DIPRO Rohtak

DIPRO Rohtak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DIPRO Rohtak, News & Media Website, .

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक  निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समा...
16/07/2025

हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी समाज के कमजोर व वंचित वर्ग के लोगों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया है। कैबिनेट मंत्री आज सैन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गांव पहरावर में आयोजित सूर्य कवि बाजे भगत जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व वंचित समाज के लोगों की चिंता करके उनके उत्थान में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेरिट के आधार पर नौकरियां देने का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कार्य किया है। परिणाम स्वरूप आज समाज के अनुसूचित जाति, पिछड़ा व कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी संख्या में नौकरियां मिल रही है। रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में अनुसूचित जाति, पिछड़ा व वंचित वर्ग के लोगों के साथ लगातार अन्याय होता था। योग्य उम्मीदवारों को नौकरियों से वंचित कर दिया जाता था। क्योंकि समाज के इस वर्ग के पास न तो पैसे थे और न ही सिफारिश। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं आरक्षित पदों को यह कहकर रिक्त छोड़ दिया जाता था कि इन पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले और बाद में चोर दरवाजे से इन पदों को भर दिया जाता था।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला के गांव घुसकानी स्थित पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान, गणित ...
16/07/2025

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला के गांव घुसकानी स्थित पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण विषयों पर आधारित विद्यालय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
विद्यालय स्तरीय इस प्रदर्शनी में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया और परिवहन एवं संचार, आपदा प्रबंधन, खाद्य, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, गणितीय मॉडलिंग एवं संगणकीय चिंतन, कचरा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन एवं प्राकृतिक खेती जैसे उप-विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए। साथ ही छात्रों ने इन विषयों पर आधारित सेमिनार में भी भाग लिया। इस अवसर पर परिवहन एवं संचार टीम को प्रथम पुरस्कार, गणितीय मॉडलिंग टीम द्वितीय स्थान तथा कचरा प्रबंधन टीम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। छात्रों के नवाचार एवं सृजनात्मकता की उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों ने सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह शेखावत एवं उप-प्राचार्य फिरोज खान ने विद्यार्थियों को उनके प्रोजेक्ट्स पर सुझाव दिए और उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय परिवार द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में नवाचार, चिंतन एवं व्यावहारिक ज्ञान के विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर एटीएल प्रशिक्षक रवि फोगाट, प्रयोगशाला सहायक रविंद्र एवं विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार बूथ स्तर अधिका...
16/07/2025

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार बूथ स्तर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला की महम व कलानौर विधानसभा क्षेत्रों के नवनियुक्त बूथ स्तर अधिकारियों को 17 जुलाई तक दूसरे चरण में बीएलओ ऐप, वोटर हेल्पलाइन इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि अपने कार्य को सुगमता से पूर्ण कर सके।
जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में बूथ स्तर अधिकारियों को 50-50 के बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे पूर्व गढ़ी-सांपला-किलोई एवं रोहतक विधानसभाओं के बूथ स्तर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में नेशनल लेवल ट्रेनिंग दी जा रही है। बूथ स्तर अधिकारियों को इस प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्हें नए मतदाताओं को जोड़ने, फील्ड से आंकड़े एकत्रित कर अपलोड करने व अन्य तकनीकी सावधानियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में प्राचीन काल से ही लोकतंत्र की जड़ें चली आ रही ह...
16/07/2025

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में प्राचीन काल से ही लोकतंत्र की जड़ें चली आ रही है। ऋग्वेद एवं अथर्ववेद में ऐसी संस्थाओं का उल्लेख मिलता है, जो प्रारंभिक काल में सार्वजनिक भागीदारी और समतावादी शासन का संकेत देते है।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में लगाई गई 10 दिवसीय प्रदर्शनी में भारत में प्राचीन काल से चली आ रही लोकतंत्र की जड़ों के साक्ष्यों को प्रदर्शित किया गया है। अथर्ववेद व ऋग्वेद में सभा, समिति और संसद जैसी संस्थाओं का विवरण मिलता है। बौद्ध संघ और जैन ग्रंथों के ऐतिहासिक विवरण निर्णय लेने में लोगों की भूमिका को दर्शाते है, जो मजबूत लोकतांत्रिक लोकाचार को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि 10 दिवसीय प्रदर्शनी में लोकतांत्रिक परंपराओं के मूल में बसे जन केंद्रित दृष्टिकोण और जनभागीदारी को भी दर्शाया गया है। वेदों में जनकल्याण, कानून के शासन और शासन में बहुस्तरीय निर्णय लेने पर जोर दिया गया है। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में इन जन केंद्रित और न्यायपूर्ण सिद्धांतों का वर्णन विस्तार से पढ़ने को मिलता है। सम्राट अशोक ने 265-238 ईसा पूर्व के आसपास जिम्मेदार जन केंद्रित शासन को अपनाया। उन्होंने इन विचारों का पूरे भारत में शिलालेखों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया।

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में ...
15/07/2025

भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे अपने कार्य को कुशलता से संपन्न कर सके। अब तक गढ़ी-सांपला-किलोई व रोहतक विधानसभाओं के बीएलओ को प्रथम चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा दूसरे चरण में 17 जुलाई तक महम व कलानौर विधानसभाओं के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बीएलओ को प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ ऐप व वोटर हेल्पलाइन के हर एक पहलू से जागरूक करवाया जा रहा है ताकि वोट बनाने से संबंधित कार्य को वे आसानी से पूर्ण कर पाए। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी चुनावों की तैयारियों के तहत बूथ लेवल के अधिकारियों (बीएलओ) की देशभर में नेशनल लेवल ट्रेनिंग शुरू की है। इसके तहत जिला में बीएलओ को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी बीएलओज को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को उनके रोजमर्रा के चुनावी कार्यों के साथ-साथ बीएलओ ऐप की ट्रेनिंग भी दी गई। इसमें बताया गया कि किस तरह ऐप से मतदाता सूची को अपडेट करना है।

देश में आपातकाल लगाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनंसपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए 10 द...
15/07/2025

देश में आपातकाल लगाने के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनंसपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए 10 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी का पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका एवं उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
स्थानीय लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा केंद्रों में आयोजित प्रदर्शनी में 25 जून 1975 को आधी रात को लागू किए गए आपातकाल के दौरान की गतिविधियों को प्रदर्शित करने के अलावा सरकार की कल्याणकारी पहलों के अलावा संयुक्त राष्टï्र महासभा के 76वें सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को प्रदर्शित किया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के दौरान युवा कार्यकर्ता के रूप में आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संविधान में कोई विश्वास नहीं है तथा कांग्रेस ने हमेशा जाति-पाति, प्रांतवाद व धर्म की राजनीति की है। गत 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोपा और देश के संविधान की हत्या कर दी थी।
मनीष ग्रोवर ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत का धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ था तथा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने वोट की राजनीति के तहत वक्फ बोर्ड बनाया था। उन्होंने 8 हिन्दू बाहुल्य प्रदेशों को कमजोर करने का कार्य किया। आपातकाल के दौरान नागरिकों व प्रेस की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी रोक लगा दी गई थी। सरकार द्वारा वर्तमान पीढ़ी को आपातकाल के दौरान की गई संविधान की हत्या के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण स्तर पर 10 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा चंडीगढ़ व भारत निर्वाचन आ...
14/07/2025

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा चंडीगढ़ व भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार जिला रोहतक के अन्तर्गत आने वाले चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नामत: 61-गढ़ी सांपला-किलोई व 62-रोहतक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को बीएलओ ऐप व वोटर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अब केवल 60-महम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं उप मण्डल अधिकारी (ना0) महम मुकुन्द तथा 63-कलानौर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को बीएलओ ऐप व वोटर हेल्पलाइन बारे 14 से 17 जुलाई 2025 तक प्रति दिन स्थानीय जिला विकास भवन के भूतल स्थित डीआरडीए सभागार व प्रथम तल पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण सभी बीएलओ द्वारा लिया जाना अनिवार्य है ताकि सभी बीएलओ मोबाइल ऐप के द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र पर स्थित होकर मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, इंद्राज त्रुटि को शुद्ध करने व मृतक मतदाताओं की वोट काटने आदि जैसे कार्य भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार समय पर कर सकें।

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला में जिला रेडक्रॉस समिति एवं अस्पताल ...
14/07/2025

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला में जिला रेडक्रॉस समिति एवं अस्पताल कल्याण समिति द्वारा पौधारोपण अभियान का शुभारंभ स्थानीय कामकाजी महिला आवास एवं अर्पण-श्रवण परिसर से उपायुक्त की धर्मपत्नी एवं अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन बाला ने पौधा लगाकर किया।
श्रीमती सुमन बाला ने इस अवसर पर कहा कि श्रावण मास में सोमवार के दिन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करने का लक्ष्य यही है कि अपने चारों ओर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें। उन्होंने इस अवसर पर कामकाजी महिला आवास अर्पण, श्रवण, टीचर ट्रेनिंग सेंटर में भी पौधारोपण करते हुए कहा कि रेडक्रॉस समिति द्वारा संचालित सभी सेंटरों में पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ-साथ रेडक्रॉस समिति के आजीवन सदस्यों, हॉस्पिटल वेलफेयर सेक्शन के आजीवन सदस्य और जिला के सभी गांव में रेडक्रॉस द्वारा बनाए गए मेंबर के माध्यम से भी पौधारोपण किया जाएगा और एक पेड़ मां के नाम से लगाए जायेंगे।
अस्पताल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि जीवन में एक पौधा जब पेड़ बनता है तो अनेक लोगों को ऑक्सीजन के माध्यम से जीवन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही हमें विद्यार्थियों को पौधारोपण बारे जागरूक करके इस अभियान को सफल बना सकते है ताकि चारों ओर हरियाली और खुशहाली हो।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा का द...
14/07/2025

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा का दो शिफ्टों में आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा को नकल रहित संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाए। सरकार सीईटी के सुचारू आयोजन के लिए पूरी तरह गंभीर है। परीक्षा के लिए जिला में 83 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिनमें से 68 रोहतक शहर, 8 कलानौर व 7 परीक्षा केंद्र महम में स्थापित किए गए है।
नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े हुए थे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 व 27 जुलाई को प्रातः कालीन व सायंकालीन दो शिफ्टों में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। जिला में सीईटी की परीक्षा के लिए 83 परीक्षा केंद्र स्थापित है, जहां पर 21806 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रोहतक में 68 परीक्षा केंद्रों पर 18266 परीक्षार्थी, कलानौर में 8 परीक्षा केंद्रों पर 1840 परीक्षार्थी तथा महम में 7 परीक्षा केंद्रों पर 1700 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध किए जाए।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का तुरंत निपटारा कर...
14/07/2025

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों का तुरंत निपटारा करें। प्रदेश सरकार की नई पहल के तहत हर सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन्ही शिविरों में सभी विभागों से संबंधित शिकायतों का एक छत के नीचे यथासंभव निपटारा किया जा रहा है।
नरेंद्र कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में उपमंडलाधीश आशीष कुमार तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व सीवर से संबंधित शिकायतों के निपटारे के निर्देश दिए। समाधान शिविर में राजस्व, नगर निगम, पुलिस, उद्यान विभाग इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निपटारे के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला पुस्तकालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर लगभग 60 प...
14/07/2025

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला पुस्तकालय में अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर लगभग 60 पुस्तकालय सदस्यों और कर्मचारियों ने भाग लिया। जिला पुस्तकालय रोहतक की स्थापना 14 जुलाई 1971 को हुई थी।
पुस्तकालय के कनिष्ठ पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेंद्र खरब ने बताया कि जिला पुस्तकालय में 60 हजार से अधिक पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में वातानुकूलित रीडिंग रूम, आर.ओ. पेयजल, और एक स्वच्छ तथा शांत अध्ययन वातावरण है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने नशे से बचने के तरीकों और इसके दुष्प्रभावों पर विस्तृत जानकारी दी तथा सभी उपस्थितगण से हर प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। उपस्थितगण ने नशा मुक्त भारत बनाने, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाने के साथ-साथ नशा न करने की प्रतिज्ञा ली।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि शहीद स्क्वार्डन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु सदैव हमारी यादों में रहेंगे। मुख्य...
13/07/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि शहीद स्क्वार्डन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु सदैव हमारी यादों में रहेंगे। मुख्यमंत्री आज देव कॉलोनी स्थित स्क्वार्डन लीडर शहीद लोकेंद्र सिंह सिंधु के घर पहुंचे, उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और उनका ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि लोकेंद्र सिंह सिंधु सेना के जांबाज अधिकारी थे। सेना में रहकर वे लगातार देश की सेवा के अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत लोकेंद्र सिंह सिंधु की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता हरबंस लाल मलिक के घर भी गए। पिछले दिनों बीमारी के चलते हरबंस लाल मलिक का निधन हो गया था। उन्होंने हरबंस लाल मलिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 05:00
Tuesday 09:00 - 05:00
Wednesday 09:00 - 05:00
Thursday 09:00 - 05:00
Friday 09:00 - 05:00

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DIPRO Rohtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DIPRO Rohtak:

Shortcuts

  • Address
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share