़िला पंचायत सदस्य बनाएँ।

आपका एक वोट, विकास की दिशा तय करेगा।

अब समय है वादों से आगे बढ़कर विकास को ज़मीनी हकीकत बनाने का।साहबनगर को चाहिए ऐसा नेतृत्व जो सिर्फ़ बात न करे, बल्कि काम ...
25/07/2025

अब समय है वादों से आगे बढ़कर विकास को ज़मीनी हकीकत बनाने का।
साहबनगर को चाहिए ऐसा नेतृत्व जो सिर्फ़ बात न करे, बल्कि काम करे।

सावित्री पोखरियाल को अपना समर्थन दें और गांव के भविष्य को मजबूत हाथों में सौंपें।

28 जुलाई को अपने मताधिकार का प्रयोग करें —
बैलेट पेपर पर क्रम संख्या 6 के सामने 'कैंची' के चिन्ह पर मोहर लगाएं।

आप सभी का स्नेह, विश्वास और साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।अब समय है इस भरोसे को एक नई दिशा देने का।28 जुलाई को पंचायत क्...
24/07/2025

आप सभी का स्नेह, विश्वास और साथ ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
अब समय है इस भरोसे को एक नई दिशा देने का।

28 जुलाई को पंचायत क्षेत्र साहबनगर से सावित्री पोखरियाल को अपना आशीर्वाद दें।

अपने कीमती वोट से समर्थन दें,
बैलेट पेपर पर क्रम संख्या 6 के सामने 'कैंची' के निशान पर मोहर लगाएं।
आपका एक वोट बदलाव की नींव रखेगा।

06/01/2025
We care your dream💐💐👍👍
17/12/2024

We care your dream💐💐👍👍

We careYour deam
14/11/2024

We care
Your deam

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
03/11/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard!

Jaisingh Negi, Pradeep Rana, Asha Devi Butola, Raj Kumar Singh, Dharam Negi, Bhagwan Panwar, Uttam Singh, Natthi Lal Bhatt, Mukesh Pandey, Aman Pokhriyal, Dinesh Singh Bisht, Vandana Lasiyal, Sajjan Singh Negi, Shree Neelkant Automiles Sunil, Ravi Bafila, Parmod Rana, Surendra Singh

Address

29 Sahab Nagar, Khairi Khurd, Near Nepali Farm Tiraha, Shyampur
Rishikesh
249204

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सावित्री पोखरियाल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सावित्री पोखरियाल:

Share